छपरा: समाजसेवी संस्थान रोटरी सारण द्वारा दिव्यांग पुत्री की शादी में कपड़ा और आर्थिक मदद कर मानवता का परिचय दिया है.शहर के सुन्दर दास के मठिया रूपगंज निवासी स्व•धुरपाल साह की दिव्यांग पुत्री लक्ष्मीणी की शादी विवाह उत्तर प्रदेश जिला संत कबीर नगर ग्राम मेहदाल निवासी पलकधारी साह के दिव्यांग पुत्र विकास कुमार के साथ हुई.
रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि जब मुझे सुचना मिली दिव्यांग लक्ष्मीणी की विदाई का इन्तजाम नहीं हो पाया है तो तत्काल रोटरी सारण के सदस्यों से सम्पर्क कर इस समस्या का समाधान निकाला और रोटरी सारण के सदस्यों के साथ दिव्यांग लक्ष्मीणी की शादी में पहुँच गए. रोटरी क्लब सारण के सदस्यों के सहयोग से विवाह में सामग्री को उपहार स्वरुप भेंट किया गया.
इस पुनीत कार्य में मुख्य रूप से रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार रोटरी सारण के सचिव राजेश जायसवाल रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी सारण के पुर्व अध्यक्ष राकेश कुमार, सदस्य चन्द्र कान्त द्रिवेदी, सदस्य मनोज कुमार गुप्ता, सदस्य रतनलाल आदि ने सहयोग किया.