छपरा से गुजरने वाली कई जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द, देखिये सूची

छपरा से गुजरने वाली कई जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द, देखिये सूची

भोपाल मंडल के महादेवखेड़ी-मालखेड़ी के बीच दोहरीकरण किया जाना है. इसी कारण से मालखेड़ी स्टेशन पर एनआई कार्य किया जा रहा है. एनआई कार्य के मद्देनजर 06 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा इसके साथ ही 03 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा.

रद्द ट्रेनें

12 नवंबर एवं 16 नवंबर को भोपाल से खुलने वाली गाड़ी सं. 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस

15 नवंबर एवं 17नवंबर को सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी सं. 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस

13 नवंबर को सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी सं. 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस

14 नवंबर को हजरत निजामुद्दीन से खुलने वाली गाड़ी सं. 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस

10 नवंबर एवं 17 नवंबर को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस

12 नवंबर एवं 19 नवंबर को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस

07 नवंबर एवं 14 नवंबर को मदार जं. से खुलने वाली गाड़ी सं. 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस

10 नवंबर एवं 17 नवंबर को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस

11 नवंबर को संतरागाछी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस

13 नवंबर को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस

16 नवंबर को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस

19 नवंबर को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग आगासोद-महादेवखेड़ी-आगासोद कॉर्ड लाईन के रास्ते परिचालित की जाने वाली ट्रेनें

11 नवंबर एवं 18 नवंबर को सूरत से खुलने वाली गाड़ी सं. 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

13 नवंबर को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस

11 नवंबर , 13 नवंबर एवं 16 नवंबर को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं.19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस

12 नवंबर , 14 नवंबर एवं 16 नवंबर को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं.19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस

11 नवंबर को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल

14 नवंबर को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें