छपरा: लियो क्लब ने रविवार को शहर के बाहरी क्षेत्र स्थानीय पी.एन सिंह डिग्री कॉलेज के पास भगवान बाज़ार, बनियापुर रोड में थाना क्षेत्र सीमा प्रारंभ एवं सीमा समाप्त का सूचना बोर्ड लगाया गया.
सीमा सूचना बोर्ड का उद्घाटन भगवान बाज़ार थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने किया. इस अवसर पर लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवाल ने कहा कि जल्द ही लियो क्लब द्वारा इसी तरह के शहर में और भी बोर्ड लगाये जायेंगे.
उक्त कार्यक्रम में लियो आदित्य अग्रवाल, लियो अली अहमद, लियो शहीद अली, लियो विक्की गुप्ता, लियो आशुतोष, लियो विकास आदि उपस्थित थे.