कोपा मे भारत शिक्षा यात्रा के काफिला का हुआ भव्य स्वागत

कोपा मे भारत शिक्षा यात्रा के काफिला का हुआ भव्य स्वागत

कोपा मे भारत शिक्षा यात्रा के काफिला का हुआ भव्य स्वागत

जलालपुर: अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान मे आयोजित भारत शिक्षा यात्रा का काफिला गुरूवार की देर संध्या कोपा पहुंचा. जहां शिक्षकों द्वारा रथ यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

मौके पर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष रामवतार पांडेय ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जबतक भारत सरकार पुरानी पेंशन योजना एव सामान्य शिक्षाणीत तथा एक समान वेतनमान लागू नहीं करती है तबतक हमारा आंदोलन चलता रहेगा.

रथ पर सवार शिक्षक नेताओं को माला एव अंगवस्त्र देकर जलालपुर प्रखंड के शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया. बाद मे काफिला छपरा की ओर प्रस्थान कर गया जहां जिले भर के सैकड़ो शिक्षकों ने स्वागत कार्यक्रम मे भाग लिया.

मौके पर प्रधान सचिव दिनेश सिंह, जिला सचिव उमेश यादव, पप्पू सिंह, राजेश तिवारी, दिलीप कुमार सिंह,सुरेन्द्र राम, कन्हैया महतो, प्रसिद्ध सिंह, अखिलेश्वर शर्मा, गोपेश पांडेय, डा राजेश यादव, जयबाबू साह, परशुराम यादव, कृष्णा यादव सहितअन्य दर्जनो शिक्षक भी थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें