नगर निगम चुनाव: शहर में हुआ फ्लैगमार्च

नगर निगम चुनाव: शहर में हुआ फ्लैगमार्च

छपरा: नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को मतदान होना है. मतदान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद होने का दावा किया है.

मतदान की पूर्व संध्या पर शनिवार को जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में जिला पुलिस और सैप के जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च किया. यह  फ्लैग मार्च नगर थाना से निकल कर, साहेबगंज चौक, महावीर स्थान होते हुए पुलिस लाइन जाकर समाप्त हुआ.

फ्लैग मार्च के उपरांत जिलाधिकारी ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि स्वच्छ निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. इसको लेकर आज शहर में सीनियर पदाधिकारियों के साथ साथ पुलिस बल और सैप के जवानो ने फ्लैग मार्च किया ताकि आम आदमी में विश्वास पैदा किया जा सके और वह भयमुक्त वातावरण में मतदान कर सके. उन्होंने कहा की मतदान में गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई  की जाएगी.

 

0Shares
Prev 1 of 241 Next
Prev 1 of 241 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें