छपरा: शहर में विगत दिनों से हो रही बारिश में शहर के राजेन्द्र सरोवर में किये गए विकास कार्यो की पोल खोल कर रख दी है.
अब राजेन्द्र सरोवर का आलम यह है कि जहाँ शहर के लोग टहलने जाते थे अब उस रास्ते से गुजरना मौत के मुँह में जाने के समान है.राजेन्द्र सरोवर की तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं.
हाल ही में कुछ दिनों पूर्व लाखों रुपये खर्च कर राजेन्द्र सरोवर का शौन्दर्यीकरण किया गया. सरोवर के चारों ओर फुटपाथ बनाया गया था जिससे कि शहरवासी सुबह और शाम सैर कर सकें.
लोगों ने इसका लुफ़्त भी उठाया लेकिन जैसे ही बारिश हुई फुटपाथ की मिट्टी धंस गयी और पूरा का पूरा फुटपाथ छतिग्रस्त हो गया है.
फुटपाथ की स्थिति यह है कि अब उस पर चलना ना के बराबर है. इसपर प्रशासन की नज़र नही पड़ रही है.