पंडित महेंद्र मिश्र के एक से बढकर एक पूर्वी गीतों से रात भर गुलजार होता रहा जलालपुर बाजार

पंडित महेंद्र मिश्र के एक से बढकर एक पूर्वी गीतों से रात भर गुलजार होता रहा जलालपुर बाजार

जलालपुर: पूर्वी धुन के महान सम्राट पंडित महेंद्र मिश्र की 137 वी जयंती पर बिहार सरकार के कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बुधवार की देर संध्या तक एक से बढ़कर एक पूर्वी गीतों से जलालपुर बाजार गुलजार होता रहा . कार्यक्रम की मुख्य लोक कलाकार अनु दूबे ने अपनी मधुर स्वर से हजारों श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया .

उन्होंने गौरी के ललना हमरा अंगना में आई जी से प्रारंभ कर के एक से बढ़कर एक पूर्वी गीतो को प्रस्तुत किया. इस गीत पर अंगूरी में डस्ले बिया नगीनिया रे हे ननदो भ ईया के बोलाय द ,नसे नसे उठेला दरदिया रे , पर दर्शक झूम उठे .उनकी गीत कैसे दिन बीती रामा एतना बता के ज ई ह , राम लला सिया राम लला आज खेले होरी गुनिया रामलला सियाराम लल्ला गीत गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया. वहीं गोपालगंज से आए स्टार लोक गायक आलोक पांडेय ने केहु गोदवाला हो गोदनवा गीत को प्रस्तुत कर सब को भावविभोर कर दिया .उनकी “जग में माई बिना केहू ना सहाई ना होई,केहु केतनो दुलारी बाकी माई ना होई पर सबकी आखे भर आई. लोक गायिका सरिता साज ने तड़पे ला देहिया जैसे जल बिन मछली ,दियारा जरा द अपना भईया के बोलाय द , दिल्ली से पधारे अनिल कुमार ने रामचंद्र रघुरैया ले कर चारों भैया के प्रस्तुति से सब झूम उठे.राम जानकी संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद मिश्र के नेतृत्व में सोनम व राजश्री ने छोटी नदियां पटना से बैदा बुलाई द नजा गईली गुंईया ,नजरा गईली गुईंया, वही विनोद मिश्र ने कंठ बसो महारानी गीत को प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का संचालन पत्रकार संजय भारद्वाज ने किया .सभी कलाकारों को जिले के बड़े पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया व सफल आयोजन के लिए लगे सभी को धन्यवाद दिया. इसके पहले पंडित महेंद्र मिश्र पर आधारित एक चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन एसडीओ, प्रोफेसर लाल बाबू यादव प्रोयसुरेश मिश्र व अन्य ने फीता काटकर किया कर .मौके पर एडी एम डा गगन कुमार, एसडीएम अरुण कुमार अनुमंडल पदाधिकारी हरसिल साहिन,डी डी सी अमित कुमार एसडी एम आरती शाही ,डी सी एल आर पुष्पेश कुमार ,बी डी ओ कुमारी अंजू, सीओ इकबाल अनवर ,थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ,पंडित रामनाथ मिश्र, कन्हैया सिंह तूफानी, विनय कुमार मिश्र ,नागेंद्र राय ,राजेश राय ,पप्पू कुशवाहा ,विवेकानंद तिवारी, ललन देव तिवारी , बी ई ओ राजेंद्र राम, विजय कुमार यादव सहित कई अन्य भी थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें