समाहरणालय परिसर में अवैध रूप से संचालित दुकानों को हटाने का डीएम ने दिया निदेश
Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी अमन समीर ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर समाहरणालय परिसर में संचालित विभिन्न कोषांगों के कार्यस्थलों का निरीक्षण किया।
उन्होंने निर्वाचन कार्यालय, कोषागार भवन में संचालित कोषांग के साथ साथ जिला आपदा केंद्र में संचालित सी-विजिल एवं सिंगल विंडो आदि कोषांग के कार्य स्थल का निरीक्षण किया। समाहरणालय परिसर में अवैध रूप से संचालित दुकानों को हटाने का निदेश दिया गया।
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, डीआईओ तारणी कुमार एवं विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे।