छपरा के रावल टोला छठ घाट पर गंगा महाआरती का हुआ आयोजन
Chhapra: महापर्व छठ के अवसर पर नहाय खाय के दिन शहर से सटे रावल टोला छठ घाट पर गंगा महाआरती का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर वाराणसी के अस्सी घाट से पहुंचे बटुक द्वारा आरती की गई जिसे देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए. गंगा आरती को देखने के लिए हजारों भक्त पहुंचे थे.
गंगा महाआरती के दौरान सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया था. जिसमे कलाकारों द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति की गई.
गंगा आरती देखने पहुंचे युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत को संजोय रखने का प्रयास है. युवाओं का यह प्रयास सराहनीय है.
रावल टोला छठ पूजा समिति के साथ साथ अन्य पूजा समितियों को भी ऐसे आयोजन करना चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि बुजुर्गो ने कहा है की पूजा पाठ से दुख दरिद्र, लोभ लालच समाप्त होता है. ऐसे में आयोजन समाज में सांकृतिक बदलाव को दिशा देगा.
वही प्रथम मेयर प्रिया देवी ने कहा कि पर्व त्योहार हमारी संस्कृति है. इस तरह के आयोजन से एक बार फिर हम अपनी संस्कृति को मजबूत बना रहे है. यह दूसरा वर्ष है और आगे यह आयोजन ओर बेहतर होगा.
वही आयोजकों ने बताया कि विगत दो वर्षो से गंगा महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. समिति के सदस्यों के समर्पण और भक्तों के आपार सहयोग से यह कार्य सफल हो रहा है. गंगा महाआरती में आने वाले सभी भक्तों के प्रति आभार है. जिनकी उपस्थिति हमे संबल प्रदान करती है.
इस मौके पर प्रभारी मेयर रागिनी देवी, कामेश्वर सिंह विद्वान, मिंटू सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.