26 नवम्बर 2023 को होगा नशा मुक्ति दिवस का आयोजन: जिलाधिकारी
Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा बताया गया कि आयुक्त उत्पाद-सह-सचिव बिहार से प्राप्त निदेश के आलोक में दिनांक 26 नवम्बर 2023 को “नशा मुक्ति दिवस” मनाया जाएगा।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस अवसर पर सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की बुराईयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों का परित्याग करने की चेतना जागृत करने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तर पर भी नशामुक्ति दिवस का आयोजन गाँधी मैदान स्थित ज्ञान भवन, पटना में किया जाएगा। बताया गया कि इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के अभिभाषन का Live Video Streaming समाहरणालय सभागार में दिखाया जाएगा।
जिसमें जिला के वरीय पदाधिकारीगण, जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, कर्मीगणों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं जीविका दीदियां, प्रबृद्धगण के साथ बड़ी संख्या में आम लोगों की भागीदारी सुचिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला प्रबंधन जीविका सारण, सिविल सर्जन सारण एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण को आवश्यक निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी नशामुक्ति दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकलवाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें पोस्टर, बैनर के माध्यम से नशीले पदार्थ और जहरीली शराब के दुष्परिणाम को प्रदर्शित किया जाएगा। बताया गया कि जीविका, आशा कार्यकर्ता और कला जत्था के माध्यम से नशीले पदार्थ और जहरीली शराब या ताड़ी से हुई मौत के पूर्वोदाहरण की जानकारी के साथ-साथ उनके सेवन के अन्य दुष्परिणामों का सम्पूर्ण जिला में प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला के उच्च विद्यालयों में निबंध, लेखनचित्रकला, वाद-विवाद एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को नेशनल बुक ट्रस्ट का स्वतंत्रता संग्राम / महापुरुषों की जीवनी से संबंधित ज्ञानवर्द्धक पुस्तकें पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण को आदेशित किया गया है कि जिले के उच्च विद्यालयों में “नशा मुक्ति दिवस” के अवसर पर कार्यक्रम करवाना सुनिश्चित करायेंगे।
जिलाधिकारी के द्वारा अधीक्षक मद्य निषेध, सारण को निर्देशित किया गया है कि वें सभी पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु सभी व्यवस्थाओं को ससमय और सम्यक रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।