ठंड में ठिठुर रहे गरीबों के बीच छ्परा की SDM ने बांटा कम्बल

ठंड में ठिठुर रहे गरीबों के बीच छ्परा की SDM ने बांटा कम्बल

Chhapra: जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. तापमान में गिरावट ने लोगों की समस्याएं और बढ़ा दी हैं. दूसरी तरफ सड़कों पर असहाय लोगों की मदद के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद छपरा की एसडीएम अभिलाषा शर्मा ने सड़क किनारे रह रहे लोगों के बीच कंबल का वितरण किया.

READ ALSO: आधारभूत संरचना का विकास और यात्री सुविधा में बढ़ोतरी हमारी प्राथमिकता: चेयरमैन रेलवे बोर्ड

इस दौरान शाम के समय एसडीएम अभिलाषा शर्मा ने छपरा में फुटपाथ, विभिन्न चौक चौराहों पर जिंदगी गुजार रहे गरीबों कि असहायों के बीच कंबल बांटा.

इस दौरान उन्होंने थाना चौक, नगरपालिका चौक के साथ रेलवे स्टेशन इलाकों में रह रहे लोगों की मदद. की इस दौरान एसडीएम ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए लोगों की मदद की जा रही है. आने वाले दिनों ठंड और बढ़ सकती है, ऐसे में गरीब व असहायों की मदद करना बेहद जरूरी है.

ठंड के प्रकोप ने कई सालों का रेकॉर्ड तोड़ दिया है, तो दूसरी इस ठंड लगने से कई लोगों की जाने जा चुकी हैं. इसके अलावें जिले हार्ट अटैक व ब्रेन हैमरेज जैसे मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें