घर-घर जाकर टीबी मरीजों की पहचान कर रही हैं आशा कार्यकर्ता

घर-घर जाकर टीबी मरीजों की पहचान कर रही हैं आशा कार्यकर्ता

• वर्ष 2025 तक जिले में टीबी को पूरी तरह खत्म करने का है लक्ष्य
• दो सदस्यीय टीम हाउस टू हाउस टीबी रोगियों की करेगी खोज
• प्रति दिन के हिसाब से 100 रुपये प्रोत्साहन राशि

Chhapra: राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में चरणबद्ध तरीके से विशेष अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में 21 अक्टूबर से 09 नवंबर के बीच संचालित अभियान के आखिरी चरण में टीबी मरीजों की खोज के लिये सघन अभियान का संचालन किया जा रहा है। गौरतलब है कि कोरोना संकट के दौर में टीबी उन्मूलन की दिशा में किया जाने वाला प्रयास प्रभावित हुआ है। दुरुस्त व मुश्किल पहुंच वाले इलाकों में संचालित टीबी के संभावित रोगियों की खोज के लिये संचालित इस अभियान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

दो सदस्यीय टीम हाउस टू हाउस टीबी रोगियों की करेगी खोज

सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने बताया कि टीबी के एक्टिव केस फाइडिंग यानि एसीएफ अभियान की सफलता को लेकर आशा व अन्य उत्प्रेरकों को शामिल करते हुए दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम को हर दिन अपने निर्धारित क्षेत्र के कम से कम 50 घरों का भ्रमण करते संभावित टीबी मरीजों की पहचान करनी है। साथ ही निकटतम बलगम जांच केंद्र अन्यथा ट्रूनेट लैब में बलगम की जांच सुनिश्चित करायेंगे। इसके लिये दो सदस्यीय टीम के प्रत्येक सदस्य को प्रति दिन के हिसाब से 100 रुपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जायेगा।

संक्रमितों परिवार के पांच साल से कम उम्र के बच्चों की होगी स्क्रीनिंग
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. रत्नेश्वर प्रसाद ने बताया कि अभियान के आखिरी चरण में सभी एसटीएस, एसटीएलएस व टीबीएचभी को अपने कार्य क्षेत्र के अधीन सभी एचआईवी संक्रमित व्यस्क को समुचित रूप से दवा सेवन की प्रक्रिया सुनिश्चित करायेंगे। इतना ही नहीं इस साल सितंबर माह तक प्राप्त नये टीबी मरीजों के घर जाकर 05 साल तक के बच्चे व व्यस्कों का स्क्रीनिंग करेंगे। ताकि टीबी के संभावित मामलों का पता लगाया जा सके। साथ ही टीबी के संभावित मरीजों व एचआईवी संक्रमित मरीजों की सूची तैयार करेंगे। ताकि उनका समुचित इलाज यथाशीघ्र चालू कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक देश से टीबी रोग को पूरी तरह खत्म करने को लेकर विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। विभागीय स्तर से भी राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर सभी जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं।

पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती बच्चों में टीबी की स्क्रीनिंग
जिले एवं अनुमण्डल स्तर के कारागृह, सुधारगृह, बाल संरक्षण गृह, पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती बच्चों में टीबी की स्क्रीनिंग तथा जाँच करना सुनिश्चित करेंगे। शहरी मलिन बस्तियों, महादलित टोला, नवनिर्मित कार्यस्थलों पर काम कर रहे श्रमिकों में टी.बी. की स्क्रीनिंग तथा जाँच सुनिश्चित की जायेगी ।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें