आख़िर क्यों नही बदल रहे छपरा शहर में जाम के हालात, जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

आख़िर क्यों नही बदल रहे छपरा शहर में जाम के हालात, जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विगत दो दिनों से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित हो रही है. परीक्षा के कारण शहर की लगभग कई सड़कों पर यातायात ठप्प रह रहा है. आलम यह है कि अगर परीक्षा समाप्ति पर कोई सड़क पर चारपहिया वाहन लेकर निकल जाए तो उसकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो सकते है लेकिन बिना एक घंटा जाम में खड़े रहे वह जाम से निकल नही सकता. अमूमन हालात परीक्षा समाप्ति के जगह यही है.

पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार जाम नही लगे इसके लिए प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वह कारगर साबित नही हो रहा है. पुलिस एक जगह के लिए योजना बना रही है तबतक नई सड़कों पर जाम लग जा रहा है. जिससे ना सिर्फ आम राहगीर परेशान है बल्कि उसमें परीक्षार्थियों के साथ मरीज भी परेशान हो रहे है.

अपना लेन छोड़ दूसरे के लेन में चलना

शहर में जाम की मुख्य समस्या है वाहनों का अपनी लेन में ना चलना. पहले निकलने की होड़ में सभी वाहन चालक सड़को पर दूसरे लेन में चले जाते है जिसके कारण सामने से उस लेन में आने वाली गाड़ी नही निकल पाती है. घंटों इधर उधर करने के बाद यातायात सुचारू हो पाता है.

सड़कों का अतिक्रमण

यातयात सुचारू हो इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटाना होगा. जिससे कि सड़कों पर वाहन चल सकें. परीक्षा की तिथि से पूर्व परीक्षा अवधि तक अतिक्रमण मुक्त शहर ही जाम से निजात दिला सकता है.

शहर की कई सड़कों पर पुल निर्माण कार्य

शहर में कई सड़कों पर डबल डेकर निर्माण का कार्य चल रहा है. ऐसे में वहां रूट डायवर्ट किया गया है. जिससे एक ही सड़क पर अधिभार है. ऐसे में अगर परीक्षा से तीन चार दिनों पूर्व से नए यातायात परिचालन को परीक्षा अवधि तक लागू करने से जाम से निजात मिलेगा.

0Shares
Prev 1 of 239 Next
Prev 1 of 239 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें