Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तरैया विधानसभा सीट पर 17 प्रत्याशियों अपना भाग्य आजमा रहे हो. 7 प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशी है वहीं 10 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में है.

सूची इस प्रकार है.

0Shares

Chhapra: शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति की गई है. प्राथमिक शिक्षा के निदेशक डॉ रंजीत कुमार सिंह द्वारा 296 प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की पदस्थापना का पत्र जारी किया गया. इस पदस्थापना में सारण जिले के कई प्रखंडों में नए चेहरें दिखेंगे. बड़े पैमाने पर हुए इस पदस्थापना में जिले में चल रही शिक्षा पदाधिकारियों की कमी लगभग समाप्त हो जाएगी. जारी अधिसूचना के अनुसार छपरा में 13 बीइओ का पस्थापन किया गया है. जिसमे 8 पुरुष और 5 महिला पदाधिकारी शामिल है.

जाने, कौन कहा के बने बीइओ

1) गरखा में रामेश्वर प्रसाद यादव
2) मढौरा में मदन मोहन साह
3) परसा में युगल किशोर
4) मकेर में माधुरी कुमारी
5) नगरा में इंदु कुमारी शर्मा
6) छपरा सदर में रामबालक सिंह
7) रिविलगंज में रामलखन यादव
8) दिघवारा में अशोक कुमार शर्मा
9) दरियापुर में नीरज कुमार चौधरी
10) तरैया में राजमाला कुमारी
11) मशरख में वीणा कुमारी
12) सोनपुर में अवधेश कुमार साह
13) अमनौर 2 में इंदु कुमारी

0Shares

Taraiya: RJD के तरैया विधायक मुद्रिका राय के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मुद्रिका राय ने बाढ़ पीड़ितों के लिए सुविधाओं की मांग करते हुए शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया था. जिसके बाद प्रशासन द्वारा लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन के आरोप में उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है.

राजद विधायक ने तरैया में बाढ़ पीड़ितों के लिए चल रहे सामुदायिक किचेन व जेनसेट से बिजली सप्लाई बंद करने के खिलाफ धरना दिया था. जिसके बाद तरैया थानाध्यक्ष ने विधायक समेत 13 लोग के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है. आपको बता दें कि महामारी ऐक्ट के तहत लॉकडाउन के दौरान धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाया गया है. इसके बाद भी विधायक लोगों की भीड़ जुटाकर धरने पर बैठ गए.

जिसके बाद तरैया थानाध्यक्ष ने तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष बीर बहादुर राय, कार्यकर्ता रविंद्र राय गंडार, विजय राय गलिमापुर, वकील राय भागवतपुर, पानापुर प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, संजय यादव बगही, नितेश शर्मा हरखपुरा, सुरेश राम खराटी, मुन्ना सिंह तरैया टोला, मनोज राय शाहनेवाजपुर, उमेश राय पानापुर समेत 40 से 45 अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

RJd ने किया पलटवार

वहीं इस मामले पर सारण जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तरैया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तरैया पानापुर और इसुआपुर प्रखंड के हजारों परिवार बाढ़ की भयावह स्थिति से ग्रसित हो बांधो, नहरों और सड़कों पर शरण लिए हुए हैं.

सरकार की घोर उपेक्षा के कारण जब सामुदायिक किचेन बन्द कर दिए गए और जेनरेटर की सुविधा भी समाप्त कर दी गई. तब स्थानीय राजद विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय द्वारा सरकार और जिला प्रशासन को पत्र लिखकर मांग की गई कि बाढ़ की गंभीर हालत को देखते हुए सामुदायिक किचेन और विजली की व्यवस्था को पुनः बहाल की जाय. इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया.

प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ित जनता की उपेक्षा के विरुद्ध जब स्थानीय विधायक द्वारा जनहित में लोकतांत्रिक तरीके से धरना दिया गया तो प्रशासन द्वारा उल्टे धरनार्थियों के ऊपर मुकदमा कर दिया गया. नीतीश सरकार की मिशनरी कोरोना और बाढ़ मामले में पूरी तरह से फेल हो चुकी है. जो जनप्रतिनिधि जनता की आवाज को उठा रहे हैं उनके ऊपर कानून का डंडा चला रही है जो अलोकतांत्रिक है.

0Shares

Chhapra: तरैया तथा मशरख के बाढ़ प्रभावितों से मिलकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवम पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने स्थिति का जायजा लिया.

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ प्रभावितों के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी के द्वारा लोगों को ससमय अच्छा खाना खिलाने का निदेश दिया गया.

साथ ही छः वर्ष से कम आयु के बच्चों को दुग्ध का पैकेट (चूर्ण) भी देने का निदेश दिया गया. जिलाधकारी ने कहा कि राहत शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ कोरोना की जांच भी कराई जा रही है. जो लोग इक्छुक हैं उनका जांच कराई जाएगी.

आपको बता दें कि बाढ़ से सारण जिले के सात प्रखंड के सैकड़ों गाँव में रहने वाले लाखों लोग प्रभावित है.

A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के बाढ़ प्रभावितों क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मंगलवार को तरैया प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीण लोगों से मिलकर स्थिति की जानकारी ली. उनकी समस्याओं को जाना.

इस दौरान जिलाधिकारी के ने प्रखंड में चलाये जा रहे कई राहत शिविर एवं सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण किया. उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने पीडि़त लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को कोई पेरशानी न हो इसके लिए स्थानीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा लोगों को पालीथिन सिट्स तुरंत उपलब्ध कराने तथा पर्याप्त संख्या में नावों का परिचालन कराने का आदेश दिया गया.

अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन के द्वारा बताया गया है कि सारण जिला के पाँच प्रखंडों पानापुर, तरैया, परसा, मकेर और मशरख के कुल 30 पंचायतों के 107 गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. प्रभावित गाँवों में 73 गाँव चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हैं.
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है. कुल 99 नाव चलायी जा रही है. इसके अतिरिक्त 11 मोटर वोट लगाये गये हैं एवं एनडीआरएफ की टीम भी लोगों का सहयोग कर रही है. अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन के द्वारा बताया गया कि 54 स्थानों पर सामुदायिक रसोई की व्यवस्था करायी गयी है जहाँ 31900 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: मकेर, अमनौर और परसा प्रखंड के बाढ़ग्रस्त इलाको का शनिवार को जिला भाजपा के अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ में फंसे लोगों के पास जाकर उनका हाल चाल पूछा. साथ ही सरकारी स्तरों पर किये जा रहे सहायता की भी जानकारी ली.

उन्होंने बताया कि मकेर प्रखंड के बाघाकोल, हैजलपुर, लगुनिया, बढ़िचक, दादनपुर, भाथा में बाढ़ में फंसे लोगों से बात किया. वहाँ चल रहे सामुदायिक भोजनालय में जाकर व्यवस्था देखा. लोगों की हालत काफी दयनीय है. लोग घर द्वार छोड़कर बाँध पर शरण लिए हुए है. पशुओं की हालत भी चारा के अभाव में ठीक नही है. सरकार की ओर से भोजन तिरपाल सबकी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. परंतु अभी और व्यवस्था की आवश्यकता है.

उन्होंने बताया कि इसके लिये मकेर के प्रखंड विकास पदाधिकारी से वार्ता हुई और जिन्हें तिरपाल नहीं मिल पाया है. उन्हें उपलब्ध कराने की बात उन्होंने की. स्थानीय विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा भी पहुचे और उन्होंने अपने स्तर से भी फिर से सहयोग करने की बात कही.

वही उन्होंने बताया कि परसा प्रखंड के बलिगांव, लतरहिया, बहलोलपुर में भी बांध पर लोग आश्रय लिए हुए है. ये सब लोग बांध से पूरब बसे गांव के है. यहाँ अंचलाधिकारी से वार्ता किया तो पता चला कि तीन सामुदायिक भोजनालय चल रहे है. एक बांध पर दूसरा बलिगांव मठ पर. परन्तु बांध पर रह रहे लोगो का कहना था कि हमलोगों को प्राइवेट लोग भोजन दे रहे है. परंतु सरकारी स्तर पर कोई सहायता नही मिल रही है. इस संदर्भ में जब बात हुई तो सीओ ने आश्वासन दिया कि कल देखकर व्यवस्था करा देंगे. वहाँ के स्थानीय मण्डल अध्यक्ष महामंत्री और पूर्व मण्डल अध्यक्ष जो मेरे साथ थे उन्हें इसकी जिम्मेवारी सौंपी है.

इस दौरान जिला किसान मोर्चा के महामंत्री जितेंद्र सिंह, जिला के कोषाध्यक्ष सुदिष्ट सिह और दोनों मण्डल के पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: वाल्मिकी नगर बराज से 4 लाख 40 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ने के कारण गंडक नदी के जलस्तर में अगले कुछ घंटों में वृद्धि की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पानापुर, तरैया प्रखंडों के प्रभावित क्षेत्रों, तटबंधों का निरीक्षण संबंधित अंचल अधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा के साथ किया.

गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि से पानापुर, तरैया, परसा, मकेर, दरियापुर एवं सोनपुर अंचल के कई पंचायत पूर्ण अथवा आंशिक रूप से प्रभावित होने की संभावना रहती है. जिसके मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियॉ विभागीय के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप की गयी है.

NDRF की हुई तैनाती
जिलाधिकारी के निदेश पर राहत बचाव कार्य के उद्देश्य से एनडीआरएफ की दो टीम जिसमें 41 सदस्य, 06 मोटरबोट, लाईफ जैकेट आदि के साथ पानापुर अंचल के आक्राम्य स्थलों के नजदीक तैनात की गयी है. इसी प्रकार एनडीआरएफ की एक टुकड़ी जिसमें 15 सदस्य है 04 मोटरबोट के साथ सोनपुर में तैनात किया गया है.

सामुदायिक रसोई के संचालन के निर्देश
जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित अंचलों यथा पानापुर, तरैया, मकेर, परसा, दरियापुर एवं सोनपुर को पूर्व से चिन्हित शरणस्थलियों पर निचलें इलाकों में बसे लोगों के निष्क्रमण करते हुए सामुदायिक रसोई के संचालन का निदेश दिया है. वर्तमान में पानापुर में प्राथमिक विद्यालय बसहियॉ एवं प्राथमिक विद्यालय कोन्ध तथा तरैया अंचल के मध्य विद्यालय सगुनी में सामुदायिक रसोई आरंभ कर दिया गया है. वही पानापुर अंचल के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पृथ्वीपुर में अन्य दो सामुदायिक रसोई आज आरंभ किये जा रहे है. उक्त अंचलों में जनसंख्या निष्क्रमण के उद्देश्य से परिचालन हेतु निजी नाव चिन्हित है.

निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग एवं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विभाग को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी से समन्वय में रहते हुए आवश्यकता अनुसार मानव स्वास्थ्य शिविर, पशु शिविर के संचालन एवं संचालित राहत केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था का के निर्देश दिए है.

वर्तमान में सभी तटबंध सुरक्षित हैं एवं बताया गया है कि जिला प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण सजग एवं तैयार है.

0Shares

Chhapra: मौसम विभाग की अगले तीन-चार दिनों तक होने वाली संभवित वर्षा की चेतावनी तथा गंडक एवं अन्य नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा गंडक नदी के किनारे संबद्ध पानापुर, मशरख, तरैया, मकेर, परसा, दरियापुर एवं सोनपुर अंचलों में विशेष निगरानी रखने एवं सर्तकता बरतने का निदेश दिया है.

जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण-सह-जल निस्सरण प्रमंडल छपरा को अपने सभी अभियंताओं को इन अंचलों के संभावित क्षेत्रों के आक्राम्य स्थलों की चौकसी पर लगाने तथा बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यां को अविलंब पूरा कराने का आदेश दिया है. साथ ही कनीय अभियंताओं के अधीन तटबंधों पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहते हुए तटबंधों की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए है.

संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारियों से तटबंधों पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षकों की उपस्थिति का सत्यापन प्रतिवेदन की माँग जिलाधिकारी के द्वारा की गयी है एवं सतत भ्रमणशील रहते हुए स्थिति पर नजर रखने को अंचलाधिकारियों को कहा गया है.

इसके साथ ही सभी अनुमडल पदाधिकारियों को भी अपने अधीनस्त अंचलों में स्लुईस गेटों का स्वयं निरीक्षण कर लेने तथा वस्तुस्थिति पर सतत निगरानी रखने, सिविल सर्जन एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी को संबंधित अंचलों में संबद्ध चिकित्सकों/कर्मियों को उपस्थिति सुनिष्चित करने के साथ ही आवश्यक मानव दवाओं/वैक्सिन एवं पशु दवाओं की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए गए है.

0Shares

Taraiya: तरैया से विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे  जदयू नेता सन्तोष कुमार महतो ने विधानसभा क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर आम लोगो न साथ सभा की. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार के द्वारा किये गये विकास कार्यो की चर्चा की. सन्तोष महतो जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि 2020 में पूरी बहुमत के साथ बिहार में नितीश कुमार की सरकार बनेगी. सभा के दौरान श्री महतो ने सरकार की मुख्य योजनाओ व उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि इस बार पूरे तरैया में सिर्फ नीतिश कुमार की जय जय कार हो रही है. इस बार लोगों ने पुनः बिहार में नितीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए ठान लिया है.
सन्तोष महतो पिछले कई सालों लगातार तरैया में जमीनी स्तर पर जाकर लोगों से उनकी समस्याओ को लगातार सुना है. क्षेत्र में उन्होंने अबतक हज़ारों लोगों को तरह तरह से मदद भी पहुंचाई है. तरैया की जनता में सन्तोष महतो की एक सुलझे हुए नेता की छवि उभरी है. इसी वजह से वो तरैया में बेहद पसन्द भी किये जा रहे हैं. जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार ने पिछले 15 सालों में विकास देखा है, 1990 से 2005 तक लालू ने बिहार में राज किया और जंगलराज फैला दिया, लेकिन नितीश कुमार के सीएम बनने के साथ ही बिहार में सुशासन की सरकार आयी और अपराध और उन्हें संरक्षण देने वाले नेताओं पर लगाम लगाया. सभा के दौरान उक्त अवसर पर सुरेन्द्र चौहान, महेश महतो गंगा महतो, विकाश चौहान, आसू कुमार उर्फ़ छोटु कपिलदेव राम, अख्तर हुस्सैन उर्फ चांद जी रवि महतो आदि मौज़ूद थे.
0Shares

Chhapra: राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा सूबे के 255 अंचल पदाधिकारी, प्रभारी अंचल पदाधिकारी का स्थानांतरण किया गया है.

शनिवार को सरकार के विशेष सचिव राधेश्याम साह द्वारा स्थानांतरण प्रोनत्ति का पत्र जारी किया गया. सारण जिले के 9 प्रखंडों में अब नए अंचल पदाधिकारी दिखेंगे. जारी पत्र के अनुसार छपरा सदर, मढ़ौरा, रिविलगंज, तरैया, नगरा, मशरख, परसा, सोनपुर, एकमा प्रखंड में नए अंचल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हुई है.

जारी पत्र में सभी पदाधिकरियों को नए पदस्थापित प्रखंड में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही नव पदस्थापित कार्यालय से ही जुलाई माह के वेतन लेने का भी निर्देश जारी किया गया है.

 

0Shares

Isuapur: बिहार विधानसभा को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. विधानसभा चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों का क्षेत्रों में  दौरा शुरू हो गया है. गुरुवार को तरैया विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में युवराज सुधीर सिंह द्वारा जनसम्पर्क अभियान चलाया गया. सुधीर सिंह ने इसुआपुर के केरवा, गम्हरिया गांव मे जनसंपर्क किया.

युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि तरैया में विगत तेरह वर्षो से निस्वार्थ भावनाओं से जनता की सेवा कर रहा हूँ. उन्होंने कहा कि मैं जनता का सेवक हूँ और जनता के साथ ही रहूंगा. सबको साथ लेकर चलना, नौजवानों का उत्थान कर बेरोजगारी को दूर करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है. इसके साथ साथ बुजुर्गों के मान-सम्मान को वापस दिलाना तथा तरैया में सभ्य समाज की नींव रखने के साथ साथ अन्य विधानसभा के तुलना में पिछड़े तरैया में विकास की गति बढाना उनका प्रमुख संकल्प है.

युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि चुनाव में जात-पात से ऊपर उठकर मतदाता एकजुट हो. क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो और यह बिहार के मानचित्र और देश के मानचित्र पर अपनी पहचान स्थापित कर सकें इसके लिए वह इस चुनावी मैदान में आये है. क्षेत्र की जनता उनके साथ है. जनसम्पर्क अभियान में लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

जनसम्पर्क अभियान के दौरान युवराज रूपेश सिंह, इसुआपुर प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय, पूर्व प्रमुख राजकुमार राय, मनोज राय, चंदन सिंह, अभय सिंह, धर्मनाथ महतो, सोनु सिंह, भीम सिंह सहित काफी संख्या लोग शामिल थे.

0Shares

Chhapra: तरैया के पचरौर के नजदीक माझोपुर नहर पर पुल निर्माण की स्वीकृति अब मिल गई है. दो करोड़ बावन लाख छियालीस हजार की लागत से होने वाले इस कार्य की निविदा अगले हफ्ते तक जारी हो जायेगी. करीब तीन वर्ष पूर्व से सांसद रुडी द्वारा इस पुल के निर्माण के लिए प्रयास किया जा रहा था. सांसद ने इस कार्य के लिए पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव को पत्र लिखने के बाद मुलाकात कर बात भी की थी.

इसे भी पढ़ें: Quarantine सेंटर पर खाना बनाने वाले रसोइया को मिलेगा तीन हजार रुपया

विदित हो कि तरैयां विधानसभा क्षेत्र सांसद का पुराना क्षेत्र है इसलिए यहां के नागरिकों से उनका विशेष और भावनात्मक लगाव है. इसी कारण तरैया के पचरौर के पास मझोपुर नहर पर उच्च स्तरीय RCC पुल के निर्माण की पहल करते हुए इसकी स्वीकृति प्राप्त कर ली.

तरैयां के पचरौर के इस स्थान को दुर्घटना स्थल के ब्लैक स्पॉट के रूप में स्थानीय स्तर पर गिनती की जाती है जहां आये दिन भीषण दुर्घटनाएं होती रहती है. इन दुर्घटनाओं में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इस मार्ग से चलने वाले यात्रियों के दर्द को समझते हुए सांसद रुडी ने इसके स्थायी निदान के लिए ही पुल निर्माण के लिए स्वीकृति प्राप्त की. नहर पर पुल बनाने की मांग लगभग दो दशक पुरानी है.

सांसद रुडी ने जनता की इस चिर परिचित मांग को पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के समक्ष उठाया और इसकी स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है और कार्य निविदा की प्रक्रिया में है. सांसद रुडी के प्रयास से यह कार्य शीघ्र ही पूरा होगा और जनता को उपहार स्वरूप प्राप्त होगा.

0Shares