Chhapra: सारण के सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से रूपगंज निवासी राम प्रवेश पांडेय को कैंसर रोग के इलाज के लिए 60000 रुपया की सहायता राशि स्वीकृति हुई.
स्वीकृति पत्र भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में उनके परिजन को सौपा गया. इस दौरान कार्यसमिति सदस्य मदन कु सिंह भी उपस्थित थे.
इस भी पढ़ें: देश में 15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए केस, एक लाख रिकवर और एक लाख एक्टिव
पीड़ित राम प्रवेश पांडेय के परिवार में पत्नी के अलावा 3 छोटी बच्ची एवं एक छोटा बेटा है. पीड़ित परिवार अत्यंत गरीब है. पीड़ित की पत्नी ने कहा कि सांसद से हम इसके पहले भी मदद मिला है. सांसद कंट्रोल रूम से भी मदद मिलता रहता है. पीड़ित के पत्नी को जैसे ही स्वीकृति पत्र दिया गया वह रोने लगी. पीड़ित का इलाज इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में चल रहा है.
A valid URL was not provided.