तरैया विधानसभा से युवराज सुधीर सिंह का जनसम्पर्क अभियान हुआ तेज़

तरैया विधानसभा से युवराज सुधीर सिंह का जनसम्पर्क अभियान हुआ तेज़

Isuapur: बिहार विधानसभा को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. विधानसभा चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों का क्षेत्रों में  दौरा शुरू हो गया है. गुरुवार को तरैया विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में युवराज सुधीर सिंह द्वारा जनसम्पर्क अभियान चलाया गया. सुधीर सिंह ने इसुआपुर के केरवा, गम्हरिया गांव मे जनसंपर्क किया.

युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि तरैया में विगत तेरह वर्षो से निस्वार्थ भावनाओं से जनता की सेवा कर रहा हूँ. उन्होंने कहा कि मैं जनता का सेवक हूँ और जनता के साथ ही रहूंगा. सबको साथ लेकर चलना, नौजवानों का उत्थान कर बेरोजगारी को दूर करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है. इसके साथ साथ बुजुर्गों के मान-सम्मान को वापस दिलाना तथा तरैया में सभ्य समाज की नींव रखने के साथ साथ अन्य विधानसभा के तुलना में पिछड़े तरैया में विकास की गति बढाना उनका प्रमुख संकल्प है.

युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि चुनाव में जात-पात से ऊपर उठकर मतदाता एकजुट हो. क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो और यह बिहार के मानचित्र और देश के मानचित्र पर अपनी पहचान स्थापित कर सकें इसके लिए वह इस चुनावी मैदान में आये है. क्षेत्र की जनता उनके साथ है. जनसम्पर्क अभियान में लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

जनसम्पर्क अभियान के दौरान युवराज रूपेश सिंह, इसुआपुर प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय, पूर्व प्रमुख राजकुमार राय, मनोज राय, चंदन सिंह, अभय सिंह, धर्मनाथ महतो, सोनु सिंह, भीम सिंह सहित काफी संख्या लोग शामिल थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें