Chhapra: बनियापुर थानाक्षेत्र के 56 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों का शस्त्र अनुज्ञप्ति निर्धारित समय के समाप्त हो जाने के बाद भी सत्यापन नहीं कराने के कारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा निलंबित कर दिया गया है। निलंबित अनुज्ञप्ति वाले शस्त्रों को थाना के मालखाना में जमा करने का निदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि शस्त्र सत्यापन हेतु पूर्व से निर्धारित तिथि 23: .07.2023 से 31.07.2023 तक को विस्तारित करते हुए दिनांक 01.08.2023 से 10.08.2023 तक निर्धारित कर समाचार-पत्र के माध्यम से सभी अनुज्ञप्तिधारियों को संबंधित थाना में उपस्थित होकर अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराने की सूचना दी गई थी। साथ ही सभी थानाध्यक्ष को अपने चौकीदार के माध्यम से नोटिस निर्गत कर अनुज्ञप्तिधारियों को सूचित कर सत्यापन कराने का निदेश दिया गया था। परन्तु पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा द्वारा पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि बनियापुर थानान्तर्गत 56 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी द्वारा संबंधित थाना के चौकीदार द्वारा नोटिस देने तथा दूरभाष से सूचना देने के बावजूद अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक, सारण के माध्यम से थानाध्यक्ष, बनियापुर से ऐसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति रद्द करने का प्रस्ताव मिलने के बाद अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा शस्त्र अनुज्ञप्ति के शर्तों के उल्लंघन करने के कारण 56 अनुज्ञप्तिधारियों की शस्त्र अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उस पर धारित शस्त्रों को बनियापुर थाना के मालखाना में जमा कर सूचित करने का आदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है।

जिलाधिकारी  के द्वारा सभी अनुज्ञप्तिधारियों को निदेशित किया गया है कि उपरोक्त अनियमितता के लिए पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अन्दर अपना स्पष्टीकरण, अद्यतन साक्ष्य सहित देना सुनिश्चित करें कि क्यों नहीं आपकी अनुज्ञप्ति आयुध अधिनियम 1959 की धारा-17 (3) के तहत रद्द कर दी जाए। निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत अनुज्ञप्तिधारियों का स्पष्टीकरण अप्राप्त रहने की स्थिति में एकतरफा कार्रवाई कर अनुज्ञप्ति रद्द की जा सकती है। जिलाधिकारी के द्वारा थानाध्यक्ष, बनियापुर को निदेशित किया गया है कि निलंबित अनुज्ञप्तिधारी को तामिला कराकर तामिला प्रतिवेदन एवं उनके शस्त्र को थाना के मालखाना में जमा करें।  

0Shares

Chhapra: सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग हुए हत्याकांड में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक-02.10.23 को रसुलपुर थानान्तर्गत सा० चपरैठा स्थित टोल टेक्स के पास सूर्यकान्त गिरी, पिता दिलीप गिरी, सा0 चपरैठा अपने भाइयों के साथ कार से गोपालगंज जा रहे थे, उसी क्रम में शशि भूषण गिरी, पिता जयराम गिरी, सा0 चपरैठा एवं उनके अन्य संबंधियों द्वारा गोली मार कर जख्मी कर देने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी।

जिसके बाद रसुलपुर थाना पुलिस दल द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर जख्मी को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, जहा उनकी मृत्यु हो गई।

घटनास्थल से एक मोटरसाईकिल एवं रड को बरामद किया गया है।

इस संबंध में मृतक के परिजन के आवेदन पर 10 नामजद एवं 4-5 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रसुलपुर थाना कांड संख्या -239/23, दिनाक 03.10.23, धारा 302/120 (बी) / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स अधि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रथम जाँच में प्रेम प्रसंग को लेकर घटना करित की गई है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुको की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस छापामारी कर रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में जयराम गिरी, पिता रामासराय गिरी, सा० चपरैठा, थाना रसुलपुर, जिला सारण, सुनीता देवी, पति शाशिभुषण गिरी, सा0 चपरैठा, थाना रसुलपुर, जिला सारण और सरिता देवी, पति धर्मवीर गिरी, सा० चपरैठा, थाना रसूलपुर, जिला सारण शामिल हैं।

0Shares

इसुआपुर के जयथर में डेंगू से 21 वर्षीय युवक की मौत

इसुआपुर: इसुआपुर में भी डेंगू ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. प्रखंड क्षेत्र के जयथर पंचायत में 21 वर्षीय युवक की मौत इलाज के क्रम में हो गई.

मृतक जयथर पंचायत के गलिमापुर गांव के राजेश तिवारी के प्रथम पुत्र गोलू तिवारी है. जो गलिमापुर में ही रहकर पढ़ाई करता था. कुछ दिन पहले से गोलू को बुखार होने लगा. लेकिन गोलू बुखार का दवा खा खा कर अपना कार्य करता रहा. विगत 6 दिनों पूर्व उसकी तबियत बहुत खराब हो गई. तब परिजन उसे लेकर पटना लेकर गए. जहां एक निजी अस्पताल में 2 दिनों तक इलाज के बाद हॉस्पिटल में ही सोमवार को उसकी मृत्यु हो गई.

इस बाबत स्थानीय मुखिया राजीव रंजन सिंह उर्फ गुनु सिंह ने बताया कि गोलू एक होनहार लड़का था. उसकी मौत से हमलोग स्तब्द्ध हैं.

यह बहुत दुखदाई घटना है. साथ ही डेंगू के प्रकोप को देखते हुए सरकार से कैंप लगाकर ग्रामीणों की जांच की मांग की मांग की गई. जिसके बाद कैंप लगाकर लोगों की जांच की गई.

0Shares

Chhapra: खनुआ नाला पर बने कुल 330 दुकानों में 305 दुकानों को तुड़वा दिया गया है। आज कुल 38 दुकान तोड़े गए। सभी तरह के बड़े -छोटे अतिक्रमण एवं अवरोध को हटाने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है।  
जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा सख्त लहजे में निर्देश दिया गया है कि खनुआ नाला पर अवस्थित सभी छोड़े बड़े अतिक्रमण एवं अवरोध को अविलंब हटवावें। उन्होंने अतिक्रमण एवं अवरोध उत्पन्न करने वालों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं अतिक्रमण व अवरोधको हटा लें अन्यथा प्रशासन के द्वारा हटाने के पश्चात दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
0Shares

पूर्णिया मे साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार की प्रतियोगिता में सारण की मंजू कुमारी ने जीता गोल्ड मेडल

जलालपुर: बिहार साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा पूर्णिया में आयोजित 15वीं स्टेट प्रतियोगिता में सारण की मंजू कुमारी ने 20 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर सारण वासियों को गौरवान्वित किया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए सारण साइकिलिंग एसोशिएशन के सचिव व जलालपुर हाई स्कूल के खेल शिक्षक प्रभातेष पांडेय ने बताया कि पूर्णिया में सोमवार को संपन्न प्रतियोगिता में सारण की मंजू कुमारी पिता हरेंद्र सिंह ग्राम धोबवल काकन टोला को 20 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ. वही उसे मास स्टार्ट प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल मिला है.

उन्होंने बताया कि साइकिल के अभाव में मास स्टार्ट प्रतियोगिता में उसे ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.

बताते चलें कि मंजू कुमारी साइकिलिंग के नेशनल में गोल्ड मेडल जीतने वाली सुहानी की बड़ी बहन है. उन्होंने बताया कि मंजू कुमारी जलालपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में अपनी साइक्लिंग करियर की शुरुआत की है. वह सारण साइकिलिंग एसोशिएशन की प्रतियोगिता मे कई बार विजेता रही है.

0Shares

क्षत्रिय सम्मान रैली की सफलता के लिए बैठक आयोजित

Mashrakh: आगामी 8 अक्टूबर को होने वाली क्षत्रिय सम्मान रैली की सफलता को लेकर महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे वाईपीएल संयोजक सह तरैया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी युवराज सुधीर सिंह ने अपने मशरक स्थित आवास पर एक बैठक आयोजित की.

इस बैठक में श्रीराजपुत करणी सेना बिहार के द्वारा आहूत पटना के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाली क्षत्रिय सामान रैली की सफलता के लिए समीक्षा की गई.

इस बैठक में युवराज सुधीर ने छपरा, सिवान तथा गोपालगंज के क्षत्रिय युवाओं को आमंत्रित किया था. जिसमें निर्णय लिया गया कि क्षत्रिय सम्मान रैली के लिए सारण प्रमंडल से 5 हज़ार क्षत्रिय युवा वीर कुँअर सिंह पार्क पटना पहुंचेंगे.

जहां से रैली के रूप में गांधी स्थान स्थित महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम के लिए प्रस्थान किया जाएगा. जहां क्षत्रिय समाज के लिए तथा गरीब सवर्णों के लिए सरकार से मांगे मांगी जाएगी.

बैठक में रणजीत सिंह, मुन्ना सिंह, नंदन सिंह, सुधांशु सिंह, नेहाल सिंह, गोलू सिंह, प्रमोद सिंह, नवलेश सिंह, सोनू सिंह, छोटा संजय, सुनील कुमार, गोलू कुमार, अजीत सिंह, प्रशांत सिंह, टूना सिंह सहित सैकड़ो क्षत्रिय युवा उपस्थित थे.

0Shares

महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कांग्रेस ने मनाई गांधी जयंती

इसुआपुर: इसुआपुर के छपिया पंचायत के छपिया ग्राम पंचायत स्थित गांधी प्रतिमा पर सारण जिला के कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर गांधी जयंती मनायी.

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री केदारनाथ सिंह, जिला अध्यक्ष अजय सिंह, शैलेश सिंह, रविंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, अखिलेश मिश्रा, मुकेश कुमार यादव, रामदेव चतुर्वेदी, राधेश्याम राम, विमल तिवारी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बापू के प्रतिमा पर मलार्पण किया.

इसके बाद एक छोटी सी बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उदय सिंह ने किया. वहीं मंच संचालन कांग्रेस के वरीय नेता संत कुमार सिंह ने की.

0Shares

कोपा मे स्वच्छता पखवाड़े पर अभियान चलाकर सफाईकर्मियो व लोगों को किया गया जागरुक

जलालपुर: स्वच्छता पखवाड़ा पर कोपा नगर पंचायत की उप मुख्य पार्षद माधुरी सिंह ने स्वच्छता कर्मी को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहने की बात बताई और फिर उनलोगों को लेकर मुख्य बाजार में सफाई अभियान चलाया.

उन्होने कर्मियों के कार्य को सराहनीय बताया. उन्होने डेंगू के फैलाव पर सभी को सावधान किया और गंदगी से होनेवाली अन्य वायरल बीमारियो की जानकारी दी और बचाव के उपाय को बताया .

उपस्थित सभी पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि व सहयोगी भाइयों के समक्ष सभी सुपरवाइजर व सफाईकर्मी को नगर पंचायत कोपा अतर्गत सफाई व्यवस्था को बेहतर ढंग से संचालित करने की बात कही, जो कई लोगों की शिक़ायत थी.

मौके पर पार्षद प्रतिनिधि बुलबुल गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि जितेन्द्र चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि किशन कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि गिरधर सोनी व अन्य सभी सहयोगी उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर में राज्यपाल के आगमन को लेकर सांसद ने की समीक्षात्मक बैठक

जलालपुर: जलालपुर के हरपुर शिवालय में निर्मित किसान सम्मान भवन के लोकार्पण के लिए 8 अक्टूबर को महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के आगमन को ले चल रही तैयारियों की समीक्षा के लिए सांसद सिग्रीवाल ने शनिवार की देर संध्या हरपुर शिवालय परिसर में बैठक की.

उन्होंने बताया कि हरपुर की ऐतिहासिक भूमि जहां महादेव स्वत: प्रकट हुए हैं. मुगलो ने यहां के विशाल मंदिर को ध्वस्त कर दिया था. यहां की भूमि पवित्र है.वहीं महादेव की कृपा से यहां निर्मित किसान सम्मान भवन के लोकार्पण के लिए महामहिम राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने आने की स्वीकृति दी है.

उनके प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि राज्यपाल देहात में भी किसानों के सम्मान के लिए पहुंच रहे हैं.

उन्होंने बताया कि समाज मे उत्कृष्ट व विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित करने की उन्होंने स्वीकृति दी है.

उनके आगमन की तैयारी की समीक्षा करते हुए बताया कि उनके स्वागत के लिए जिले व संसदीय क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर गेट व तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं. वही होने वाली भीड़ को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को लोगो का विशेष ख्याल रखने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं.

उन्होने बताया कि महामहिम का आगमन महाराजगंज और सारण के लिए गौरव की बात है. उन्होने आम लोगो से अपील की है कि यह सभी का कार्यक्रम है. सभी यहां उपस्थित होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनावें.

कार्यक्रम में वरीय कार्यकर्ताओं ने भी अपने सुझाव रखें. मौके पर अवधकिशोर मिश्रा, हरेन्द्र सिंह , प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, भरत सिंह, मधुसूदन दूबे, दीपू चतुर्वेदी, मुकेश सिंह, उमेश सिंह, तारकेश्वर राम, जिला पार्षद प्रियंका सिंह, अमरजीत सिंह, सुजीत पूरी, बंटी सिंह, अनिल बाबा, संजय कुमार सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, उदय नारायण सिंह, विनोद कुमार मिश्रा. चंदन सिंह मिंटू, नीतीश पांडेय, विजय कुमार सिंह, सहित महाराजगंज क्षेत्र के कोने-कोने से पहुंचे कई गणमान्य भी उपस्थित थे.

0Shares

इसुआपुर: कांग्रेस कमिटी की बैठक में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाने का निर्णय

इसुआपुर: इसुआपुर एवं मशरख प्रखंड कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बैठक के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर को छपिया स्थित गांधी प्रतिमा पर मनाने का निर्णय लिया गया.

जिसकी अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह ने किया. सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती इसुआपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत छपिया में गांधी प्रतिमा स्थल के पास अपराह्न 12:00 से मनाया जाएगा.

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सारण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे. बैठक में सारण जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह के अतिरिक्त इसुआपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह बरिय कांग्रेस कार्यकर्ता मैकेनिक प्रसाद एवं मशरख प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह शामिल हुए.

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब छपरा ग्रेटर ने महमूद चौक के पास निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमे लगभग 121 लोगो का मधुमेह जांच किया गया ।

कई लोगों का मधुमेह काफी बढ़ा हुआ था। सबको डॉक्टर से मिलने का सलाह दिया गया। मधुमेह (शुगर) के बारे में प्रिकॉशन लेने की बात कही गई।

क्लब के वरिष्ठ सदस्य रिजवी ने बताया कि हर महीने दो बार मधुमेह की जांच की जाएगी और इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।

इस मौके पर काफी लायन सदस्य शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया।  इस अवसर पर वरिष्ठ लायन सदस्य एस जेड ए रिजवी, डॉक्टर कामेश्वर राय, एस एम इब्राहिम, राजन कुमार पांडेय, मोहम्मद शोएब, संतोष कुमार सिंह, शाहिद अली रिजवी, एडवोकेट जफर हुसैन जैदी, अर्जुन कुमार, मुमताज इमाम , अमित कुमार सिंह एवं क्लब सेक्रेटरी राजेश कुमार उपाध्याय ने सक्रिय भूमिका निभाई ।

0Shares

इसुआपुर: 6 सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले आयोजित इस धरने का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमारी द्वारा किया गया.

प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार बिना सोचे समझे सेविका एवं सहायिकाओं को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को पूरा करें अन्यथा आने वाले दिनों में उसे सेविका और सहायिका के कोप भाजन का शिकार होना पड़ेगा.

उन्होंने अपनी मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए दी जाने वाली अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी करते हुए उस राशि को 10 हजार करें. वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्गत आदेश के आलोक में राज्य में भी सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को ग्रेच्युटी की राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा राज्य सरकार सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए उन्हें ग्रेड सी एवं डी में समायोजित करने का कार्य करे और जबतक यह कार्य पूरा नहीं किया जाता तबतक सभी सेविकाओं को 25 हजार रुपए तथा सहायिकाओं को 18 हजार रुपए मासिक मानदेय निर्धारित करें.

इसके अलावा उन्होंने विभागीय प्रोन्नति में योग्य सहायिकाओं को सेविका के पद पर प्रमोशन देने के साथ 10 अंक वेटेज देने की मांग की. वहीं सेविका से पर्यवेक्षिका के पद पर जल्द से जल्द प्रोन्नति करने की भी मांग रखी गई.

आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं का कहना है कि राज्य सरकार ने इसके पूर्व आंदोलन के दौरान विगत 16 मई 2017 एवं 20 जुलाई 2022 को समझौता किया था लेकिन अब तक उस समझौते के बिंदुओं पर पहल नहीं की गई.

उन्होंने जल्द से जल्द समझौते के सभी बिंदुओं को लागू करने का लागू करने की मांग की.

धरना प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से सुनैना देवी, समता देवी, रेणु देवी, किरण देवी, पूनम देवी सहित प्रखंड के सैकड़ो सेविका एवं सहायिका उपस्थित थी.

0Shares