विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी में 31 उपद्रवी गिरफ्तार, 700 से अधिक पर प्राथमिकी

विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी में 31 उपद्रवी गिरफ्तार, 700 से अधिक पर प्राथमिकी

Chhapra: भगवान बाजार थानान्तर्गत नई बाजार में 27.10.2023 को विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी एवं तनाव के बाद वर्तमान में घटनास्थल पर प्रशासन मौजूद है एवं स्थिति नियंत्रण में है।

पुलिस ने विडियोग्राफी एवं अन्य साक्ष्य के माध्यम से इस घटना में संलिप्त असामाजिक तत्वों की पहचान करते हुए भगवान बाजार थाना में 2 और नगर थाना में एक कांड दर्ज किया गया है।

जिसमें 1. नगर थाना कांड सं0- 823/ 23 दिनांक- 27.10.2023 धारा-147/148/188/290/294 भा0द0वि० एवं 9 Bihar control of use and play of loudspeaker Act 1955- लाइसेंस के शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में अनुज्ञप्तिधारी, DJ संचालको आदि सहित कुल 10 नामजद एवं 150 अन्य अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

2. भगवान बाजार थाना कांड सं0- 722 / 23 दिनांक- 27.10.2023 धारा-188 / 353 भा०द०वि० एवं 9 Bihar control of use and play of loudspeaker Act 1955- लाइसेंस के शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में अनुज्ञप्तिधारी DJ संचालको आदि सहित कुल 25 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

3. भगवान बाजार थाना कांड सं0-723 / 23 दिनांक-27.10.2023 धारा-147/148/149 /188/290/153()/295/295()/296/337/338/307/332/333/353/427/ 120 (बी) भा0द0वि० एवं 9 Bihar control of use and play of loudspeaker Act 1955- में दो पक्षों के बीच साम्प्रदायिक तनाव एवं पत्थरबाजी की घटना के संबंध में उपद्रवियों की विडियाग्राफी आदि के आधार पर चिन्हित किया गया है। कुल 116 नामजद एवं 500 अन्य अज्ञात उपद्रवियों के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया है।

इस कांड में नामजद अभियुक्तों में कुल 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

जिनमें 1. सन्नी कुमार, पिता प्रदीप कुमार सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण
2. विक्की कुमार पिता जयश्वर प्रसाद सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

3. रोहित कुमार, पिता कृष्णा प्रसाद सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

4. विनोद कुमार, पिता पारस प्रसाद सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

5. जितेन्द्र कुमार पिता पारसा प्रसाद सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

6. अंकित कुमार, पिता राजेश्वर प्रसाद, सा० नई बाजार थाना भगवानबाज़ार, जिला-सारण

7. पियुष कुमार पिता संतोष प्रसाद सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण

8. मुकेश कुमार, पिता लक्ष्मण चौधरी, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

9. विरेन्द्र कुमार चौधरी, पिता लक्ष्मण चौधरी, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

10. सोनू कुमार, पिता श्याम बहादुर राय, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

11. सुमित कुमार, पिता रविन्द्र राय सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

12. मनीष कुमार, पिता लालू राय, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण

13. रविन्द्र राय, पिता गणेश राय, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला-सारण

14. रौशन पटेल, पिता प्रहलाद पटेल, सा० कचहरी स्टेशन रोड, थाना नगर, जिला- सारण । 15. अनुराग कुमार पिता कृष्णा कुमार, सा० थाना चौक थाना नगर, जिला- सारण।

16. अरबाज आलम, पिता याशीम खान, सा० गरहीतीर, थाना भगवानबाजार जिला- सारण।

17. रकीम आलम, पिता स्व० अकबर अली सा० नाशुचक थाना दरियापुर, जिला- सारण।

18. मो0 साहेब, पिता नेमतुल्ला, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण ।

19. मो0 जाकीर हुसेन, पिता अलाउद्दीन, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण। 20. मो0 शाकिर हुसैन, पिता अलाउद्दीन, सा० नईबाजार, थाना भगवानबाजार, जिला- सारण।

21. मो0 साहेब, पिता आलमगीर, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण।

22. मो0 नेहाल अख्तर, पिता मो0 रफीक, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण।

23. मो0 इमरान, पिता मो0 रफीक, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण।

24. मो0 आजाद, पिता मो० नशीम, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण। 25. आदिल जामा, पिता अहमद जामा सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण ।

26. अवैश राजा पित मो० सलाउद्दीन सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण। 27. फरूद्दीन खां, पिता स्व० सेराजुद्दीन, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण ।

28. शहबाज रजा पिता मो0 आसीफ सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण। 29. अहमद जामा, पिता मैउदीन जामा, सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण।

30. मो0 अलाउद्दीन, पिता स्व० नमी मोहम्मद सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण।

31. मो0 सरफुद्दीन, पिता मो0 सलाम सा० नई बाजार थाना भगवानबाजार, जिला- सारण। इन अभियुक्तों को भगवान बाजार थाना कांड सं0- 723 / 23 में अग्रसारित किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया है कि इस घटना के मुख्य अभियुक्त गुड्डू खान एवं अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। साथ ही अन्य अज्ञात उपद्रवियों को भी लगातार विडियोग्राफी के माध्यम से चिन्हित किया जा रहा है। उपद्रव करने वाले जुलूस में शामिल व पत्थराव करने वाले सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर के गिरफ्तारी की जाएगी।

घटना स्थल पर भारी बल की तैनाती की गई है। दो दिन के लिए सदर अनुमंडल में इंटरनेट सेवा बंद कराया गया है। जिसको लेकर समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें