मांझी के सरयू नदी में पलटी नाव, शव बरामद, 11 से अधिक लोग लापता
छपरा : मांझी के सरयू नदी में नाव पलटने से अफरा-तफरी मच गयी है। दो शव के बरामद होने की जिलाधिकारी ने पुष्टि की है। वही 10 लोगों के लापता होने की सूचना मिल रही है।
घटना मांझी के मटियार के पास हुई है। स्थानीय ग्रामीण लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। अंधेरा रहने के कारण लोगों को खोज पाना मुश्किल हो रहा है। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
बताया जाता है कि नाव पर सवार सभी लोग किसान हैं जो दियारा में खेती करते हैं। दियारा में खेती करने के बाद ये सभी नाव पर सवार होकर अपने-अपने घर के लिए लौट रहे थे तभी अचानक नाव सरयू नदी में पलट गयी।
तीन शव को बरामद किया गया है जबकि करीब 10 लोग अभी भी लापता है, जिनका पता लगाने में लोग जुटे है।