प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव के बाद छपरा में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद

प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव के बाद छपरा में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद

Chhapra: छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मुहल्ले में शुक्रवार की सुबह प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण और नियंत्रण में है।

जिला प्रशासन ने ऐतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर तैनात कर दिया है। साथ ही फ्लैग मार्च की गई है।

इसके साथ ही पूरे सदर अनुमंडल क्षेत्र में इंटरनेट की सेवाओं को अगले दो दिनों तक के लिए निरस्त कर दिया गया है।

इस संबंध में सारण के एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस पर पथराव किए जाने के बाद लोग उग्र हो गए और दो गुटों में झड़प हो गई। इसके बाद तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसे अब नियंत्रित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है और नियंत्रण में है। उन्होंने सभी लोगों से किसी भी तरह के अफवाहों से बचने की अपील की है।

सारण के एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर तुरंत पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में किया।

आपको बता दे कि विगत दो दिनों से छपरा शहर में विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्य शांतिपूर्ण चल रहा है, जो अगले एक दिन तक चलेगा। प्रतिमा विसर्जन के लिए रूट का निर्धारण किया गया था। प्रतिमा तय रूट पर विसर्जन के लिए ले जाई जा रही थी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें