किलकारी के बच्चों ने मचाया धमाल, डांडिया नृत्य के साथ पोशाक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

किलकारी के बच्चों ने मचाया धमाल, डांडिया नृत्य के साथ पोशाक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Chhapra: बिहार बाल भवन किलकारी द्वारा मोहनपुर स्थित एल.एन.बी. के विघालय परिसर में किलकारी के बच्चों द्वारा डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उदघाटन किलकारी के बच्चों ने किया।

इस अवसर पर बाल भवन सारण के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिसर सारण के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश मांझी उपस्थित रहे। इनकी उपस्थिति में बच्चों ने डांडिया उत्सव को मनाया।

दीप प्रज्जवलन और मं़त्रोच्चार से कार्यक्रम के उदघाटन के उपरांत बच्चों ने खूबसूरत डांडिया व उनके सुन्दर पोशाक की प्रतियोगिता मे भाग लिया। सांस्कृतिक आयोजन में बच्चों नवरात्र के पावन अवसर पर थीम ंडांस महिसाष्ुार मर्दिनी नृत्य एवं भजन प्रस्तुत किया। गुजराती मोर बोले गीत पर नृत्य किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों ने दशहरा के अवसर पर पूर्वी बिहार का चर्चित लोकनृत्य झिझिया कि भी प्रस्तुत की। बाल कलाकार सोमनाथ श्रीवास्तव ने प्रचंड हैं गीत गाया।
अंत में बच्चों और उनके अभिभावको ने घंटो गरबा का आनंद लिया। कार्यक्रम के बाल प्रतिभागियो में जान्हवी कुमारी,़रुबी कुमारी, नंदिनी कुमारी, दीक्षा कुमारी, राजनंदिनी, खूशबू कुमारी, अमन, आकाश, राजवीर पटेल, मुन्ना कुमार, अमित, चंदन, सोमनाथ श्रीवास्तव, रौशन, आशीष, रवि, अजीत आदि ने भाग लिया।

कार्यक्रम में गया बाल भवन के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक सूरज कूमार भी उपस्थिति बनी रही।

उक्त कार्यक्रम में प्रमंडल कार्यक्रम सहायक पदाधिकारी यशस्वी निधि एवं रश्मि आनन्द, प्रशिक्षक मो.आरिफ, अखिल राज सिंह, मंजू कुमारी की देखरेख में कार्यक्रम समपन्न किया गया। डांडिया प्रतियोगिता की विजेता। लडका- बब्लू कुमार, लडकी-श्रृृष्टी कुमारी, बेहतरीन पोशाक की विजेता, राजनंदनी। 

धन्यवाद ज्ञापन यशस्वी निधि ने किया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें