छपरा के जलालपुर में 80 फीट का जलेगा रावण, युद्ध के दौरान भिड़ेगी राम और रावण की सेना

छपरा के जलालपुर में 80 फीट का जलेगा रावण, युद्ध के दौरान भिड़ेगी राम और रावण की सेना

छपरा के जलालपुर में 80 फीट का जलेगा रावण, युद्ध के दौरान भिड़ेगी राम और रावण की सेना

Chhapra: शहर से सटे जलालपुर गांव में रावण वध को लेकर 80 फीट का रावण बनकर तैयार हो चुका है. अब रावण को सिर्फ बाहरी आवरण पहनाने का ही काम बचा हुआ है. स्थानीय लोग उत्साहित है और बेसब्री के साथ 24 अक्टूबर विजयदशमी के दिन का इंतजार कर रहे है.

आयोजन कर रहे दुर्गा पूजा एवं नाट्य कला समिति के सदस्यों ने बताया कि विगत 1980 में पूजा की स्थापना हुई थी. स्थापना का वर्ष याद रहे इसी उद्देश्य से अब दुर्गा पूजा के साथ साथ 80 फीट के रावण का पुतला भी दहन किया जाता है.

समिति के सदस्य अरविंद कुमार ने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह से गांव के युवाओं पर निर्भर है. पुतला के लिए बांस काटने से लेकर उसे बांधने और ढांचा तैयार करने में युवा तन मन और धन से एकजुट होकर अपना श्रमदान करते है.

रावण वध के दौरान सुरक्षा के मानक को पूरा किया जाता है साथ ही साथ भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए वॉलेंटियर भी तैयार रहते है.

हिमांशु कुमार यादव ने बताया कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्रीराम और रावण की सेना में युद्ध क्रिया होगी जिसके बाद श्रीराम के धनुष से बाण निकलकर रावण की नाभी में जायेगा और रावण का पुतला दहन होगा.

भगदेव प्रसाद ने बताया कि रावण वध के दौरान भव्य आतिशबाजी होगी. जिसमे कई तरह के बम और पठाखे लगाए जा रहे है.

वही समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद आजाद, उपाअध्यक्ष सकलदीप प्रसाद विद्यार्थी, सचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद, दीपक कुमार गणेश ने सभी जलालपुर पंचायत निवासियों के साथ साथ आसपास के सभी ग्रामीण और शहरी जनता से इस रावण वध कार्यक्रम में शामिल होकर भव्य आतिशबाजी का आनंद उठाने और उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने का आह्वान किया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें