बनियापुर: प्रखण्ड के कराह गण्डकी नदी तट पर वाराणसी के बटुकों द्वारा गंगा महाआरती का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान 151 गरीबो के बीच कंबल का भी वितरण किया जायेगा.

घाट का सफाई का कार्य अपने अंतिम चरण में है, नदी में पानी की कमी के कारण कृत्रिम तालाब का निर्माण किया जा रहा है.

बनियापुर प्रखण्ड के कराह गाव गण्डकी नदी तट पर इस बार नदी में पानी की कमी के कारण व्रती परेशान दिख रहे है. कभी यह गण्डकी नदी जिले के सबसे पवित्र नदी मानी जाती थी. इस नदी को बंद कर दिया गया. जिसके कारण कीचड़ और जलकुंभी का अधिपत्य इस नदी में बना हुआ है.

इस घाट पर इब्राहिमपुर, कराह और हरपुर गाव के हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा छठ के मौके पर अर्घ्य देने की परंपरा है. पिछले 15 वर्षों से घाट की सफाई और सजावट का जिम्मा स्थानीय युवाओं ने राकेश निकुम्भ के नेतृत्व में संभाला है.

कार्य्रकम के संयोजक राकेश निकुंभ ने बताया कि नदी घाट पर सजावट और साउंड की व्यवस्था की गई है.

हालांकि नदी में पानी नही होने से नदी में ही कृत्रिम पोखर बनाने का कार्य शुरू किया गया है.

वही इस वर्ष उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के पूर्व भगवान भास्कर को समर्पित गंगा महाआरती बाराणसी के बटुकों द्वारा किया जाएगा.

20 नवम्बर को 151 गरीबो के बीच कंबल वितरण किया जाएगा जिस समारोह में एसडीओ सदर संजय कुमार राय, बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान के साथ एम्स पटना के कैंसर सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ जगजीत पांडेय के साथ कार्यक्रम के संरक्षक नरसिंह सिंह, बच्चन सिंह ,सूरज कुमार, शशांक शेखर त्रिपाठी, धूप नारायण सिंह, रामकिशोर सिंह गुडडू , डब्लू सिंह, विनोद सिंह, संतलाल प्रसाद, डॉ शिव नारायम सिंह सतन प्रसाद, राम प्रवेश सिंह और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहेंगे.

0Shares

जन संवाद कार्यक्रम में दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी

Isuapur: प्रखंड के के. एस. हाई स्कूल इसुआपुर के प्रांगण में डीएम अमन समीर तथा प्लस टू स्कूल महुली चकहन के प्रांगण में डीडीसी प्रियंका सिंह की मौजूदगी में गुरुवार को जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुई.

जिसमें मुख्य रूप से एसडीएम मढ़ौरा डॉक्टर प्रेरणा सिंह, डीएसपी मढ़ौरा रामनरेश पासवान समेत जिले, प्रखंड व अंचल के सभी विभागों के पदाधिकारियों, अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोकोपयोगी व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी.

वहीं डीएम तथा डीडीसी ने उपस्थित लोगों से भी योजनाओं का फीडबैक लिया तथा उनकी समस्याएं भी सुनी. जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया. वहीं समस्याओं से संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से ऑन द स्पॉट जन संवाद कराकर निराकरण करने का निर्देश भी पदाधिकारियों को दिया.

कार्यक्रम में जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय स्तर पर बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा, सीओ पुष्कल कुमार, प्रखंड प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव, जिला परिषद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, जिला पार्षद छविनाथ सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन, आत्मा अध्यक्ष विजय राय, मुखिया धनंजय पांडेय, अजय राय, विजय कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, पन्नालाल राय, दीनदयाल राय, कुणाल यादव, पूर्व जिला पार्षद चंदेश्वर राय, पूर्व प्रमुख राजकुमार राय, अमरनाथ प्रसाद, बीडीसी धर्मेंद्र सिंह कुणाल यादव, अजय प्रसाद, पूर्व प्रमुख हरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह,सरपंच हरे राम तिवारी, राजेश सिंह कुशवाहा, मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश राय बीडीसी धर्मेंद्र सिंह व अन्य थे.

इसुआपुर में कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक निरंजन कुमार तथा महुली चकहन में कार्यक्रम का संचालन सीओ पुष्कल कुमार ने किया.

0Shares

अग्निपीड़ित परिवार को 48 घंटें में एसडीओ ने उपलब्ध कराई सहायता राशि

इसुआपुर: मढ़ौरा अनुमंडल के इसुआपुर अगौथर में अग्नि पीड़ित परिवार को एसडीओ की पहल पर मंगलवार की संध्या आपदा चेक का वितरण किया गया. मंगलवार की संध्या इसुआपुर के अगौथर नंदा पहुंची एसडीएम डा. प्रेरणा सिंह ने स्वयं पीड़ित परिवार को चेक दिया और उनका कुशल समाचार पूछा।

एसडीएम ने कहा कि आपदा एक विकट और दुखद स्थिति है। पीड़ित को तत्काल राहत उपलब्ध कराया जाए यह प्रशासन की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

बता दे कि दीपावली के दिन अगौथर नंदा गांव के हरिजन टोली में देर शाम भयंकर आग लग गई थी। जिसमें राजू राम और जग्गू राम सहित कई परिवार का फूसनुमा घर जल कर खाक हो गए थे और झोपड़ी में रखी लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई थी। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया गया था। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया था।

0Shares

रिविलगंज: छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रिविलगंज के छठ घाट श्रीनाथ बाबा घाट, थाना घाट, सेमरिया घाट सहित आधा दर्जन घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ रिविलगंज की सीओ संगीता देवी, नगर कार्यपालक प्रभारी सुरभि सिन्हा, थाना प्रभारी सुभाष कुमार पासवान उपस्थित देन।
निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि सभी छठ घाटों पर मजबूती से बैरेकेटिंग,  गोताघोर की व्यवस्था, स्टीमर एवं सुरक्षा के साथ साथ अच्छी लाइट की व्यवस्था कराने का प्रयास जारी है। व्रतियों के लिये चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था होगी। खासकर सभी घाटों पर छठ व्रतियों को कोई कष्ट न हो उसका पूरा ख्याल रखने का प्रशासन को निर्देश दिया।
बता दे कि रिविलगंज में छपरा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से भी हजारो छठ व्रती अच्छी व्यवस्था के कारण सूर्य का अर्ध्य देने पहुँचते है.
इस अवसर पर भाजपा जिला के मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, नगर भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र शर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह, अनुरंजन प्रसाद, नगर महामंत्री सुधीर सिंह,गौतम गुप्ता, कृष्णा सिंह सहित दर्जनों प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए।
0Shares

देश का संविधान खतरे में है, भाजपा भारत के संविधान को बदलना चाहती है: रणधीर सिंह

इसुआपुर: भाजपा के शासनकाल में देश का संविधान खतरे में है, भाजपा भारत के संविधान को बदलना चाहती है, उक्त बातें महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के पूर्व राजद प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने प्रखंड के चकहन तथा सहवां पंचायतों के दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को धर्म, जाति, ऊंच, नीच में बांटना चाहती है। साथ ही कहा कि महाराजगंज में परिवर्तन की लहर चल रही है। महाराजगंज के वर्तमान बीजेपी सांसद जनार्दन से सिग्रीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे एक कमजोर व मजबूर जनप्रतिनिधि हैं। उनसे क्षेत्र के विकास की कल्पना करना बेमानी है। वे जनता के सेवक नहीं राजा हैं। अगर देश और संविधान को बचाना है तो भाजपा को सत्ता से बाहर करना होगा।

वही कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि चुनाव नेता नहीं, कार्यकर्ता लड़ता है। सभा में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन, पूर्व जिला पार्षद चंदेश्वर राय, पूर्व प्रमुख राजकुमार राय, प्रोफेसर रामबाबू राय, प्रोफेसर लुकमान अली, अनिल बाबा, बावाली राय, पारस राय, मिथिलेश सिंह, उपेंद्र सिंह, लाल बहादुर सिंह, चैत राय, ललन राय, विक्रमा राम व अन्य थे।

0Shares

ट्रक-कार की टक्कर में ड्राइवर घायल

इसुआपुर: छपरा-सतरघाट मुख्य सड़क स्थित स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरसौली गांव के पास बजरंगबली के मंदिर के समीप सोमवार को कार-ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें कार चालक गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के हेम बड़दहियां गांव के उपेंद्र यादव जख्मी हो गए हैं।

जिनका इलाज स्थानीय चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गया है। जिसका ड्राइवर व खलासी का अता-पता नहीं है। क्षतिग्रस्त वाहनों तथा सीमेंट की निगरानी पुलिस कर रही है। ट्रक छपरा से इसुआपुर की तरफ जा रहा था। वहीं कार इसुआपुर से छपरा की तरफ जा रही थी.

0Shares

सहवां बाजार के मोबाइल दुकान से लाखों की संपत्ति चोरी

इसुआपुर: सहवां बाजार स्थित कामेश्वर राम के मोबाइल दुकान से रविवार को दीपावली की रात अज्ञात चोरों ने दुकान में रखें लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली है। दुकान मालिक ने घटना से संबंधित एक लिखित आवेदन इसुआपुर थाना में दी है।

जिसमें कहा गया है कि दीपावली की रात वे दुकान में पूजा पाठ करके घर चले गए। वहीं सोमवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला काट कर 10 पीस एंड्रॉयड फोन, 5 पीस मोबाइल चार्जर तथा मोबाइल की बैटरी चोरी कर ली गई थी।

स्थानीय दुकानदार सवाली महतो, तारकेश्वर राम, सुरेंद्र साह, संजीव कुमार, सुशील कुमार यादव, अमित कुमार, धनंजय यादव व अन्य का कहना था कि चौकीदार कैलाश राय दुकान के पास ही सोते हैं। जो दीपावली की रात नहीं थे। जिसका फायदा चोरों ने उठाया है। साथ ही बताया कि कुछ दिन पहले भी इसी बाजार के एक दुकान में चोरी हुई थी। जिसका उद्भेदन नहीं हो सका है।

0Shares

बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग, मवेशी समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के अगौथर नंदा गांव के हरिजन टोली में रविवार को दीपावली की रात भयंकर आग लग गई। जिसमें राजू राम तथा जग्गू राम के फूसनुमा घरों में रखें लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। अगलगी कि इस घटना में राजू राम की दो बकरी, घर में रखे पलंग, चौकी, गहने, बक्से, गैस चूल्हा, सिलाई मशीन, चरखा, कपड़े, बिछावन सब कुछ जलकर राख हो गया है। वहीं जग्गू राम के पलानी में रखें चौकी,बिछावन समेत आठ हजार रुपए नगद भी जलकर स्वाहा हो गया है।

मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। जिससे बस्ती के अन्य घर जलने से बच गए। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल के मुख्य सचेतक जनक सिंह ने पीड़ित परिवारों से मिलकर खाद्य सामग्री तथा आवश्यक सामान उपलब्ध कराया। वहीं तरैया के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने भी पहुंचकर पीड़ितों की सुधि ली। उन्हें आर्थिक सहायता भी की।

साथ ही सरकारी सहायता को लेकर बिजली विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग के बीच खींचातानी को लेकर पूर्व विधायक श्री राय ने डीएम सारण से दूरभाष पर बात की। जिसके बाद डीएम ने पहल करते हुए आपदा प्रबंधन के तहत ही सरकारी सहायता उपलब्ध कराने को अंचलाधिकारी से कहा। स्थानीय बीडीसी धर्मेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार को तत्काल पांच हजार रुपए सहायता राशि दी। वहीं सरपंच हरे राम तिवारी ने बर्तन व कपड़े उपलब्ध कराए। स्थानीय वार्ड सदस्य बैरिस्टर राम ने भी पीड़ित परिवार को तिरपाल मुहैया कराया। वहीं जानकारी देने के बावजूद भी स्थानीय मुखिया या उनका कोई भी प्रतिनिधि पीड़ितों की सुधि लेने नहीं पहुंचा।

0Shares

चौसिया की महिलाओं को मिला दिवाली का तोहफा, पाइप लाईन गैस से घर की रसोई हुई स्मार्ट

Sonpur: सोनपुर में चौसिया गाँव को भी गैस पाइप लाइन की सौगात मिली है। इस योजना के लिए यहां के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपने सांसद राजीव प्रताप रुडी को धन्यवाद दे रहे हैं। वहीं, इस योजना से पाइप लाइन से रसोई में गैस मिलने के बाद अब महिलाओं में खास खुशी है कि उनकी रसोई भी अब स्मार्ट रसोई हो गई है। सोनपुर के भरपुरा पंचायत अंतर्गत चौसिया गाँव में स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने रामायण सिंह, संजय सिंह के घर चंदन गिरी के यहाँ योजना से पाइप लाइन से गैस आपूर्ति का लोकार्पण किया। स्थानीय महिलाओं ने अपने सांसद का अभिनंदन किया और कहा कि इससे बड़ा परिवर्तन होगा। दिवाली के पहले यह बहुत बड़ा एक बहुत बड़ी सौगात है। सांसद ने बताया कि सारण जिला में 3 लाख घरों में पाइप लाइन से गैस पहुंचाया जायेगा।

इस संदर्भ में सांसद रुडी ने कहा कि जैसे हर घर मे पाइपलाइन के जरिये पानी मिलता था अब ठीक उसी तरह पाइपलाइन के जरिये लोगो के घरों में गैस मिलेगा, जिससे लोगो को अब सिलेंडर लाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और न ही गैस खत्म होने पर सिलेंडर का इंतजार करना पड़ेगा। अब 24 घण्टे पाइपलाइन के जरिये लोगों को गैस मिलेगा। लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद के साथ राकेश सिंह, टुनटुन सिंह, रंजीत सिंह, उपेन्द्र जी, पंकज कुमार राय, शत्रुघ्न पड़ित उपस्थित थे।

0Shares

डटरा पुरसौली के पीडीएस दुकान की जांच करने पहुंची एमओ

इसुआपुर : इसुआपुर के डटरा पुरसौली प्रखंड के पीडीएस विक्रेता जवाहर राम के खिलाफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निकिता कुमारी 24 घंटे के अंदर जांच करने पहुंची। जांच के क्रम में सैकड़ो पीडीएस उपभोक्ताओं ने एमओ को अपनी दुखड़ा सुनाई। सैकड़ो उपभोक्ताओं की बात सुनने के बाद एमओ ने 20 उपभोक्ताओं के नाम तथा उनकी बात अपनी डायरी में लिखा।

इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी जांच जारी है। जांच के बाद रिपोर्ट दी जाएगी। वही उपभोक्ताओं ने एमओ से कहां की उन्हें उन महाजनों पर भी कार्यवाई करनी चाहिए जो लोग ब्याज के पैसे में पीडीएस का राशन उठाकर चले जाते हैं।

इस बाबत ने उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच की जाएगी तथा वैसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी जो ब्याज के रूप में जन वितरण का राशन उठाकर चले जाते हैं।

0Shares

ATVM एवं UTS ON MOBILE APP के माध्यम से यात्रियों को स्वयं से टिकट बनाये जाने का दिया गया प्रशिक्षण

Chhapra: वाराणसी मंडल के छपरा जं स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन के नेतृत्व में आज 08 नवम्बर 2023 को ATVM एवं UTS ON MOBILE APP के माधयम से यात्रियों को स्वयं से टिकट बनाये जाने के संबंध मे जागरूकता करने के साथ प्रशिक्षित किया गया। इस बावत यात्रियों के लिए प्रातः 10.00 बजे से छपरा जं स्टेशन के सामान्य यात्री हाल में बुकिंग कार्यालय के निकट एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया । इस दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक एवं शिविर के सदस्यों द्वारा यात्रियों को बताया गया कि आप स्वतः टिकट बना कर भीड़ भाड़ एवं लम्बी लाईन में लगने से बच सकते है । एप्प और ए टी वी एम का उपयोग करने से यात्रियों के समय एवं धनराशि दोनो की बचत होती है । UTS ON MOBILE APP के ई-वालेट माध्यम से टिकट बनाने पर 3% का बोनस भी प्राप्त होता है ।

छपरा जं स्टेशन पर आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 80 यात्रियों ने UTS एप्प डाउनलोड कर अपना टिकट बनाया । छपरा जं से यात्रा करने वाले अधिकांश यात्रियों ने उक्त एप्प के बारे में जिज्ञासा देखी गयी और भारी संख्या में यात्रियों को जानकारी देने का सिलसिला चलता रहा ।

इसके अतिरिक्त ATVM (Automatic Ticket Vending Machine) के माध्यम से भी स्वतः टिकट बनाये जाने की विधियों और उसके प्रयोग के संबंध में यात्रियों को जागरुक किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन , मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/छपरा गणेश यादव, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (मुख्यालय) विनय यादव, वाणिज्य अधीक्षक जलाल अहमद, वाणिज्य अधीक्षक संतोष कुमार, वाणिज्य अधीक्षक नवीन प्रकाश, एवं मुख्य वाणिज्य लिपिक विनय श्रीवास्तव ने इस जागरूकता शिविर में यात्रियों को प्रशिक्षित किया।

0Shares

सैनिक कैंटीन ने विदाई सह सम्मान समारोह का किया आयोजन

Isuapur: इसुआपुर थाने में कार्यरत निवर्तमान अपर थानाध्यक्ष नवलेश पासवान के स्थानांतरण के उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसुआपुर बाजार स्थित सैनिक कैंटीन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्री नवलेश को अंगवस्त्र, माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में मो वारिश ने कहा कि श्री पासवान एक सुलभ एवं ईमानदार और स्वच्छ क्षवि के पदाधिकारी थे. थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था का संधारण सहित सभी धार्मिक कार्यक्रमों में सभी जाति धर्म के लोगों के साथ सद्भाव बनाकर कार्यक्रम के सफल संचालन में इनकी भूमिका सराहनीय रहती थी. उन्होंने श्री पासवान के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में उच्च पद पर प्रोन्नति की कामना की.

वही इसुआपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी ने कहा कि नवलेश पासवान एक मिलनसार और मृदुभाषी पुलिस पदाधिकारी है. इन्होंने हमेशा इसुआपुर में बेहतर विधि व्यवस्था और अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाकर रखा. जिससे क्षेत्र में शांति बनी रही. उन्होंने भविष्य में बेहतर कार्य करने और आगे बढ़ने की कामना करते हुए उन्हें जिला में स्थानांतरण की शुभकामनाएं दी.

बताते चले कि विगत दिनों सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा 56 पुअनि का स्थानांतरण किया गया था. इसी क्रम में इसुआपुर थाना के अवर थानाध्यक्ष नवलेश पासवान का स्थानांतरण जिला आसूचना इकाई में किया गया है.

0Shares