Chhapra: चुनाव कराना पूर्णतः टीम वर्क का कार्य है. इसके लिए आपसी समन्वय और तालमेल बहुत आवश्यक है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने लोकसभा चुनाव के लिए गठित सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को देर संध्या में परिसदन में आयोजित प्रथम बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि यह बैठक कोषांगों के अधिकारियों के समन्वय और मेलजोल के लिए आयोजित की गयी है.

उन्होंने कहा कि चुनाव एक वृहद आयोजन है. सभी कोषांग एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं. एक का कार्य सापेक्ष रूप से दूसरे के कार्य को आगे बढ़ाता है. डीएम श्री समीर ने कहा कि निर्वाचन कार्य 80 प्रतिशत प्लानिंग और 20 प्रतिशत क्रियान्वयन पर आधारित है. उन्होंने सभी वरीय और नोडल पदाधिकारियों को चुनावी मोड में आने की बात कहते हुए कहा कि अपने कोषांग के कार्य और दायित्व को ठीक ढंग से समझ कर योजना का संधारण करें. साथ ही एक टाइम फ्रेम निर्धारित कर उसे समय पर पूरा करने की योजना बनाएँ एवं त्रुटिरहित क्रियान्वयन करें.

उन्होंने आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए हैंडबुक, चेकलिस्ट, डूज एंड डाॅन्टस, कंपेडियम आदि सभी मैटेरियल को सूक्ष्मता से अध्ययन कर प्रत्येक कार्य नियम, गाइडलाइन और एसओपी के अनुरूप करने का आग्रह किया. डीएम ने सभी अधिकारियों को इवीएम परिचालन सीखने का निदेश दिया. उन्होंने इसके लिए एक विशेष हैंड्सऑन प्रशिक्षण आयोजित करने का आदेश दिया. कार्मिकों के प्रशिक्षण पर उन्होंने खास जोर देते हुए मास्टर ट्रेनर के माध्यम से इवीएम हैंडलिंग, विभिन्न प्रपत्रों को भरने और मोबाईल ऐप के ईस्तेमाल आदि को सूक्ष्मता और दक्षता से सिखाने को कहा. उन्होंने कहा कि कर्मियों को इस प्रकार दक्ष किया जाए कि रिसीविंग सेंटर पर उन्हें परेशान न होना पड़े. डीएम ने अधिकारियों को दबाव और घबराहट से बचते हुए कार्य को सटीकता, सुगमता और सरलता से संपन्न करने का निदेश दिया.

बैठक में उपस्थित एसपी डॉ गौरव मंगला ने कहा कि आदर्श आचार संहिता सभी अधिकारियों और कर्मी पर भी प्रभावी होता है. हमारा आचार-व्यवहार उसके अंतर्गत ही आना चाहिए. स्वयं को बिल्कुल निष्पक्ष और न्यूट्रल रखते हुए कार्य को त्रुटि रहित और पारदर्शिता के साथ करने का प्रयास करना होगा. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी चुनाव के परिपेक्ष्य में प्रशिक्षित करने की योजना पर बात की. संबंधित अधिकारियों को केंद्रीय अर्धसैनिक बल के आवासन, आवागमन समेत आवश्यक सुविधाओं को पूर्व से पूरा करने को कहा. उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने आयोग के दिशा निर्देश और एसओपी से सभी को विस्तार से अवगत कराया. इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने अपने पूर्व के अनुभव को शेयर किया. डीएम ने उससे सीख और लाभ लेने को कहा.

बैठक में डीडीसी प्रियंका रानी, नगर आयुक्त सुमित कुमार, सहायक जिलाधिकारी श्रेयाश्री, एडीएम मो मुमताज आलम, एडीएम विधि व्यवस्था नीरज कुमार दास, एसडीएम सोनपुर, एडीएम पीजीआरओ संजय कुमार, निदेशक डीआरडीए कैयूम अंसारी, एसडीओ सदर संजय कुमार राय, डीसीएलआर गौरव शंकर, डीसीओ हरिशंकर कुमार, डीटीओ शंकर शरण ओमी, डीएसओ कमर आलम, टीओ कुमार विजय प्रताप, सहायक टीओ संजय कुमार सुमन, भूअर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, अवर निबंधक गोपेश कुमार चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, डीईओ दिलीप कुमार, डीपीओ स्थापना धनंजय पासवान, डीपीओ आईसीडीएस कुमारी अनुपमा, आईटी प्रबंधक मिश्रा, डीडब्लूओ योगेन्द्र कुमार, डीएमडब्लूओ रजनीश कुमार राय, एसजीपीआरओ प्रमोद कुमार, डीपीआरओ नरेंद्र कुमार सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अखलाक अंसारी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर एवं जिला के अन्य स्थलों में जिला परिषद द्वारा विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिलाधिकारी अमन समीर ने आज इन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक किया।

सांढा ढाला के पास व्यवस्थित यातायात के उद्देश्य से सड़क के चौड़ीकरण एवं नाला के निर्माण हेतु जिला परिषद द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। जिलाधिकारी ने निविदा की प्रक्रिया अविलम्ब पूर्ण करते हुये कार्य प्रारंभ करने को कहा। नाले की सुगम निकासी की व्यवस्था करने को कहा गया। इस स्थल को व्यवस्थित करने हेतु अतिक्रमण को भी हटाया जायेगा। ऑटो रिक्शा/टोटो की पार्किंग के लिये जिला परिषद की जमीन पर व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही मोटरसाइकिल/कार पार्किंग हेतु भी स्थल चिन्हित करने को कहा गया।

महिला आई टी आई के पास नये बस स्टैंड का निर्माण:- नये बस स्टैंड के निर्माण हेतु महिला आई टी आई के पास लगभग 5 एकड़ जमीन चिन्हित है। इसके विकास के लिये बुडको द्वारा समेकित डीपीआर बनाया गया है। बताया गया कि नये बस स्टैंड का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सबसे पहले स्थल पर मिट्टी भराई एवं अलग अलग जोन एवं लेन के निर्माण हेतु तत्काल कार्रवाई का निदेश दिया। तत्काल किये जाने वाले कार्यों के लिये अविलम्ब प्राक्कलन तैयार करने का निदेश बुडको के अभियंता को दिया गया। जिला अभियंता को भी तुरंत स्थल निरीक्षण करने का निदेश दिया गया।

खैरा-बिनटोलिया सड़क के निर्माण हेतु कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल को त्वरित अग्रेतर कार्रवाई का निदेश दिया गया। इसके माध्यम से नये बस स्टैंड को बाईपास सड़क से कनेक्टिविटी मिलेगी। थाना चौक से जोगनिया कोठी तक सड़क निर्माण हेतु भी कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल द्वारा कार्रवाई की जा रही है, इसमें तेजी लाने का निदेश दिया गया।

सोनपुर में डाकबंगला एवं रमना मैदान के विकास हेतु भी कार्ययोजना पर चर्चा की गई तथा महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला अभियंता, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, बुडको के सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में सारण के जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने तीन प्रकार की फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कर सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (आईडीए) की शुरुआत की।

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीएमओ डॉ दिलीप सिंह और सीडीओ डॉ आरपी सिंह सहित जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा मीडिया कर्मियों, जीएनएम कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ ही एनसीसी कैडेटों ने भी दवाओं का सेवन किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि फाइलेरिया रोग से मनुष्य में अपंगता हो जाती है और वह इससे उबर नहीं पाता है। इसलिए यह दवा सभी को खानी चाहिए। दवा खाना ही मात्र इस रोग का बचाव है। इस अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता की टीम लोगों को दवा देकर नहीं आएगी बल्कि अपने समक्ष दवा खुद खिलाएगी, जिससे शत प्रतिशत लोगों को दवा खिलाई जा सके। इस दवा के खाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है, लेकिन जिन लोगों में फाइलेरिया के कीटाणु होंगे उन्हें दवा खाने पर चक्कर आ सकता है परंतु इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने यह भी बताया कि फाइलेरिया रोग से संक्रमित व्यक्ति सामान्य व्यक्ति की तरह ही दिखता है क्योंकि किसी भी व्यक्ति को संक्रमण के पश्चात बीमारी का पता लगने में 5 से 15 वर्ष तक लग सकता है। इसलिए आईडीए के दौरान मुफ्त में दी जाने वाली फाइलेरिया रोग की दवा जरूर खाएं। मच्छरदानी का प्रयोग करें और अपने आसपास गंदा पानी न इकट्ठा होने दें।

इस अवसर पर सीडीओ डॉ आरपी सिंह, उपाधीक्षक डॉ आर एन तिवारी, डीपीएम अरविंद कुमार, डीवीडीसी सुधीर कुमार, डीसीएम व्रजेंद्र कुमार सिंह, डीएमएनई ब्रजेश कुमार, एचएम राजेश्वर प्रसाद, डब्ल्यूएचओ के प्रिंस राज, पीरामल स्वास्थ्य के आरएम हरिशंकर कुमार, सिफार के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक, डीसी बिनोद श्रीवास्तव, एडीसी अमित कुमार, पीसीआई के डीएमसी सौरिष बनर्जी, पीरामल के बीसी पंकज कुमार शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

लगभग 7 लाख घरों के 44 लाख लोगो को खिलाई जाएगी दवा: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि जिले के 21 प्रखंडों में कुल 51, 44, 728 लोगों की जनसंख्या है। जिसके आधार पर 43, 73, 019 लोगों को लक्षित किया गया है। जिनको आईडीए के तहत दवाओं का सेवन कराया जाएगा। अभियान के सफल संचालन के लिए 2130 भ्रमणशील टीम का गठन किया गया है। जिनमें आशा कार्यकर्ता, आईसीडीएस की सेविकाएं और स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल है। जो 6, 85, 963 घरों में जाकर लाभुकों को अपने समक्ष दवाओं का सेवन कराएंगी। इनकी निगरानी के लिए 208 पर्यवेक्षक को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि आईडीए का यह अभियान 17 दिनों तक चलाया जायेगा। जिसमें प्रथम तीन दिन बूथ लगाकर दवाएं खिलाई जाएंगी। वहीं, 14 दिनों तक घर घर जाकर दवा का सेवन कराया जाएगा। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ सहयोगी संस्थान जैसे: – डब्ल्यूएचओ, पीरामल स्वास्थ्य, पीसीआई इंडिया, सिफार, जीविका, आईसीडीएस, एनसीसी, एनएसएस व अन्य संस्थानों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि, लोगों को सामुदायिक स्तर पर जागरूक किया जा सके।

उम्र के हिसाब से करना होगा फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन: डॉ दिलीप
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में 02 वर्ष से 05 वर्ष के बच्चों को आईवरमेक्टिन, डीईसी तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली, 06 वर्ष से 14 वर्ष तक के लोगों को डीईसी की दो तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी। जिलेवासियों से अपील है कि आप सभी अल्बेंडाजोल का सेवन आशा या स्वास्थ्य कार्यकर्ता की उपस्थिति में चबाकर ही खाना है। हालांकि सबसे अहम बात यह है कि 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को कोई भी दवा नहीं खिलानी है। कार्यक्रम में छूटे हुए घरों में आशा कर्मियों द्वारा पुनः भ्रमण कर दवा खिलाई जाएगी।

सदर अस्पताल परिसर से प्रचार प्रसार के लिए चार वाहन को शहरी क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान शुरू करने के लिए जिलाधिकारी अमन समीर और सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वही दूसरी तरह जीएनएम, एएनएम और एनसीसी कैडेटों द्वारा रैली निकाली गई।

ध्यान रखने योग्य अहम जानकारी:
– किसी भी हालत में खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है।
– स्वास्थ्यकर्मियों के सामने ही दवा खाना है।
– अल्बेंडाजोल की गोली चबाकर ही खाना है।
– फाइलेरिया से सुरक्षित रहने के लिए अपने घरों के आसपास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें।
– सोते समय अनिवार्य रूप से मच्छरदानी का उपयोग करें।

0Shares

घर में लगी आग, हजारों की सामान जलकर राख

Chhapra: जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में मड़वा बसहिया गांव निवासी गजाधर सहनी के फुसनुमा घर मे बुधवार की रात बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में मवेशी सहित हजारों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गए।

बताया जाता है कि बुधवार की रात करीब दस बजे परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। इसी दौरान बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। घर मे सो रहे सदस्य किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई एवं शोर मचाया।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के

ग्रामीण दौड़े एवं घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की इस घटना में बकरी, साइकिल, बर्तन, कपड़े, अनाज सहित हजारों के सामान जलकर राख हो गए।

घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार को जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर मड़वा बसहिया पहुँचे एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की उन्होंने पदाधिकारियों से बात कर हरसंभव सरकारी मदद मुहैया कराने का पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया।

0Shares

पूरे बिहार को मांझी सीएचसी ने दिया संदेश, यक्ष्मा के सभी मरीजों को समाज के सक्षम व्यक्तियों द्वारा लिया गया गोद

Chhapra: सामाजिक स्तर पर समाज द्वारा टीबी मरीजों को तिरस्कार या कलंकित किया जाना यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम में सबसे बड़ा बाधक है। लेकिन इसके लिए आप सभी को जागरूक होने की जरूरत है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने मांझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित सभागार में निक्षय मित्रों द्वारा 41 रोगियों को गोद लेकर फूड पैकेट वितरण समारोह के दौरान कही।

इतनी बड़ी संख्या में एक साथ 41 मरीजों के बीच फूड पैकेट वितरण समारोह का विधिवत उद्घाटन सीएस डॉ सागर दुलाल सिन्हा, सीडीओ डॉ आरपी सिंह, एमओआईसी डॉ रोहित कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सीएस ने यह भी कहा कि टीबी बीमारी की जांच एवं उपचार की सुविधा सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध करायी जाती है। हालांकि निक्षय मित्र योजना टीबी मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है, क्योंकि विशेष रूप से उनके पोषण का ध्यान रखा जाता है। ताकि जल्द से जल्द मरीज ठीक हो सके। कमजोर प्रतिरोधक क्षमता और कुपोषण टीबी के प्रमुख कारण हैं। लेकिन जनजागरूकता से ही लगाम लगायी जा सकती है।

उद्घाटन समारोह को सीएस, सीडीओ, डीपीएम अरविंद कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार और प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार द्वारा सभा को संबोधित किया गया। जबकि इस अवसर पर यक्ष्मा विभाग के डीपीसी हिमांशु शेखर, सिफार के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र रस्तोगी, वर्ल्ड विजन के डीसी रणधीर कुमार, बीएचएम राम मूर्ति, बीसीएम विवेक कुमार, एसटीएस राजीव कुमार, एलटी मिथिलेश कुमार सहित कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

0Shares

इसुआपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

इसुआपुर : सरस्वती पूजा के मौके पर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता सर्किल इंस्पेक्टर मशरक अशोक कुमार सिंह ने किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के लिए सभी पूजा कमेटी को लाइसेंस लेना होगा. साथ ही हर कमेटी में पांच व्यक्ति वोलेंटियर के तौर पर अपना नाम देंगे जो हर समय पूजा पंडाल में रहेंगे. उन्होंने कहा की मूर्ति भाषण के दिन डीजे या आर्केस्ट्रा पर पाबंदी रहेगा.

साथ हीं जाति सूचक गाना या किसी धर्म को आहत करने वाला गाना नहीं बजाना होगा. उन्होंने कहा कि अगर संभव हो तो हर पूजा कमेटी को पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा. मौके पर उपस्थित थाना अध्यक्ष टिंकू कुमार ने कहा कि जो भी शरारती तत्व पूजा में व्यवधान डालने की कोशिश करेंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पूजा कमेटी को भी जो नियम बताए जा रहे हैं उन्हें सख्ती से पालन करना होगा.

इस मौके पर राजस्व अधिकारी पूजा राय प्रखंड उप प्रमुख डब्लू ओझा मुखिया अजय राय अजय राय, संजय बैठा पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, लुकमान अली, श्रीभगवान बैठा, बीडीसी सदस्य हरेराम राम, सूरज श्रीवास्तव, मुकेश चौरसिया, सरपंच ललन बैठा, जवाहर सिंह, संजय ओझा सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह जदयू अध्यक्ष अनवर हुसैन,अमजद खान, अमरनाथ प्रसाद, विजय राय, बद्रीनारायण सिंह, शारदानंद सोनी, श्याम प्रसाद ,गुड्डू सिंह कुशवाहा, रामबाबू राय सहित दर्जनों गण्यमान्य ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

बिजली विभाग का बड़ा कारनामा, फर्जी बिल निकाल कर हजारों रुपये ऐंठने का आरोप

बिल ठीक करवाने के नाम पर मांगा 5 हज़ार का रिश्वत

इसुआपुर: इसुआपुर में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिजली बिल पर हजारों रुपए का गलत बिल बनाकर कंज्यूमर को परेशान कर रुपये ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है. थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी अनिल शर्मा ने बिजली कर्मचारी आरआरएफ पप्पू यादव पर 17811 रुपए का गलत बिजली बिल निकाल कर परेशान कर 5 हजार रुपये रिश्वत मांगने आरोप लगाया है.

मालूम हो कि आरएफएफ पप्पू यादव विद्युत कार्यालय इसुआपुर पावर हाउस में कार्यरत कर्मचारी है. इन्होने अगस्त 2023 में एक ही महीना में दो बार बिजली का बिल दिया. कंज्यूमर नम्बर 125103365163 है. बिभाग द्वारा पहले 41(LKA) का बिल दिया गया. जिसमें 163 रुपये जमा करने को कहा गया.

जिसे मैंने जमा कर दिया इसी माह में पुनः मुझे दूसरा बिल दिया गया. जिसमें अगस्त महीने का ही 4908(OK.N) का बिल दिया गया. जिसमें उन्होंने 17811 रुपए भुगतान करने को कहा.

17811 रुपए का बिल देखकर में घबरा गया तथा पप्पू यादव से बात की तो वे बोले की इसको ठीक करने में दस हजार रुपए का खर्च आएगा तो मैंने उन्हें मना कर दिया. उसके बाद उन्होंने मेरी पत्नी से रिश्वत के रूप में 5 हजार रुपए में मामला फ़ाइनल करने की बात कही. तो मैंने बोला कि मैं रिश्वत नहीं दूंगा,तो वे धमकी भरे शब्दों में बोले की इसके बाद में 17811 रुपए का बिजली बिल जमा करना पड़ेगा.

उसके बाद मैं विद्युत कार्यालय इसुआपुर से लेकर मढ़ौरा तक दौरा तब जाकर मीटर चेकिंग किया गया. जो बिल्कुल पुराने बिल के अनुसार था. इससे यह साफ जाहिर होता है कि पप्पू यादव एक रिश्वतखोर कर्मचारी है उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिये. जिससे उसको सबक मिल सके.

0Shares

Chhapra: जिले में सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) राउंड 14 दिन के बजाय कुल 17 दिनों का होगा। जिसमें प्रथम तीन दिन बूथ स्तर यानी क्षेत्र में मौजूद सरकारी/निजी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सार्वजनिक स्थलों में बूथ लगाकर बच्चों, शिक्षक और शिक्षिकाओं सहित अन्य स्कूल के स्टाफ को फाइलेरिया कि दवा खिलानी है। जबकि शेष 14 दिनों तक गृह भ्रमण कर स्वास्थ्य कर्मी या आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा तीन तरह की दवा का सेवन अपने सामने ही खिलाना है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) द्वारा सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला मलेरिया कार्यालय के सभागार में आयोजित मीडिया कार्यशाला के दौरान उपस्थित मीडियाकर्मियों से कही।

 

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने यह भी कहा कि आईडीए अभियान के दौरान जिलाधिकारी अमन समीर के दिशा- निर्देश और मार्गदर्शन में जिला और प्रखंड स्तरीय समन्वय कमिटी के द्वारा पर्यवेक्षण किया जाना है। जिसमें संबंधित प्रखंड के बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम, बीएमएनई, वीबीडीएस के अलावा डब्ल्यूएचओ, पीरामल स्वास्थ्य सीफार और पीसीआई के जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिदिन पर्यवेक्षण किया जाएगा।

 

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार (डीवीबीडीसी) सुधीर कुमार सिंह, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी (वीडीसीओ) अनुज कुमार, सिफार के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, पीरामल स्वास्थ्य के आरएम हरिशंकर कुमार, सिफार के डीसी बिनोद कुमार श्रीवास्तव, पीसीआई के डीएमसी सौरिष बनर्जी, सिफार के बीसी कृष्णा सिंह, नेटवर्क सदस्य राम लोचन भगत और कुश जी सिंह सहित विभागीय अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

 

जिलेवासियों को फाइलेरिया रोधी दवा के रूप में तीन प्रकार की दवा खिलाई जाएगी: डॉ दिलीप कुमार सिंह 

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (आईडीए) चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत साल में एक बार फाइलेरिया रोगियों सहित अन्य सभी लोगों को फाइलेरिया जैसी दिव्यांग बनाने वाली बीमारी से बचाव के लिए फाइलेरिया रोधी दवा के रूप में तीन प्रकार की दवा जिसमें आईवरमैक्टीन, अल्बेंडाजोल और डीईसी दवा का सेवन कराया जाना है। जबकि अन्य जिलों में एमडीए कार्यक्रम के तहत दो प्रकार की दवा जिसमें अल्बेंडाजोल और डीईसी की गोली खिलाई जानी है। इस दौरान दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को फाइलेरिया कि दवा नहीं खिलाया जाता है।

 

 

मांझी प्रखंड के दो नेटवर्क सदस्यों को दिया गया एमएमडीपी कीट:

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार (डीवीबीडीसी) सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) के द्वारा आयोजित मीडिया कार्यशाला के दौरान मांझी प्रखंड के कौरू धौरू गांव में पेशेंट सपोर्ट नेटवर्क के सक्रिय सदस्य राम लोचन भगत के 70 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार भगत और दुर्गापुर गांव स्थित दुर्गापुर पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के सक्रिय 17 वर्षीय युवा सदस्य कुश जी सिंह को सिविल सर्जन और विभागीय अधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से रुग्णता प्रबंधन एवं दिव्यांगता से बचाव (एमएमडीपी) कीट का वितरण किया गया। साथ ही इसके माध्यम से हाथीपांव का प्रबंधन, एक्यूट अटैक का प्रबंधन के साथ- साथ प्रतिदिन साफ- सफाई और एक्सरसाइज के बारे में बताया गया।

 

नेटवर्क सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और मीडिया कर्मियों के समक्ष अपनी व्यथा सुनाकर दवा खाने के लिए की अपील: 

मीडिया कार्यशाला में उपस्थित 70 वर्षीय नेटवर्क सदस्य अनिल कुमार भगत और 17 वर्षीय युवा सदस्य कुश जी सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फाइलेरिया (हाथीपांव) जैसी बीमारी से ग्रसित होने से संबंधित अनुभव को स्वास्थ्य विभाग और मीडियाकर्मियों के साथ साझा किया गया। मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा गया कि आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले 17 दिवसीय आईडीए कार्यक्रम के दौरान प्रथम तीन दिनों तक बूथस्तर पर जबकि शेष 14 कार्य दिवस के अनुसार स्वास्थ्य कर्मी या आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा गृह भ्रमण कर दवा खिलाई जाएगी। जिसमें आप सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेकर खुद दवा का सेवन तो करना ही है। साथ ही आप अपने परिवार, आसपास या सगे संबंधियों को दवा खाने के लिए प्रेरित करेंगे। ताकि फाइलेरिया जैसी बीमारी से बचाव और सुरक्षित रह सकें।

0Shares

शिक्षको ने विशिष्ट शिक्षक नियमावली की प्रतियाँ जलाकर बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

मशरक: मशरक प्रखंड मुख्यालय के प्रांगन मे बिहार शिक्षक एकता मंच (प्रदेश) द्वारा बिहार के नियोजित शिक्षको को सक्षमता परीक्षा की बाध्यता के विरोध में और बिना परीक्षा लिये बिना राज्यकर्मी का दर्जा देने के समर्थन में सोमवार 05 फरवरी 2024 को सक्षमता परीक्षा गठन कमिटी के अनुशंसा पत्र को जलाकर विरोध जताया गया.

सरकार से मांग की गई कि बिना परीक्षा लिए और ऐक्षिक स्थानांतरण का नियम तय की जाय. प्रति जलाने के कार्यक्रन मे मौके पर शामिल धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, जय प्रकास सिंह, बबलू सिंह, सुरेश सिंह, प्रवीण गोश्वामी, शिवनारायन ठाकुर, ज्ञानचन यादव, प्रभात त्रिपाठी, मनोज प्रसाद, दिलीप सिंह, योगेंदर बैठा, सुरेंदर सिंह कुशवाहा, दिलीप प्रसाद कुशवाहा, हरेन्दर शर्मा, सखीचंद राम, अरबिंद सिंह सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित होकर नियम में संसोधन के लिए आवाज़ बुलंद किया.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में संपन्न हुई।  इस बैठक के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों मंडल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं नेताओं को गांव में प्रवास करना आवश्यक है।

बूथ तक पार्टी को मजबूत करना बूथ को सशक्त बनाना आवश्यक है सभी को रात्रि प्रवास गांव में करना है।  लोगों से मिलना है, उन्होंने बिहार में राजग गठबंधन की सरकार बनने पर कहा कि बिहार की विकास एवं उन्नति के लिए गठबंधन आवश्यक था भाजपा विकास की राजनीति करती है अब डबल इंजन की सरकार बनने से बिहार के विकास को और अधिक गति मिलेगी बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर राजग गठबंधन की प्रत्याशियों की जीत निश्चित है हम पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार बनाएंगे।

भाजपा के मुख्य सचेतक एवं तरैया विधायक जनक सिंह बैठक को संबोधित करते हुए कहा के भाजपा कार्यकर्ता के आधारित पार्टी है और कार्यकर्ताओं के बदौलत ही बिहार से लेकर केंद्र तक सरकार बनती है कार्यकर्ताओं का मान सम्मान एवं हितों का ख्याल भारतीय जनता पार्टी में ही मिलता है।

अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि गठबंधन होने से हम अब सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।

छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा की रीढ़ है और कार्यकर्ताओं के बदौलत बीजेपी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री शत्रुघन भक्त मालाकार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, किसान मोर्चा प्रदेश प्रभारी बृजेश कुमार रमन, राष्ट्रीय परिषद सदस्य पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, किसान मोर्चा पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर, पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रसाद, वेद प्रकाश उपाध्याय, बंशीधर तिवारी, अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तूफैल अहमद कादरी, लोकसभा संयोजक प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह, प्रदेश महिला मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका सिंह, प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र सिंह, प्रदेश संयोजक हेमनारायण सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनु सिंह, गायत्री देवी, सुदामा तिवारी, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, अर्जुन सिंह,राजेश सिंह, कार्यालय मंत्री अर्धदु शेखर , मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र चौहान, मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह, संजय सिंह, गांव चलो अभियान प्रभारी अजीत सिंह,जिला मोर्चा अध्यक्ष पूजा शर्मा,ममता मिश्रा, अनूप यादव अनिल यादव शत्रुघ्न चौधरी, राजेश फैशन, वरुण प्रकाश राजा, राकेश कुमार सिंह चरणदास, सहित सभी मंडल अध्यक्ष जिला प्रभारी विस्तारक एवं प्रमुख कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: उषा श्रीप्रकाश मेमोरियल एजुकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट और क्लियर दृष्टि आई केयर के द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मंगल पांडे जी के द्वारा किया गया। निशुल्क आंख जांच शिविर का शुभारंभ पूर्व मंत्री श्री मंगल पांडे, तरैया के माननीय विधायक जनक सिंह जी, अमनौर के माननीय विधायक मंटू सिंह जी, जिला परिषद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह जी, विवेक सिंह जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर के माध्यम से लगभग बारह सौ लोगों को चिकित्सीय परामर्श पाया। दवा और चश्मा निशुल्क लोगों को दिया गया।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता श्री मंगल पांडे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कैंप के आयोजन से लोगों को लाभ मिलता है। यह कैंप काफी सराहनीय है उसके लिए राखी गुप्ता और वरुण प्रकाश को धन्यवाद देते हैं। ऐसे ही छोटे और बड़े आयोजनों से ही हम समाज को स्वस्थ रख सकते है।

भारतीय जनता पार्टी की नगर निकाय प्रकोष्ठ भाजपा बिहार की प्रदेश उपाध्यक्ष व छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने बताया कि यह पहली बार नहीं है कि जनता की सेवा के लिए कैंप लगाया गया है। मेरे द्वारा चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी लगातार आम जनता के लिए कैंप लगाकर लोगों को सेवा प्रदान किया जा रहा है। अब तक लगभग 700 से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क कराया जा चुका है। जिन लोगों को मेजर प्रॉब्लम आंखों से है उन लोगों का ऑपरेशन भी प्राइवेट अस्पताल में कराया गया है। जनता की सेवा में हम तत्पर हैं।

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री प्रकाश ओर्नामेंट्स के ओनर वरुण प्रकाश राजा ने कहा कि लगातार जनता की सेवा हम लगे हुए है। जनता की सेवा ही मेरा धर्म हैं। जनता की सेवा की बदौलत ही जनता ने हमें छपरा नगर निगम की जिम्मेदारी सौंपी हैं। 18 फरवरी को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 138 लोगों को अखंड ज्योति मस्ती चख आँख अस्पताल भेजा जाएगा। आने वाले दिनों में भी आंख का कैंप ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जाएगा, इसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

निःशुल्क नेत्र जांच के साथ ही होमियोपैथी चिकित्सा का भी आयोजन शर्मा होमियो रिसर्च सेंटर के चिकित्सक डॉ एस. के. शर्मा के द्वारा किया गया।

उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री मंगल पांडेय, तरैया विधायक जनक सिंह, अमनौर विधायक मंटू सिंह, गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता, छपरा नगर निगम सशक्त का स्थाई समिति के सभी सदस्य एवं माननीय पाषर्दगंण भी उपस्थित थे।

0Shares

विश्व कैंसर दिवस:
 10 फरवरी तक ओपीडी में विशेष रूप से स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध:

जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का किया जा रहा है आयोजन:

गलत खान- पान के कारण महिलाओं में सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर, जबकि पुरुषों के फेफड़े- प्रोस्टेट व कोलन कैंसर का खतरा सबसे अधिक: डॉ सेबी

जिले में अभी तक लगभग 20 हजार कैंसर स्क्रीनिंग: डॉ विक्रम आनंद

Chhapra: वैश्विक स्तर पर कैंसर एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों में से प्रमुख है। क्योंकि कैंसर के कारण प्रत्येक वर्ष लाखों लोगों की मौत होती है। जिसमें पूरी दुनियां में हर छठी मौत कैंसर के कारण हो रही है। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ चंदेश्वर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में प्रतिदिन खोज व तकनीकी विकास के कारण कैंसर अब लाइलाज बीमारी तो नहीं रही। लेकिन अभी भी आम लोगों के लिए इसका इलाज बेहद कठिन साबित हो रहा है। दुनिया भर में कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को इसके खतरों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 04 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। हर साल की तरह इस बार भी विश्व कैंसर दिवस आज यानी 04 से 10 फरवरी तक जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर विशेष रूप से ओपीडी में स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध: डॉ भूपेंद्र कुमार
जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ भूपेंद्र कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर स्थित ओपीडी के कमरा संख्या – 02 में होमी भाभा कैंसर संस्थान सह शोध संस्थान के टीम द्वारा सुबह के 9 बजे से शाम के 5 बजे तक स्क्रीनिंग, उपचार के साथ ही जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जबकि जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग सह परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न तरह के कैंसर की स्क्रीनिंग व आवश्यक परामर्श सेवाएं संचालित की जाएगी। इस शिविर में मुंह, स्तन, गर्भाशय संबंधी कैंसर की स्क्रीनिंग के साथ मधुमेह, उच्च रक्तचाप के स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध साथ ही विभिन्न गैर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।

गलत खान- पान के कारण महिलाओं में सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर, जबकि पुरुषों के मुंह, फेफड़े- प्रोस्टेट व कोलन कैंसर का खतरा सबसे अधिक: डॉ सेबी
सदर अस्पताल स्थित ओपीडी में कार्यरत होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर की चिकित्सक डॉ सेबी ने बताया कि महिलाओं में सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर, जबकि पुरुषों के फेफड़े- प्रोस्टेट व कोलन कैंसर का खतरा सबसे अधिक देखा जाता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि खान-पान में गलत आदतें, दोषपूर्ण जीवनशैली, प्रदूषण के अलावा हानिकारक रसायनों के अधिक संपर्क में रहने के कारण कैंसर का जोखिम प्रतिदिन बढ़ रहा है। हालांकि कैंसर के खतरों से बचाव के लिए सावधानी व जागरूकता जरूरी है। वहीं संयमित जीवनशैली व उचित खान- पान, शराब, धुम्रपान व तंबाकू उत्पाद के सेवन से परहेज करने मात्र से कैंसर के खतरों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

जिले में अभी तक लगभग 20 हजार कैंसर स्क्रीनिंग: डॉ विक्रम आनंद
सदर अस्पताल परिसर स्थित ओपीडी में संचालित होमी भाभा कैंसर संस्थान सह शोध संस्थान के डॉ विक्रम आनंद ने बताया कि दिसंबर 2022 से लेकर दिसंबर 2023 तक 18451 मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी है। जिसमें दिसंबर 2022 से दिसंबर 2023 तक 18451 जबकि जनवरी 2024 में 1578 मरीजों की स्क्रीनिंग हुई है। कैंसर के संदेहास्पद मरीज मिलने की स्थिति में बेहतर इलाज के लिए राज्य के उच्च चिकित्सा संस्थान रेफर किया गया है। ताकि रोगियों का समुचित इलाज संभव हो सके। क्योंकि रोग से संबंधित लक्षणों की समय पर पहचान और उचित जांच के बाद से कैंसर का इलाज संभव है।

0Shares