पीरामल फाउंडेशन ने पत्रकारों के साथ कार्यशाला का किया आयोजन

पीरामल फाउंडेशन ने पत्रकारों के साथ कार्यशाला का किया आयोजन

Chhapra: देश के साथ साथ बिहार के हर जिले में समेकित विकास के लिए पीरामल फाउंडेशन छह चैनल (युवा, मीडिया, एनजीओ, एसएचजी, पीआरआई और धार्मिक गुरु) बना रही है, जो  मिलकर जिले का विकास करेंगे। उक्त बातें पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम डायरेक्टर संजय सुमन ने कहीं। वे पीरामल फाउंडेशन और जिले के पत्रकारों के बीच हुई एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने बताया कि यह फोरम 2008 से पूरे भारत वर्ष में काम कर रही है। फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रहे विकास के कार्यों को समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंचाना है। इसके लिए यह जरूरी है कि हम सभी मिलकर जिले और राज्य के विकास में सहयोग करें।

बैठक में फाउंडेशन के सारण जिले के डिविजनल लीड हरि शंकर कुमार ने फाउंडेशन के विज़न और मिशन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में विभाग एवं समुदाय के साथ किये जा रहे कार्य को भी साझा किया। 

इस मौके पर सीओई राज्य प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पत्रकारों की जो ऊर्जा है वह बहुत ही महत्वपूर्ण है। सभी पत्रकार अपने इस ऊर्जा का सही इस्तेमाल करेंगे तो निश्चित रूप से जिले, राज्य और देश के विकास में और सुधार होगा। उन्होंने बताया कि यह संस्था नीति आयोग के निर्देशानुसार कार्य कर रही है। हमारा यह भी प्रयास है कि हर महीने पत्रकारों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जा सके। साथ ब्लॉक स्तर पर भी बीडीओ और सीओ द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

श्री सिंह ने बताया कि संस्था का मानना है कि जबतक सभी चैनल एक प्लेटफार्म पर नहीं आएंगे तबतक जिले का सर्वार्गिंण विकास में और तेजी नहीं आएगी। इसमें सबसे बड़ी भूमिका पत्रकारों की है। जिसके माध्यम से जिले के सभी समुदायों को हर तरह की जानकारी दी जाती है। इसी को देखते हुए आज फाउंडेशन द्वारा पत्रकारों के साथ एक दिवसीय बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया है। जहां पत्रकारों को हाईपर लोकल चैलनों के बारे में विस्तार से बताया गया।

बैठक में सारण जिले के डिविजनल लीड हरि शंकर कुमार, सीओई राज्य प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, पीएम पीयूष कुमार, अरविंद कुमार पाठक, अभिमन्यु कुमार समेत  फाउंडेशन के कई अधिकारी उपस्थति थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें