पहलेजा, गौरा और हरिहरनाथ ओपी थाना में हुए अपग्रेड

पहलेजा, गौरा और हरिहरनाथ ओपी थाना में हुए अपग्रेड

Chhapra: सारण जिले के तीन ओपी को अपग्रेड करते हुए पूर्ण थाना का दर्जा दिया गया है।

साथ ही साथ जिलान्तर्गत सदर और मढ़ौरा पुलिस अनुमंडल में पूर्व से सृजित मूल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा एक-एक अतिरिक्त अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद का नवसृजन किया गया है। इससे लंबित काडों के पर्यवेक्षण व अनुसंधान में तेजी आयेगी।

साथ ही पूर्व के कार्यरत तीन ओ०पी० 1. हरिहरनाथ 2. गौरा एवं 3. पहलेजा को पूर्ण थाने के रूप में उत्क्रमित किया गया है। अब से प्राथमिकी इन्ही थानों में ही दर्ज की जायेगी।

0Shares
A valid URL was not provided.