Chhapra: गौतम स्थान रेलवे स्टेशन की समस्याओं को ग्राउंड लेवल पर देखने के लिए स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता स्वयं स्थानीय लोगो के साथ स्टेशन पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने बताया की विगत दिनों में गौतम स्थान स्टेशन का विस्तार किया गया है पूर्व में इस स्टेशन पर सिर्फ एक प्लेटफार्म दक्षिण दिशा में था, जो रिविलगंज बाजार एवं नगर के सड़क मार्ग को जोड़ता था यात्रा करने वाले को प्लेटफार्म पर पहुंचना सुगम था।

लेकिन अब स्थिति है कि पहले का प्लेटफार्म तोड़कर उत्तर दिशा में बनाया गया है जिससे प्लेटफार्म नंबर एक और दक्षिण दिशा में प्लेटफार्म नंबर दो किया गया है टिकट खिड़की उत्तर दिशा में है तीसरा एक रेल पॉइंट जिस पर गिट्टी, सीमेंट उतारा जाता है. बनाए गए प्लेटफार्म नंबर 1 से 2 पर आने-जाने के लिए ऊपरगामी पथ बनाया गया है लेकिन रेल पॉइंट के ऊपर ऊपरगामी पथ नहीं बनाया गया। इस परिस्थिति में यात्री को प्लेटफार्म के अंतिम छोर पर संपर्क फाटक पार कर जाना पड़ता है.

व्यस्त रेल मार्ग होने से प्राय यह बंद ही रहता है जिसके कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।  इस संबंध में विधायक ने वाराणसी डीआरएम को पत्र लिखने की बात कही है.

उन्होंने कहा की रेलवे से संबंधित अधिकारीयों को निर्देश देकर ओवरब्रिज का रेक पॉइंट के तरफ़ विस्तार कर रिविलगंज बाजार के मुख्य सड़क पथ से जोड़ने को कहा जाएगा ताकि यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े.

0Shares

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव में महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

इस संबध में बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव में महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद हरकत में आते हुए पुलिस ने गम्हरिया गांव पहुंच इसकी सत्यता जानी. जिसमे गम्हारिया गांव निवासी सुमेर सिंह की पत्नी 29 वर्षीय सुमित सिंह द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया. वही आगे की जांच शुरू कर दी. वही इस घटना में थानाध्यक्ष कमल कुमार राम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

बताते चले की मृतका की एक 6 वर्ष का बच्चा भी है. वही इस घटना के बाद गांव में तरह तरह की चर्चाएं जोरों पर है.

0Shares

इसुआपुर में वन विभाग ने बांटे फलदार पौधे 

इसुआपुर : पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सारण वन प्रमंडल के बैनर तले प्रखंड के आतानगर पंचायत भवन पर शिविर लगाकर फलदार पौधों का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर भग वनों के क्षेत्र पदाधिकारी मशरक प्रवीण कुमार गुप्ता ने कहा कि वन एवं पौधों की धड़ल्ले से हो रही कटाई से प्रकृति का संतुलन खतरे में पड़ गया है।

वायुमंडल में ऑक्सीजन की कमी हो रही है। जिससे हमें कई तरह की बीमारियां भी हो रही है। इसको लेकर सरकार ने युद्ध स्तर पर अभियान चला रखा है।इसी अभियान के तहत वन विभाग के माध्यम से आद्रभूमि पर पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। इन पौधों से हमें मौसमी कल भी प्राप्त होंगे।

जिससे हमारा स्वास्थ्य लाभ होगा। शिविर में पहुंचे लोगों के बीच सैकड़ों पौधों का वितरण किया गया। मौके पर वनपाल धर्मेंद्र कुमार राय, वनरक्षी कृष्णा प्रसाद, वनकर्मी सुशील सिंह,परमेश्वर राम आदि थे।

0Shares

इसुआपुर में 14 वर्षीय किशोर की बिजली स्पर्शाघात से हुई मौत

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगोई गांव के रूपचंद्र राय के 14 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार राय की मौत रविवार की रात बिजली स्पर्शाघात से हो गई।

पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टमके लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने कोपा थानान्तर्गत एक ट्रक पर लदा हुआ कुल 853ली0 विदेशी शराब बरामद कर 2 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशानुसार सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक-04.08.2024 को कोपा थाना गश्ती दल को मद्यनिषेध ईकाई द्वारा दस चक्का ट्रक पर लदा विदेशी शराब की खेप की सप्लाई की सूचना प्राप्त हुई।
प्राप्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए कोपा थाना पुलिस टीम द्वारा नयका बाजार स्थित एन0एच0-531 पर सघन वाहन चेकिंग के क्रम में एक ट्रक पर लदा हुआ विदेशी शराब को जप्त कर 02 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया।
इस संबध में कोपा थाना कांड संख्या-132/24, दिनांक-05.08.2024, धारा-30(ए)/32(2) /32(3)/36/41(1) बि0म0नि0उ0अधि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं। 
पुलिस ने इस मामलें में अखिलेश निषाद, पिता सिजई निषाद, सा0 रेहरा, थाना रेहरा, जिला-बलरामपुर(उ0प्र0) और रूपेश प्रजापति, पिता धनश्याम प्रजापति, सा0 रेहरा, थाना रेहरा, जिला-बलरामपुर(उ0प्र0) को गिरफ्तार किया है। 
0Shares

एक ही रात में दो दुकानों में हुई चोरी से दुकानदारों में आक्रोश

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के सहवाँ बाजार स्थित सुमेश राय पिता इंद्रदेव राय ग्राम प्यारेपुर तथा महावीर कुमार पिता सुरेंद्र साह ग्राम सहवाँ के गुमटी नुमा दुकान से बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली है ।चोरी की इस घटना से बाजार के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। रविवार की शाम दोनों दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। लेकिन जब सुबह आए तो देखा कि उनके दुकान का ताला टूटा हुआ है ।उन्होंने जब अंदर जाकर देखा तो अंदर का सामान गायब था ।इस बाबत दोनों दुकानदारों ने इसुआपुर थाने में आवेदन दिया है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भ‌ट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई की गई।

इसी क्रम में दिनांक-04.08. 2024 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 42 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें हत्या के कांड में-01, अनु० जाति/जनजाति के कांड में-01, आई०टी० में-01, अपहरण में-01. दहेज अधि० में-01, वारंट में-04, खनन में-02 तथा मद्यनिषेध अधि० में 31 अभियुक्त शामिल है।

जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 64,500 रु० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिलान्तर्गत देशी शराब-225 ली०, विदेशी शराब-853 ली०, मोटरसाईकिल-01. ट्रक-03, मोबाईल-02, अपहृता-01 जब्त और बरामद किया गया।

0Shares

सढ़वारा में अष्टयाम सह रुद्राभिषेक यज्ञ शुरू

Isuapur:  प्रखंड के सढ़वारा-चहपुरा बाजार स्थित पौराणिक बाबा बिंदेश्वर नाथ धाम शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार को सार्वजनिक अखंड अष्टयाम सह रुद्राभिषेक यज्ञ की शुरुआत हुई।

आचार्य वीरेंद्र तिवारी, राजदेव दुबे, विजेंद्र तिवारी, ब्रिजकिशोर ओझा, नृपेन्द्र ओझा के वैदिक मंत्रोच्चारण से वतावरण भक्तिमय बना हुआ है। मुख्य यजमान के रूप में संतोष कुमार राय तथा उनकी धर्मपत्नी बिंदु देवी थीं।

यज्ञ का संचालन कर रहे समाजसेवी रिटायर्ड शिक्षक सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव, अमित कुमार शर्मा, शिक्षक विकास कुमार साह, राहुल कुमार, अंकित कुमार, विश्वास शर्मा, कृष्णा साह, सूरज सिन्हा, सोनी देवी, अजय पटेल, गुरुदेव राय का कहना था कि स्थानीय बिंदलाल प्रसाद द्वारा 1840 ई में इस पांच मंजिला मंदिर का निर्माण कराया गया था।

जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो जाने पर पुनः 1934 में स्थानीय ब्रजभूषण प्रसाद द्वारा इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया। तब से इस मंदिर का रख रखाव तथा देख भाल कमेटी द्वारा की जाती है। इस मौके पर दिवंगत महात्माओं जिन्होंने मंदिर का निर्माण तथा जीर्णोधार कराया है उन्हें श्रद्धापूर्वक याद व नमन किया गया।

लोगों का कहना था कि सैकड़ों बर्ष पुराने इस मंदिर में महाशिवरात्रि, सावन के महीने तथा तेरस की तिथि को हजारों श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। भगवान भोलेनाथ भक्तों की मन वांछित इच्छा भी पूरी करते हैं। इन तिथियों को यहां भव्य मेला भी लगता है।

0Shares

इसुआपुर में प्रसूता की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग आया हरकत में

इसुआपुर : इसुआपुर बाजार स्थित एक नर्सिंग होम में 1 अगस्त 2024 को इलाज के दौरान मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव के राजन शर्मा की 20 वर्षीय पत्नी रूपा देवी की हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति सारण के पत्रांक 1520/24 के आलोक में सीएचसी इसुआपुर की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तूलिका कुमारी ने पत्रांक 545/24 के माध्यम से प्रखंड में संचालित नर्सिंग होम, चिकित्सकों के क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड एक्स-रे सेंटरों, पैथोलॉजी जांच घरों, से 7 अगस्त 2024 तक संस्थानों के संचालन से सबंधित कागजात फाइल बनाकर प्रमाण पत्रों के साथ संस्थान पर रखना सुनिश्चित करेंगे।

जिसकी जांच 7 अगस्त के बाद किए जाने की बात कही गई है। वहीं जांच दल को कागज नहीं दिखाए जाने पर संचालक एवं चिकित्सक के विरुद्ध कानूनी किए जाने की भी बात कही गई है। ज्ञापांक की प्रतिलिपि थाना प्रभारी इसुआपुर, बीडीओ इसुआपुर, एसडीएम मढ़ौरा, सिविल सर्जन छपरा तथा डी एम सारण को भी दी गई है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के उमधा नवनिर्मित बाईपास के आसपास आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एएसपी ने बताया कि दिनांक-31.07.2024 को रिविलगंज थानान्तर्गत टेकनिवास बाजार से उमधा की तरफ जाने वाली नव निर्मित फोर लाइन बाईपास पर रिविलगंज थाना पुलिस गष्ती दल अपराधनियंत्रण/वाहन चेंकिग के दृष्टिकोण से भ्रमणषील थी। इसी क्रम में टेकनिवास रेलवे फ्लाई ओवर से करीब 50 मीटर आगे एक गुमटी के पास वाहन चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर ब्लू काला रंग के एक ग्लैमर मोटरसाइकिल के साथ दो संदिग्ध व्यक्ति 1. अजीत कुमार एवं 2. मनीष कुमार को पकड़ा गया।

पकड़ाये अभियुक्तों की तलाशी के क्रम में 01 देसी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस एवं 01 चाकू, के साथ पकड़ा गया।

इस संबध में रिविलगंज थाना कंाड संख्या-228/24, दिनांक-31.07.2024, धारा-317(4)/318(4) /338/336(3) बि0एन0एस0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 आम्र्स अधि0 दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पुछताछ एवं अग्रतर कार्रवाई के क्रम में दोनों अपराधियों द्वारा 1. रिविलगंज थाना कंाड संख्या-226/24, धारा-309(4) बि0एन0एस, (फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्याॅय से 13256 रूपये एवं 01 मोबाईल की लूट) 2. जलालपुर थाना कांड संख्या-182/24, धारा-309(4) बि0एन0एस0, (2500 रूपया एवं मोटरसाईकिल लूट) 3. मांझी थाना कंाड संख्या-183/24, धारा-392 भा0द0वि0 (जय बजरंग पेट्रªोल पम्प ताजपुर के कर्मी से 50000 रूपये की लूट) में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। इस प्रकार 03 लूट के कांड का सफ्ल उद्भेदन किया गया है।

कांड के उद्भेदन के क्रम में निम्नांकित सामनों की बरामदगी की गई है।
रिविलगंज थाना कांड संख्या-226/24 में बरामदगी लूट में प्रयुक्त काला रंग का स्प्लेंडर प्लस मोटरसाईकिलः-01
लूट के समय पहने कपड़ा
नगद राशि:- 800
जलालपुर थाना कंाड संख्या-182/24 में बरामदगी लूटा हुआ काला रंग का ग्लैमर मोटरसाईकिलः-01
लूट में प्रयुक्त पैशन प्रो0 मोटरसाईकिलः-01

गिरफ्तार अपराधियों का नाम एवं पताः-
1. अजीत कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता-स्व0 बृजमोहन साह, सा0 जिगना तिवारी टेाला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण।
2. मनीष कुमार उर्फ मनी, उम्र-22 वर्ष, पिता मोतीलाल मांझी, सा0-मोहब्बत परसा, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त अजीत कुमार का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-
1. रिविलगंज थाना कंाड संख्या-363/21, धारा-379 भा0द0वि0।
2. माझी थाना कांड संख्या-298/21, धारा-392 भा0द0वि0।
3. दाउदपुर थाना कंाड संख्या-234/21, धारा-392 भा0द0वि0।
4. दाउदपुर थाना कंांड संख्या-263/21, धारा-392 भा0द0वि0।

 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मीः-
पु0अ0नि0 सुभाष पासवान, थानाध्यक्ष, रिविलगंज थाना, पु0अ0नि0 अमित कुमार राम, थानाध्यक्ष, मांझी थाना, पु0अ0नि0 राहुल कुमार, थानाध्यक्ष जलालपुर थाना, पु0अ0नि0 आरती कुमारी, जलालपुर थाना, प्र0पु0अ0नि0 राहुल कुमार श्रीवास्तव, रिविलगंज थाना, सि0/458 रविरंजन कुमार, सि0/504 सुषील पासवान, सि0/656 संतोष कुमार सभी रिविलगंज थाना, सि0/275 विकास कुमार तकनिकी शाखा, सारण।

0Shares

इसुआपुर की बेटी अंकिता तिवारी ने एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर प्रखंड का नाम रोशन किया

इसुआपुर: प्रखंड के शामपुर गांव निवासी अनिल तिवारी की पुत्री अंकित तिवारी ने एमबीबीएस की परीक्षा पूर्ण कर ली है .उनके इस कामयाबी पर पूरे गांव में खुशी की लहर है .अंकित तिवारी की माता रेनू तिवारी ने बताया की अंकिता हमेशा से ही पढ़ने में मेघावी रही है ।उसका सपना था कि वह एमबीबीएस बन समाज की सेवा करें. आज उसने अपना सपना पूरा कर लिया है .उसके साथ ही पूरे परिवार का सपना सच हो गया है.

अंकिता शुरू से ही मुंबई में रहकर प्राथमिक तथा कॉलेज की पढ़ाई की है. बाद में वह विदेश जाकर एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है.

उसके इस कामयाबी पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल विधायक जनक सिंह प्रमुख प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह जिला पार्षद सदस्य छविनाथ सिंह मुखिया अजमल रहमानी धनंजय पांडे आदि ने बधाई दी है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गाँव में बीते 17 जुलाई को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की नृशंस हत्या चाक़ू मारकर कर दी गयी थी।  जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में पूरी टीम ने एक घंटे के अन्दर दोनों अपराधियों को सबूत के साथ गिरफ्तार किया था और वैज्ञानिक तरीके से FSL के विशेषज्ञ द्वारा सबूत संकलन और अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा था.
इसी कड़ी में घटना के 14 दिनों के अन्दर इस जघन्य हत्याकांड में सारण पुलिस ने अनुसंधान पूर्ण करते हुए दिनांक 31 जुलाई को न्यायालय में चार्ज शीट भी दाखिल कर दिया है. 

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश से त्वरित विचारण करने का अनुरोध भी किया जा रहा है. इस तिहरे हत्याकांड के अनुसंधान सम्बन्धी सभी अनिवार्यता पूर्ण करा ली गयी है. त्वरित विचारण से इसमें शीघ्रातिशीघ्र सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. 
वहीँ, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने अपराध नियंत्रण में जन सहभागिता विषय पर कहा कि अपराधियों को सजा दिलाना अपराध की रोकथाम का सबसे कारगर तरीका है । सजा का डर अपराधियों को अपराध करने से रोकता है। अपराध किसी व्यक्ति मात्र के विरूद्ध नहीं बल्कि समाज एवं राष्ट्र के विरूद्ध किया जाता है। अत : अपराधियों के संबंध में पुलिस को सूचना देना तथा अपराधियों को सजा दिलाना समान के सभी व्यक्तियों का कर्त्तव्य है। ज्यादातर अपराधी पुलिस एवं न्यायालय में गवाहों के द्वारा गवाही नहीं देने के कारण दोषमुक्त हो जाते हैं।
अपराधियों के विरूद्ध पुलिस को सूचना देकर एवं उनके विरुद्ध गवाही देकर नागरिक, पुलिस एवं समाज की मदद कर सकते हैं। अपराधियों से खतरा होने की स्थिति में सुरक्षा के लिये गवाह को पुलिस से सम्पर्क करना चाहिये। उन्हें गवाही हेतु न्यायालय में उपस्थित कराने हेतु सभी तरह के सहयोग देने के लिए सारण पुलिस सदा आपके लिये तत्पर है। 
उल्लेखनीय है की बिहार सरकार द्वारा Witness Protection Scheme लागू किया गया है। राज्य स्तर पर गवाह सुरक्षा कोषांग (State Witness Protection Cell) का गठन किया गया है। साथ ही जिला स्तर पर भी गवाह सुरक्षा कोषांग का गठन किया गया है। जिला स्तर पर सक्षम प्राधिकार का गठन जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में किया गया है। गवाह सुरक्षा योजना के अन्तर्गत गवाह अपनी सुरक्षा हेतु आवेदन जिला अभियोजन पदाधिकारी को समर्पित कर सकते हैं।  सुरक्षा आंकलन प्रतिवेदन (Threat Analysis Report) प्राप्त होने के 05 (पाँच) दिनों के अन्दर सक्षम प्राधिकार द्वारा गवाह की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आदेश पारित किया जाना है। आवश्यकतानुसार, तुरंत खतरा की स्थिति में सक्षम प्राधिकार द्वारा अन्तरिम सुरक्षा आदेश जारी किया जा सकता है। खतरे के आलोक में गवाह को व्यक्तिगत सुरक्षा, आवासीय सुरक्षा, पुननिर्वासन, सम्पर्क एवं पता परिवर्तन आदि की कार्रवाई आवश्यकतानुसार की जानी है। एसपी सारण ने इस अवसर पर अपील की है की अपराध रोकथाम और बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण में आम जन सहयोग करें, सूचना दें , गवाही दें एवं सुरक्षित समाज निर्माण में भूमिका निभायें।
0Shares