Chhapra: सारण पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई की गई।
इसी क्रम में दिनांक-04.08. 2024 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 42 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें हत्या के कांड में-01, अनु० जाति/जनजाति के कांड में-01, आई०टी० में-01, अपहरण में-01. दहेज अधि० में-01, वारंट में-04, खनन में-02 तथा मद्यनिषेध अधि० में 31 अभियुक्त शामिल है।
जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 64,500 रु० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिलान्तर्गत देशी शराब-225 ली०, विदेशी शराब-853 ली०, मोटरसाईकिल-01. ट्रक-03, मोबाईल-02, अपहृता-01 जब्त और बरामद किया गया।