इसुआपुर में प्रसूता की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग आया हरकत में
इसुआपुर : इसुआपुर बाजार स्थित एक नर्सिंग होम में 1 अगस्त 2024 को इलाज के दौरान मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव के राजन शर्मा की 20 वर्षीय पत्नी रूपा देवी की हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति सारण के पत्रांक 1520/24 के आलोक में सीएचसी इसुआपुर की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तूलिका कुमारी ने पत्रांक 545/24 के माध्यम से प्रखंड में संचालित नर्सिंग होम, चिकित्सकों के क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड एक्स-रे सेंटरों, पैथोलॉजी जांच घरों, से 7 अगस्त 2024 तक संस्थानों के संचालन से सबंधित कागजात फाइल बनाकर प्रमाण पत्रों के साथ संस्थान पर रखना सुनिश्चित करेंगे।
जिसकी जांच 7 अगस्त के बाद किए जाने की बात कही गई है। वहीं जांच दल को कागज नहीं दिखाए जाने पर संचालक एवं चिकित्सक के विरुद्ध कानूनी किए जाने की भी बात कही गई है। ज्ञापांक की प्रतिलिपि थाना प्रभारी इसुआपुर, बीडीओ इसुआपुर, एसडीएम मढ़ौरा, सिविल सर्जन छपरा तथा डी एम सारण को भी दी गई है।