सढ़वारा में अष्टयाम सह रुद्राभिषेक यज्ञ शुरू

सढ़वारा में अष्टयाम सह रुद्राभिषेक यज्ञ शुरू

सढ़वारा में अष्टयाम सह रुद्राभिषेक यज्ञ शुरू

Isuapur:  प्रखंड के सढ़वारा-चहपुरा बाजार स्थित पौराणिक बाबा बिंदेश्वर नाथ धाम शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार को सार्वजनिक अखंड अष्टयाम सह रुद्राभिषेक यज्ञ की शुरुआत हुई।

आचार्य वीरेंद्र तिवारी, राजदेव दुबे, विजेंद्र तिवारी, ब्रिजकिशोर ओझा, नृपेन्द्र ओझा के वैदिक मंत्रोच्चारण से वतावरण भक्तिमय बना हुआ है। मुख्य यजमान के रूप में संतोष कुमार राय तथा उनकी धर्मपत्नी बिंदु देवी थीं।

यज्ञ का संचालन कर रहे समाजसेवी रिटायर्ड शिक्षक सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव, अमित कुमार शर्मा, शिक्षक विकास कुमार साह, राहुल कुमार, अंकित कुमार, विश्वास शर्मा, कृष्णा साह, सूरज सिन्हा, सोनी देवी, अजय पटेल, गुरुदेव राय का कहना था कि स्थानीय बिंदलाल प्रसाद द्वारा 1840 ई में इस पांच मंजिला मंदिर का निर्माण कराया गया था।

जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो जाने पर पुनः 1934 में स्थानीय ब्रजभूषण प्रसाद द्वारा इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया। तब से इस मंदिर का रख रखाव तथा देख भाल कमेटी द्वारा की जाती है। इस मौके पर दिवंगत महात्माओं जिन्होंने मंदिर का निर्माण तथा जीर्णोधार कराया है उन्हें श्रद्धापूर्वक याद व नमन किया गया।

लोगों का कहना था कि सैकड़ों बर्ष पुराने इस मंदिर में महाशिवरात्रि, सावन के महीने तथा तेरस की तिथि को हजारों श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। भगवान भोलेनाथ भक्तों की मन वांछित इच्छा भी पूरी करते हैं। इन तिथियों को यहां भव्य मेला भी लगता है।

0Shares
Prev 1 of 256 Next
Prev 1 of 256 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें