Chhapra: गौतम स्थान रेलवे स्टेशन की समस्याओं को ग्राउंड लेवल पर देखने के लिए स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता स्वयं स्थानीय लोगो के साथ स्टेशन पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने बताया की विगत दिनों में गौतम स्थान स्टेशन का विस्तार किया गया है पूर्व में इस स्टेशन पर सिर्फ एक प्लेटफार्म दक्षिण दिशा में था, जो रिविलगंज बाजार एवं नगर के सड़क मार्ग को जोड़ता था यात्रा करने वाले को प्लेटफार्म पर पहुंचना सुगम था।
लेकिन अब स्थिति है कि पहले का प्लेटफार्म तोड़कर उत्तर दिशा में बनाया गया है जिससे प्लेटफार्म नंबर एक और दक्षिण दिशा में प्लेटफार्म नंबर दो किया गया है टिकट खिड़की उत्तर दिशा में है तीसरा एक रेल पॉइंट जिस पर गिट्टी, सीमेंट उतारा जाता है. बनाए गए प्लेटफार्म नंबर 1 से 2 पर आने-जाने के लिए ऊपरगामी पथ बनाया गया है लेकिन रेल पॉइंट के ऊपर ऊपरगामी पथ नहीं बनाया गया। इस परिस्थिति में यात्री को प्लेटफार्म के अंतिम छोर पर संपर्क फाटक पार कर जाना पड़ता है.
व्यस्त रेल मार्ग होने से प्राय यह बंद ही रहता है जिसके कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में विधायक ने वाराणसी डीआरएम को पत्र लिखने की बात कही है.
उन्होंने कहा की रेलवे से संबंधित अधिकारीयों को निर्देश देकर ओवरब्रिज का रेक पॉइंट के तरफ़ विस्तार कर रिविलगंज बाजार के मुख्य सड़क पथ से जोड़ने को कहा जाएगा ताकि यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े.