आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के उमधा नवनिर्मित बाईपास के आसपास आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एएसपी ने बताया कि दिनांक-31.07.2024 को रिविलगंज थानान्तर्गत टेकनिवास बाजार से उमधा की तरफ जाने वाली नव निर्मित फोर लाइन बाईपास पर रिविलगंज थाना पुलिस गष्ती दल अपराधनियंत्रण/वाहन चेंकिग के दृष्टिकोण से भ्रमणषील थी। इसी क्रम में टेकनिवास रेलवे फ्लाई ओवर से करीब 50 मीटर आगे एक गुमटी के पास वाहन चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर ब्लू काला रंग के एक ग्लैमर मोटरसाइकिल के साथ दो संदिग्ध व्यक्ति 1. अजीत कुमार एवं 2. मनीष कुमार को पकड़ा गया।

पकड़ाये अभियुक्तों की तलाशी के क्रम में 01 देसी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस एवं 01 चाकू, के साथ पकड़ा गया।

इस संबध में रिविलगंज थाना कंाड संख्या-228/24, दिनांक-31.07.2024, धारा-317(4)/318(4) /338/336(3) बि0एन0एस0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 आम्र्स अधि0 दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पुछताछ एवं अग्रतर कार्रवाई के क्रम में दोनों अपराधियों द्वारा 1. रिविलगंज थाना कंाड संख्या-226/24, धारा-309(4) बि0एन0एस, (फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्याॅय से 13256 रूपये एवं 01 मोबाईल की लूट) 2. जलालपुर थाना कांड संख्या-182/24, धारा-309(4) बि0एन0एस0, (2500 रूपया एवं मोटरसाईकिल लूट) 3. मांझी थाना कंाड संख्या-183/24, धारा-392 भा0द0वि0 (जय बजरंग पेट्रªोल पम्प ताजपुर के कर्मी से 50000 रूपये की लूट) में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। इस प्रकार 03 लूट के कांड का सफ्ल उद्भेदन किया गया है।

कांड के उद्भेदन के क्रम में निम्नांकित सामनों की बरामदगी की गई है।
रिविलगंज थाना कांड संख्या-226/24 में बरामदगी लूट में प्रयुक्त काला रंग का स्प्लेंडर प्लस मोटरसाईकिलः-01
लूट के समय पहने कपड़ा
नगद राशि:- 800
जलालपुर थाना कंाड संख्या-182/24 में बरामदगी लूटा हुआ काला रंग का ग्लैमर मोटरसाईकिलः-01
लूट में प्रयुक्त पैशन प्रो0 मोटरसाईकिलः-01

गिरफ्तार अपराधियों का नाम एवं पताः-
1. अजीत कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता-स्व0 बृजमोहन साह, सा0 जिगना तिवारी टेाला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण।
2. मनीष कुमार उर्फ मनी, उम्र-22 वर्ष, पिता मोतीलाल मांझी, सा0-मोहब्बत परसा, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त अजीत कुमार का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-
1. रिविलगंज थाना कंाड संख्या-363/21, धारा-379 भा0द0वि0।
2. माझी थाना कांड संख्या-298/21, धारा-392 भा0द0वि0।
3. दाउदपुर थाना कंाड संख्या-234/21, धारा-392 भा0द0वि0।
4. दाउदपुर थाना कंांड संख्या-263/21, धारा-392 भा0द0वि0।

 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मीः-
पु0अ0नि0 सुभाष पासवान, थानाध्यक्ष, रिविलगंज थाना, पु0अ0नि0 अमित कुमार राम, थानाध्यक्ष, मांझी थाना, पु0अ0नि0 राहुल कुमार, थानाध्यक्ष जलालपुर थाना, पु0अ0नि0 आरती कुमारी, जलालपुर थाना, प्र0पु0अ0नि0 राहुल कुमार श्रीवास्तव, रिविलगंज थाना, सि0/458 रविरंजन कुमार, सि0/504 सुषील पासवान, सि0/656 संतोष कुमार सभी रिविलगंज थाना, सि0/275 विकास कुमार तकनिकी शाखा, सारण।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें