Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के उमधा नवनिर्मित बाईपास के आसपास आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एएसपी ने बताया कि दिनांक-31.07.2024 को रिविलगंज थानान्तर्गत टेकनिवास बाजार से उमधा की तरफ जाने वाली नव निर्मित फोर लाइन बाईपास पर रिविलगंज थाना पुलिस गष्ती दल अपराधनियंत्रण/वाहन चेंकिग के दृष्टिकोण से भ्रमणषील थी। इसी क्रम में टेकनिवास रेलवे फ्लाई ओवर से करीब 50 मीटर आगे एक गुमटी के पास वाहन चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर ब्लू काला रंग के एक ग्लैमर मोटरसाइकिल के साथ दो संदिग्ध व्यक्ति 1. अजीत कुमार एवं 2. मनीष कुमार को पकड़ा गया।

पकड़ाये अभियुक्तों की तलाशी के क्रम में 01 देसी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस एवं 01 चाकू, के साथ पकड़ा गया।

इस संबध में रिविलगंज थाना कंाड संख्या-228/24, दिनांक-31.07.2024, धारा-317(4)/318(4) /338/336(3) बि0एन0एस0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 आम्र्स अधि0 दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पुछताछ एवं अग्रतर कार्रवाई के क्रम में दोनों अपराधियों द्वारा 1. रिविलगंज थाना कंाड संख्या-226/24, धारा-309(4) बि0एन0एस, (फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्याॅय से 13256 रूपये एवं 01 मोबाईल की लूट) 2. जलालपुर थाना कांड संख्या-182/24, धारा-309(4) बि0एन0एस0, (2500 रूपया एवं मोटरसाईकिल लूट) 3. मांझी थाना कंाड संख्या-183/24, धारा-392 भा0द0वि0 (जय बजरंग पेट्रªोल पम्प ताजपुर के कर्मी से 50000 रूपये की लूट) में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। इस प्रकार 03 लूट के कांड का सफ्ल उद्भेदन किया गया है।

कांड के उद्भेदन के क्रम में निम्नांकित सामनों की बरामदगी की गई है।
रिविलगंज थाना कांड संख्या-226/24 में बरामदगी लूट में प्रयुक्त काला रंग का स्प्लेंडर प्लस मोटरसाईकिलः-01
लूट के समय पहने कपड़ा
नगद राशि:- 800
जलालपुर थाना कंाड संख्या-182/24 में बरामदगी लूटा हुआ काला रंग का ग्लैमर मोटरसाईकिलः-01
लूट में प्रयुक्त पैशन प्रो0 मोटरसाईकिलः-01

गिरफ्तार अपराधियों का नाम एवं पताः-
1. अजीत कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता-स्व0 बृजमोहन साह, सा0 जिगना तिवारी टेाला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण।
2. मनीष कुमार उर्फ मनी, उम्र-22 वर्ष, पिता मोतीलाल मांझी, सा0-मोहब्बत परसा, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त अजीत कुमार का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-
1. रिविलगंज थाना कंाड संख्या-363/21, धारा-379 भा0द0वि0।
2. माझी थाना कांड संख्या-298/21, धारा-392 भा0द0वि0।
3. दाउदपुर थाना कंाड संख्या-234/21, धारा-392 भा0द0वि0।
4. दाउदपुर थाना कंांड संख्या-263/21, धारा-392 भा0द0वि0।

 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मीः-
पु0अ0नि0 सुभाष पासवान, थानाध्यक्ष, रिविलगंज थाना, पु0अ0नि0 अमित कुमार राम, थानाध्यक्ष, मांझी थाना, पु0अ0नि0 राहुल कुमार, थानाध्यक्ष जलालपुर थाना, पु0अ0नि0 आरती कुमारी, जलालपुर थाना, प्र0पु0अ0नि0 राहुल कुमार श्रीवास्तव, रिविलगंज थाना, सि0/458 रविरंजन कुमार, सि0/504 सुषील पासवान, सि0/656 संतोष कुमार सभी रिविलगंज थाना, सि0/275 विकास कुमार तकनिकी शाखा, सारण।

0Shares

इसुआपुर की बेटी अंकिता तिवारी ने एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर प्रखंड का नाम रोशन किया

इसुआपुर: प्रखंड के शामपुर गांव निवासी अनिल तिवारी की पुत्री अंकित तिवारी ने एमबीबीएस की परीक्षा पूर्ण कर ली है .उनके इस कामयाबी पर पूरे गांव में खुशी की लहर है .अंकित तिवारी की माता रेनू तिवारी ने बताया की अंकिता हमेशा से ही पढ़ने में मेघावी रही है ।उसका सपना था कि वह एमबीबीएस बन समाज की सेवा करें. आज उसने अपना सपना पूरा कर लिया है .उसके साथ ही पूरे परिवार का सपना सच हो गया है.

अंकिता शुरू से ही मुंबई में रहकर प्राथमिक तथा कॉलेज की पढ़ाई की है. बाद में वह विदेश जाकर एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है.

उसके इस कामयाबी पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल विधायक जनक सिंह प्रमुख प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह जिला पार्षद सदस्य छविनाथ सिंह मुखिया अजमल रहमानी धनंजय पांडे आदि ने बधाई दी है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गाँव में बीते 17 जुलाई को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की नृशंस हत्या चाक़ू मारकर कर दी गयी थी।  जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में पूरी टीम ने एक घंटे के अन्दर दोनों अपराधियों को सबूत के साथ गिरफ्तार किया था और वैज्ञानिक तरीके से FSL के विशेषज्ञ द्वारा सबूत संकलन और अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा था.
इसी कड़ी में घटना के 14 दिनों के अन्दर इस जघन्य हत्याकांड में सारण पुलिस ने अनुसंधान पूर्ण करते हुए दिनांक 31 जुलाई को न्यायालय में चार्ज शीट भी दाखिल कर दिया है. 

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश से त्वरित विचारण करने का अनुरोध भी किया जा रहा है. इस तिहरे हत्याकांड के अनुसंधान सम्बन्धी सभी अनिवार्यता पूर्ण करा ली गयी है. त्वरित विचारण से इसमें शीघ्रातिशीघ्र सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. 
वहीँ, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने अपराध नियंत्रण में जन सहभागिता विषय पर कहा कि अपराधियों को सजा दिलाना अपराध की रोकथाम का सबसे कारगर तरीका है । सजा का डर अपराधियों को अपराध करने से रोकता है। अपराध किसी व्यक्ति मात्र के विरूद्ध नहीं बल्कि समाज एवं राष्ट्र के विरूद्ध किया जाता है। अत : अपराधियों के संबंध में पुलिस को सूचना देना तथा अपराधियों को सजा दिलाना समान के सभी व्यक्तियों का कर्त्तव्य है। ज्यादातर अपराधी पुलिस एवं न्यायालय में गवाहों के द्वारा गवाही नहीं देने के कारण दोषमुक्त हो जाते हैं।
अपराधियों के विरूद्ध पुलिस को सूचना देकर एवं उनके विरुद्ध गवाही देकर नागरिक, पुलिस एवं समाज की मदद कर सकते हैं। अपराधियों से खतरा होने की स्थिति में सुरक्षा के लिये गवाह को पुलिस से सम्पर्क करना चाहिये। उन्हें गवाही हेतु न्यायालय में उपस्थित कराने हेतु सभी तरह के सहयोग देने के लिए सारण पुलिस सदा आपके लिये तत्पर है। 
उल्लेखनीय है की बिहार सरकार द्वारा Witness Protection Scheme लागू किया गया है। राज्य स्तर पर गवाह सुरक्षा कोषांग (State Witness Protection Cell) का गठन किया गया है। साथ ही जिला स्तर पर भी गवाह सुरक्षा कोषांग का गठन किया गया है। जिला स्तर पर सक्षम प्राधिकार का गठन जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में किया गया है। गवाह सुरक्षा योजना के अन्तर्गत गवाह अपनी सुरक्षा हेतु आवेदन जिला अभियोजन पदाधिकारी को समर्पित कर सकते हैं।  सुरक्षा आंकलन प्रतिवेदन (Threat Analysis Report) प्राप्त होने के 05 (पाँच) दिनों के अन्दर सक्षम प्राधिकार द्वारा गवाह की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आदेश पारित किया जाना है। आवश्यकतानुसार, तुरंत खतरा की स्थिति में सक्षम प्राधिकार द्वारा अन्तरिम सुरक्षा आदेश जारी किया जा सकता है। खतरे के आलोक में गवाह को व्यक्तिगत सुरक्षा, आवासीय सुरक्षा, पुननिर्वासन, सम्पर्क एवं पता परिवर्तन आदि की कार्रवाई आवश्यकतानुसार की जानी है। एसपी सारण ने इस अवसर पर अपील की है की अपराध रोकथाम और बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण में आम जन सहयोग करें, सूचना दें , गवाही दें एवं सुरक्षित समाज निर्माण में भूमिका निभायें।
0Shares

शिक्षक डॉ शहजाद के सेवा निवृत्त होने पर दी गयी भावपूर्ण विदाई

Amnaur: अब मैं समाज सेवा का कार्य पूरी स्वतंत्रता और तन्मयता से कर सकूंगा. मेरी अस्ल जिंदगी अब शुरू होगी. उक्त बातें प्रखंड के मध्य विद्यालय जोगनी परसा के प्रधानाध्यापक डॉ शहजाद आलम ने अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित बिदाई समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि सेवा निवृत्ति पर विद्यालय, बच्चों और अपने सहयोगी शिक्षकों से जुदा होने का अफसोस तो अवश्य है. मगर साथ ही संतोष भी है कि सरकारी सेवा को स्वच्छता और पारदर्शिता से पूर्ण कर पाया. पूरे सेवा काल में किसी विवाद या नकारात्मक बात से मेरा नाम नहीं जुड़ना मेरी उपलब्धी है. अब मैं अपने अनुभव के आधार पर शिक्षण संस्थानों को एजुकेशन बैकअप देने का कार्य करूंगा वहीं समाज की सेवा के लिए अधिक समय दे पाउंगा.

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए वरीय शिक्षक कामेश्वर सत्यार्थी ने डॉ शहजाद के जीवन वृत्त को प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि 1994 में सेवा में आने के पूर्व 1989 से छह वर्षों तक जगलाल राय कालेज में व्याख्याता रहे. पहली पोस्टिंग बीपीएससी के माध्यम से कन्या मध्य विद्यालय मांझी में हुई. विभाग ने उनके उच्च शिक्षा का सदुपयोग करते हुए 2013 से 2019 तक सदर प्रखंड के रिसोर्स पर्सन के रूप में सेवा प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने नियोजित शिक्षकों को ओडीएल के अंतर्गत सेवाकालीन प्रशिक्षण भी प्रदान करने का कार्य किया.

शिक्षक शंकर प्रसाद ने उन्हें बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि 2019 में एचएम का प्रमोशन प्राप्त कर डॉ शहजाद मध्य विद्यालय जोगनी परसा में पदस्थापित हुए. यहां आते ही उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व और प्रतिभा का संपूर्ण लाभ विद्यालय को प्रदान किया. उनकी नुमाइंदगी में विद्यालय में अमूलचूल बदलाव और विकास हुआ.

उन्होंने स्कूल में बोरिंग कराने के साथ ही लड़के और लड़कियों के लिए अलग अलग वाशरूम का निर्माण, सुसज्जित क्लास रूम, लाइब्रेरी की स्थापना के साथ किचन गार्डन, खेल के बेहतर साधन और पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाया.

उन्होंने विद्यालय के विकास में सरकारी संसाधन का उपयोग करते हुए रोटरी क्लब, रेड क्रॉस सोसाइटी, दीगर संस्थाओं और समाज के सक्षम लोगों से अपने व्यक्तिगत प्रयास से सहयोग हासिल किया है. सरकारी विद्यालय के विकास के लिए इस प्रकार कोशिश करने वाले शिक्षक विरले ही मिलते हैं. उनके प्रयास को न केवल स्थानीय लोगों ने बल्कि जिला प्रशासन ने भी स्वीकार किया.

डीएम के निदेश पर शिक्षक दिवस पर समारोह आयोजित कर उनके विद्यालय को बेस्ट विद्यालय और उन्हें सर्वश्रेष्ठ एचएम के खिताब से नवाजा गया. शिक्षक फिरोज अहमद अंसारी ने डॉ शहजाद को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि सिविल सोसायटी में भी उनकी अलग पहचान और मान-सम्मान है. शायद वे जिला के एक मात्र ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने सेवा में रहते हुए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाई. वे रोटरी क्लब ऑफ सारण के पास्ट प्रेसिडेंट रहे.

रोटरी क्लब ऑफ ‘एवान-ए-छपरा’ के संस्थापक मेंटर्स बने. वे रेड क्रास सोसायटी के भी वरीय सदस्य हैं. सभी संस्थाओं में अभी भी वे सक्रिय हैं. डॉ शहजाद के विदाई समारोह में माहौल काफी मार्मिक रहा. वक्ताओं के साथ शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों ने उनके बिछड़ने को विद्यालय और क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया.

लोगों ने उनका अभिनंदन अंग वस्त्र, माला, बुके और उपहारों से किया. विदाई समारोह में पूर्व बीईओ संजय सिंह, पूर्व एचएम विजय कुमार, एचएम आशीष कुमार, उच्च विद्यालय परसा के एचएम वीरेंद्र कुमार, शिक्षक साजिदा खातून, ज्योति कुमारी, सोहेल अख्तर, शफीउर रहमान, संतोष कुमार महतो, मीरा कुमारी, निखिल गुप्ता, मो सद्दाम, आनंद कुमार, मो मुश्ताक, शमीम अहमद, सोनू कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

मांझी थाना में पदस्थापित पी०टी०सी० कन्हैया तिवारी शराब सेवन के आरोप में निलंबित

Chhapra: मांझी थाना मे पदस्थापित पी०टी०सी० कन्हैया तिवारी को शराब सेवन के आरोप में निलंबित किया गया है।

सारण जिला में दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी / कर्मी पर समुचित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक- 30.07.2024 को डोरीगंज थानान्तर्गत ग्राम चिराँद में स्थानीय लोगों के द्वारा मांझी थाना में पदस्थापित पी0टी0सी0/ 153 कन्हैया तिवारी को नशे की हालत मे डोरीगंज थाना को सुपुर्द किया गया।

जिसकी पुष्टि डोरीगंज थाना द्वारा ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर की गयी। उनके इस कृत से बिहार मे लागू मद्यनिषेध अधिनियम का उल्लंघन किया गया एवं पुलिस की छवि को भी धूमिल किया गया।

इसके आलोक मे पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दोषियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए आरोपी पी0टी0सी0/ 153 कन्हैया तिवारी को शराब सेवन के आरोप मे वैधानिक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव दिनांक 31.07.2024 से निलंबित कर लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की गई है।

0Shares

Chhapra: महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता एवं वार्ड 22 के वार्ड पार्षद रमाकांत सिंह उर्फ़ डब्लू सिंह के नेतृत्व मे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ कैंपेन को ध्यान में रखकर Park and Monument Cleaning Drive के अंतर्गत राजेंद्र पार्क की सफाई की गई।

जिसमे स्वच्छता को देखते हुये इस बार सर्वेक्षण मे अव्वल अंक लाने हेतु छपरा नगर निगम के महापौर के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण मे कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते है ताकि छपरा नगर निगम 2024 के सर्वेक्षण मे टॉप टेन मे शामिल हो सके। राजेंद्र पार्क मे सफाई अपनाओ बीमारी भगावो अभियान के तहत सभी स्थल की साफ सफाई कराई गई। 

कार्यक्रम मे उप नगर आयुक्त अजीत कुमार पाण्डेय, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, अरविन्द कुमार, सिटी मिशन मैनेजर सुधीर कुमार हिमांशु, स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार,सफाई निरीक्षक संजय कुमार राम, असगर अली 1,सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि, एवं सभी सफाई कर्मी उपलब्ध थे। 

0Shares

ट्रैक्टर ने बाइक चालक को कुचला, मौके पर हुई मौत

Isuapur: सीमावर्ती मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सलिमापुर गांव के पास सोमवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक चालक को कुचल डाला। जिससे घटनास्थल पर ही बाइक चालक इसुआपुर थाना क्षेत्र के बांगरा गांव निवासी सुदीश बैठा के 30 वर्षीय पुत्र अखिलेश रजक की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि अखिलेश रजक किसी कार्यवश अनुमंडल कार्यालय मढ़ौरा जा रहे थे कि सलिमापुर गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। मढ़ौरा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

उक्त ट्रैक्टर इसुआपुर थाना क्षेत्र के उसुरी कला गांव के रणजीत सिंह का बताया जा रहा है।

0Shares

Chhapra: मकेर थानान्तर्गत दिनांक- 11.07.2024 को चंदीला बाईपास स्थित रविशंकर कुमार, पिता- वीरेंदर पंडित, सा०- दादनपुर, थाना- मकेर, जिला- सारण के आटा मिल दुकान से चार अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर 16000 रुपया कैश एवं 02 मोबाईल लूट की घटना को अंजाम दिया था।

इस संबंध में मकेर थाना कांड संख्या- 188/24, दिनांक- 11.07.2024, धारा- 309(4) BNS दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया। तकनिकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना के आधार पर 1. संतोष कुमार, पिता- अरुण कुमार भगत, सा०- बहिलबाड़ा, थाना- सरैया, जिला- मुजफ्फरपुर 2. मुन्ना कुमार, पिता- अशोक भगत, सा०- बहिलबाड़ा, थाना- सरैया, जिला- मुजफ्फरपुर एवं 3. अभिषेक कुमार, पिता- रविन्द्र राम, सा०- बहिलबाड़ा, थाना- सरैया, जिला- मुजफ्फरपुर को छापामारी कर गिरफ़्तार किया गया ।

पूछताछ के क्रम में पकडाये तीनों अपराधियों द्वारा मकेर थाना कांड संख्या- 38/24 में सोना- चांदी के जेवर, पैसा और मोबाईल लूट कांड एवं मकेर थाना कांड संख्या- 172/24 में CSP संचालक से 50000 रुपया कैश व 01 लैपटॉप की लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है | इनके निशानदेही पर लूट की 02 मोबाईल, 01 अन्य मोबाईल, 01 लैपटॉप, 01 घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं घटना के समय अपराधियों द्वारा पहने कपडे बरामद किये गये हैं। 

पकडाये अपराधियों की निशानदेही पर 01 अन्य सहयोगी 4. धीरज कुमार, पिता- हरेन्द्र महतो, सा०- समस्तपुर, थाना- पारू, जिला- मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 पिस्टल, 13 जिन्दा कारतूस,01 मोबाईल एवं 01 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है | इस संबंध में मकेर थाना कांड संख्या– 203/24, दिनांक–25.07.2024, धारा- 317(5) BNS एवं 25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है | घटना में संलिप्त अन्य अपराधियो की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है |

गिरफ्तार अभियुक्त :-
1. संतोष कुमार, पिता- अरुण कुमार भगत, सा०- बहिलबाड़ा, थाना- सरैया, जिला- मुजफ्फरपुर |
2. मुन्ना कुमार, पिता- अशोक भगत, सा०- बहिलबाड़ा, थाना- सरैया, जिला- मुजफ्फरपुर |
3. अभिषेक कुमार, पिता- रविन्द्र राम, सा०- बहिलबाड़ा, थाना- सरैया, जिला- मुजफ्फरपुर |
4. धीरज कुमार, पिता- हरेन्द्र महतो, सा०- समस्तपुर, थाना- पारू, जिला- मुजफ्फरपुर |
 जप्त/बरामद सामान :
1. लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल :- 02, 2. लैपटॉप :- 01, 3. पिस्टल :- 01,
4. जिन्दा कारतूस:- 13, 5. मोबाईल :- 04
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :-
रविरंजन कुमार, पु०अ०नि०-सह -थानाध्यक्ष मकेर थाना, पु०अ०नि० अखिलेश कुमार, प्र०पु०अ०नि० विक्रम कुमार, मकेर थाना एवं सि०- 275 विकाश कुमार जिला आसूचना इकाई |

0Shares

Chhapra: सारण के बहुजन नायक, वंचितों शोषितों के मसीहा, डॉ बी आर आंबेडकर परिगणित जाति कल्याण संघ के संस्थापक अध्यक्ष व जिला के आंबेडकरी गार्जियन डॉ धर्मनाथ राम चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए.

मुख्य श्रद्धांजलि सभा आंबेडकर स्थल के सभागार में आयोजित की गई, जहां वक्ताओं व आगत अतिथियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए बिहार समाज विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष तथा जयप्रकाश वि वि छपरा के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ लाल बाबू यादव ने कहा कि धर्मनाथ राम सारण के ऐसे विभूति थे जिन्होंने दलित, शोषित, पिछड़े एवं गरीब समुदाय के लोगों के हक हकूक की रक्षा तथा सामाजिक एवं सामंती उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया.

वे एक साहसी एवं निडर सामाजिक कार्यकर्ता थे जो जीवन भर तथागत बुद्ध, बाबासाहब आंबेडकर, रामस्वामी पेरियार तथा महात्मा ज्योतिबा राव फूले जैसे सामाजिक परिवर्तनकारी नायकों के विचारों को न सिर्फ सारण जिला बल्कि संपूर्ण बिहार में जन जन तक पहुंचाने का काम किया.

डॉ यादव ने समाज के नई पीढ़ी के युवकों खासकर वंचित समुदाय के युवाओं से आह्वान किया कि वे डॉ धर्मनाथ राम के विचारों को गरीबों के बीच लागू करने के लिए सामाजिक संघर्ष के आंदोलन का अगुआ दस्ता बने.

प्रारम्भ में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए धर्मनाथ राम के सुपुत्र एवं युवा पत्रकार चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि भविष्य में स्व धर्मनाथ राम की स्मृति में मेमोरियल व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के शीर्षस्थ बहुजन नायक आमंत्रित किये जायेंगे.

श्रद्धांजलि सभा में शिक्षिका संगीता कुमारी, डॉ शशि रंजन, डॉ मेराज आलम, शैलेन्द्र चौधरी, शशि बैठा, कृष्ण राम, मनोज राम, तारकेश्वर प्रसाद, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे.

0Shares

मशरख के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में सखी वार्ता का आयोजन

chhapra: जिला हब फॉर एम्पॉवर्मेंट ऑफ वुमेंन् सारण द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से सखी वार्ता का आयोजन कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय , मशरख मे किया गया. जिला हब फॉर एम्पॉवर्मेंट ऑफ वीमेन के द्वारा 100 दिनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे इस सप्ताह महिलाओ से संबंधित अधिनियमो के लिये विशेष जागरुकता सत्र आयोजित किये जा रहे है.

सत्र के दौरान जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी के द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 181 एवं, good touch, bad touch, माहवारी स्वच्छता इत्यादि पर बलिकाओ के साथ वार्ता की. बच्चियो के द्वारा भी बहुत से सवाल संबंधित विषयों पर पूछे गये. डालसा की तरफ से मीना सिंह अधिवक्ता ने महिलाओं से जुड़े अधिनियमो के बारे मे बताया|इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार् की प्रतिनिधि मीना सिंह और कस्तूरबा गाँधी विद्यालय मशरख की वार्डन को जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

0Shares

इसुआपुर में माकपा के सदस्यों ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला फुंका

isuapur: स्थानीय थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव में दो गुटो के बीच सोमवार को हुए विवाद को हल व समझौता कराने पहुंची सीपीआईएम की राज्य कमेटी सदस्य गीतासागर राम पर हमले के विरोध में माकपा के इसुआपुर अंचल कमेटी के सदस्यों द्वारा इसुआपुर बाजार पर बुधवार को प्रशासन तथा राज्य सरकार के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। वहीं मुख्य सड़क पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन भी किया गया।

इसके पूर्व कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल अंचलाधिकारी इसुआपुर को एक स्मार-पत्र भी सौंपा ।जिसमें टेढ़ा गांव में आम गैर मजुरवा जमीन पर 70 वर्षों से बसे तमाम दलितों को स्थाई पर्चा दिए जाने, मुकदमों में फंसे हुए निर्दोष लोगों को अभिलंब रिहा किए जाने तथा सामंती गुंडो से गरीबों के जान माल की सुरक्षा किए जाने, माकपा नेत्री गीता सागरराम पर हमला कर उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने वालों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।

प्रतिनिधिमंडल में आंचल कमेटी सचिव देवानंद प्रसाद, राज्य कमेटी सदस्य गीता सागर राम, सुधीर राम, नूर हसन अंसारी, जगलाल राम, परशुराम महतो मुख्य रूप से थे।

0Shares

Chhapra: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (NM-JAY) के अधीन लाभार्थियों के कार्ड निर्गत करने हेतु बनियापुर प्रखण्ड में आयोजित विशेष अभियान का पर्यवेक्षण, अनुश्रवण उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी द्वारा किया गया।

विशेष अभियान के तहत जन वितरण प्रणाली दुकानों पर शिविर लगाकर Common Service Center (CSC) के Village Level Entrepreneurs (VLE’s), कार्यपालक सहायक, आवास पर्यवेक्षक, पंचायत रोजगार सेवक, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर इत्यादि के माध्यम से निःशुल्क कार्ड निर्माण किया जा रहा है।

उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का क्रियान्वयन पात्र लाभार्थियों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार पॉंच लाख रूपये तक के निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने हेतु किया जा रहा है ।

साथ ही बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को संपूर्ण रूप से स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के क्रम में डेटाबेस से शेष बचे लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करते हुए इसका संचालन प्रधानमंत्री आरोग्य जन योजना के साथ एकीकृत प्लेटफार्म पर किया जा रहा है।

बनियापुर प्रखण्ड में कार्ड के शत प्रतिशत आच्छादन का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु दिनांक 18.07.2024 से 31.07.2024 तक विशेष अभियान आयोजन किया गया है।
भ्रमण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, बनियापुर उपस्थित थें।

0Shares