Chhapra: सारण के मढ़ौरा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन न्यायमूर्ति अनिल कुमार सिन्हा, न्यायमूर्ति पार्थ सारथी, बिहार के विधि सचिव अंजनी कुमार सिंह व जिला एवं सत्र न्यायाधीश छपरा पुनीत कुमार गर्ग के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
अनुमण्डल व्यवहार न्यायालय में प्रदीप चन्द्र,अवर न्यायाधीश और बादल कुमार गुप्ता मुंसिफ न्यायाधीश के रुप में पदस्थापित होंगे। मढ़ौरा में अनुमण्डल न्यायालय के गठन के बाद इस क्षेत्र के दिवानी वादों का विचारण यही पर किया जायेगा। इससे मढ़ौरा क्षेत्र के दूर दराज के वादकारियों दीवानी वादों के लिए छपरा आने जाने के लिए लंबी दूरी और महंगी किराया से मुक्ति के साथ ही समय की बचत होगी।
मढ़ौरा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के उदघाटन के साथ ही अब मढ़ौरा अनुमंडल सहित बाजारों में भीड़ भाड़ की संख्या बढ़ेगी। जिससे मढ़ौरावासियों को इसका लाभ प्राप्त होगा।
मढ़ौरा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के उदघाटन से अब यहां दीवानी वादों का मामले का निपटारा यही किया जायेगा।
उक्त अवसर पर जिले के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित वरीय अधिकारी उपस्थित थें।