दाउदपुर थानान्तर्गत मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध हथियार निर्माण, बिक्री, भंडारण, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दाउदपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामबाबु शर्मा, पिता- स्व0 त्रिभुवन शर्मा, साकिन-लेजुआर, थाना-दाउदपुर, जिला- सारण के द्वारा अपने घर में अवैध रूप से हथियार निमार्ण एवं बिक्री किया जा रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन कर आवष्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ उक्त व्यक्ति के घर छापेमारी किया गया।

छापेमारी के क्रम में 02 देशी कट्टा, 04 बैरल, 01 गोली का खोखा, 01 फाईल लोहे का, 01 बाइस लोहे का, 01 कारबाईट गैस सिलेण्डर लोहे का, 01 धारा लोहे का, 02 पीस रोटर मशीन का बीट, 01 रूखानी लोहे का, 01 टोपन एवं 01 ड्रिल मशीन बरामद कर 01. रामबाबु शर्मा, पिता- स्व0 त्रिभुवन शर्मा, साकिन-लेजुआर, थाना-दाउदपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में दाउदपुर थाना कांड सं0-205/24 दिनांक-08.09.24 धारा-25(1-ए)/25(1-एए)/25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. रामबाबु शर्मा, पिता- स्व0 त्रिभुवन शर्मा, साकिन-लेजुआर, थाना-दाउदपुर, जिला- सारण।

जप्त/बरामद सामानों की विवरणी

1. देशी कट्टा-02 2. बैरल-04, 3. गोली का खोखा-01, 4. फाईल लोहे का-01, 5. बाइस लोहे का-01, 6. कारबाईट गैस सिलेण्डर लोहे का-01, 7. धारा लोहे का-01, 8. रोटर मशीन का बीट-02, 9. रूखानी लोहे का-01, 10. टोपन-01, 11. ड्रिल मशीन-01

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी

पुअनि नवलेश थानाध्यक्ष दाउदपुर थाना, स0अ0नि0 संतोष कुमार, प्रपुअनि आशुतोष कुमार, प्रपुअनि अमन कुमारी एवं दाउदपुर थाना के अन्य कर्मी।

0Shares

अमनौर थानान्तर्गत गोसी अमनौर खरीयार से कुल-22332 रूपये के साथ 04 जुआरी को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: अमनौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थानान्तर्गत गोसी अमनौर खरीयार घने गाछी के अंदर कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेलवा कर लोगो से ठगी किया जा रहा है।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए गोसी अमनौर खरियार पहुँँच कर छापामारी किया। इस दौरान नगद 22332 रूपया, 02 मोटरसाईकिल तथा जुआ खेलते 04 व्यकित 1. रमेश सिंह, पिता-चंद्रदेव प्रसाद, साकिन- रूपराहिमपुर 2. रामबाबु सिंह, पिता-स्व० विश्वनाथ सिंह, साकिन-धेनूकी दोनो थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण 3. अरूण राय, पिता-स्व० भगवान राय, साकिन- अमनौर हरनारायण 4. संजीव कुमार, पिता-बिरेन्द्र सिंह, साकिन-अमनौर पुरवारी पट्टी दोनो थाना- अमनौर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-302/24, दिनांक-08.09.24 धारा-316(2)/ 318(4) बी0एन0एस0 एवं 11/12 बंगाल जुआ अधि० दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. रमेश सिंह, पिता-चंद्रदेव प्रसाद, साकिन- रूपराहिमपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला- सारण।

2. रामबाबु सिंह, पिता-स्व० विश्वनाथ सिंह, साकिन-धेनूकी, थाना-मढ़ौरा, जिला- सारण।

3. अरूण राय, पिता-स्व० भगवान राय, साकिन-अमनौर हरनारायण, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

4. संजीव कुमार, पिता-बिरेन्द्र सिंह, साकिन-अमनौर पुरवारी पट्टी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

 जप्त/बरामद सामानों की विवरणी

1. नगद राशि- 22332 रूपया 2. मोटरसाईकिल-02, 3. मोबाईल-03, एवं तास, सिगरेट, माचिस, तिरपाल।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी

1. पु०अ०नि० मो० जफरूद्वीन थानाध्यक्ष अमनौर थाना , 2. स०अ०नि० नरेन्द्र कुमार, 3. म०सि० 1359 खुश्बू कुमारी, 4. म०सि० 1373 रिंकी कुमारी, 5. चौ० 1/4 जयराम मांझी, 6. चौ० 1/3 मुन्ना मांझी एवं अमनौर थाना के अन्य कर्मी।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक 6 सितंबर 2024 को मढ़ौरा थाना के भुवालपुर ग्राम निवासी गोलू कुमार शरीर में पथरी की शिकायत होने पर ऑपरेशन के लिए गरखा थाना के मोतीराजपुर बाजार स्थित गणपति सेवा सदन के फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी के पास पहुंचे। जहां ऑपरेशन के दौरान उनकी स्थिति काफी बिगड़ गई, जिस पर आनन- फानन में उन सभी के द्वारा इलाज हेतु पटना ले जाया जा रहा था।  इसी क्रम में रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस टीम को सूचना प्राप्त होने पर तत्काल गरखा थाना में कांड संख्या 572/24 दिनांक-07.09.24 धारा 105 बीएनएस दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई प्रारंभ की गई।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम करने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया था, जिसके उपरांत परिजनों द्वारा दाह संस्कार कर दिया गया।

इसी क्रम में आज गरखा थाना पुलिस टीम द्वारा इस घटना के अभियुक्त फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी, ग्राम बभनिया, पोस्ट- पहाड़पुर, थाना- गरखा को गिरफ्तार किया गया है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर गाँव में दिनांक-04 सितंबर 2024 को नीरू कुमारी, पति- सोनू कुमार राय की एक माह की पुत्री सिमरन कुमारी लापता हो गई थी। जिस संबंध में तरैया थाना कांड सं0-360/24 दिनांक-05.09.24, धारा-137 (2)/140 (3) बी०एन०एस० दर्ज कर गुमशुदा की तलाश में तरैया पुलिस टीम जुटी थी। इसी क्रम में दिनांक 5 सितंबर 2024 को ही गुमशुदा बच्ची का शव उसी के घर में रखे चावल के ड्रम से बरामद किया गया।

पुलिस ने इस कांड के अनुसंधान एवं जाँच के क्रम में पाया कि गुमशुदा बच्ची की हत्या उसकी माँ के द्वारा ही किया गया। घटना के बाद उसके शव को चावल के ड्रम में रख दिया गया।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से पूछ-ताछ के क्रम में बच्ची की माँ के द्वारा यह बतलाया गया कि बच्ची का जन्म सात माह में ही हो गया था और बच्ची हमेशा बीमार रहती थी, जिससे वह काफी परेशान हो गई थी। जिसके बाद उसने अपनी बच्ची की हत्या कर दी। इस संदर्भ में अभियुक्त नीरू कुमारी, पति- सोनू कुमार राय, ग्राम माधोपुर, थाना- तरैया, जिला- सारण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बताया कि जनता बाज़ार थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की पप्पू कुमार कुशवाहा, पिता-कृष्णा प्रसाद सा० – लहलादपुर , थाना जनताबाज़ार, जिला सारण द्वारा ग्राम जनता बाज़ार में रॉयल रेस्टुरेंट होटल में कुछ औरत लड़की को बहला फुसलाकर अपने होटल के अंदर अनैतिक देह व्यापार का धंधा चला रहे हैं. उक्त सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए थाना पुलिस टीम के साथ रॉयल रेस्टुरेंट होटल में छापामारी कर चार युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया.

उसमें दो युवक गोल्डन गुप्ता, पिता – राजकिशोर गुप्ता, साकिन- पटेधा , थाना – महराजगंज, जिला-सिवान,  उमेश कुमार , पिता- शंकर साह , साकिन – परसा, थाना – एकमा जिला – सारण एवं होटल के मैनेजर अमित कुमार, पिता – अमीरलाल प्रसाद, साकिन- परसा बाजार, थाना – एकमा, जिला – सारण को गिरफ्तार किया गया.

इस सन्दर्भ में जनताबाजार थाना कांड संख्या- 183/24 दिनांक – 06/09/2024 धारा – 3/4/5/6 Immoral Traffic Prevention Act 1956 & 3/4 पोस्को एक्ट दर्ज किया गया एवं इस सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा सभी बिंदुओं पर जाँच कर अग्रतर करवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अपराधकर्मियों के नाम एवं पता

1. गोल्डन गुप्ता , पिता – राजकिशोर गुप्ता , साकिन- पटेधा , थाना – महराजगंज , जिला – सिवान

2. उमेश कुमार , पिता- शंकर साह , साकिन – परसा, थाना – एकमा, जिला – सारण

3. अमित कुमार, पिता – अमीरलाल प्रसाद , साकिन- परसा बाजार, थाना – एकमा , जिला – सारण

बरामद सामानों की विवरणी

  1. मोबाइल – 3 , 2.सिम – 3 , 3. कंडोम – 2 पैकेट 8 पिस 

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

पु०अ०नि० निर्मला सुमन, थानाध्यक्ष जनता बाजार थाना  प्र०पु०अ०नि० मनी कुमार, प्र०पु०अ०नि० भरत राय जनता बाजार थाना एवं थाना के अन्य कर्मी। 

0Shares

Chhapra: आगामी बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए सारण की बालिका कबड्डी टीम का ट्रेनिंग कैम्प गरखा प्रखंड के संत जोसफ अकादमी में चल रहा है.

कैम्प का उद्घाटन सारण जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह एवं संघ के सचिव पंकज कश्यप ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन के साथ किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ हरेंद्र सिंह ने उन्हें अनुशासन के महत्व को समझाते हुए खेल में आत्मसात करने पर जोर दिया. डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने सारण के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए एक नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया.

बताते चलें कि यह कैम्प अगले 5 दिनों तक आवासीय रहेगा. जहां उक्त टीम का ट्रेनिंग सीनियर खिलाडी रोहित सिंह , आनंद सिंह एवं अमन कुमार को सौपा गया है. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए संघ के सचिव पंकज कश्यप ने उन्हें संघ की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया तथा उन्हें खेल की बारीकियों एवं कोच तथा कप्तान की भूमिका के बारे मे बताया. सभी अगत अतिथि का स्वागत डॉ देव कुमार सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग कैम्प जिले की 15 खिलाड़ियों को रखा गया है जहां खिलाड़ियों के रहने, खेलने एवं स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

कैम्प में ये खिलाड़ी शामिल है 

बुची कुमारी, प्रियंका कुमारी, रानी कुमारी, अनु कुमारी, सोनी कुमारी, अनुष्का कुमारी, वैभवी कुमारी, खुशी कुमारी, रिया कुमारी, तृष्णा राय, भावना सिंह, निधि कुमारी, मुस्कान कुमारी, प्रिया कुमारी, मोनी कुमारी.

0Shares

Chhapra: नए भारतीय कानून के अंतर्गत न्याय देने वाला देश का पहला जिला सारण बना है। छपरा व्यवहार न्यायालय ने तीन लोगों की जघन्य हत्याकांड में स्पीडी ट्रायल चलाकर रिकॉर्ड समय में पीड़ित को न्याय देते हुए दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। साथ ही 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। 

न्यायालय ने सारण जिले के रसुलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव में 17 जुलाई कोे तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर के मकान के छत पर तीन लोगों के हत्या कांड में फैसला सुनाया है। जिसमें धारदार हथियार से मारकर पिता और उनके दो पुत्रियों की नृशंस हत्या कर दी गई थी।

इस सम्बंध में रसुलपुर थाना ने कांड सं0-133/24 दिं0-17.07.2024 में धारा-103(1) / 109(1) /329(4) /3(5) बी0एन0एस0 दर्ज कर पुलिस ने त्वरित गति से अनुसंधान एवं कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्त सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन और अंकित कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था। साथ ही साथ अभियुक्तों के विरूद्ध माननीय न्यायालय से पुलिस ने स्पीड ट्रायल का अनुरोध भी किया था जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया। पुलिस ने 14 दिनों में ही आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप-पत्र समर्पित कर दिया था।

यह था मामला:  सारण में पिता और दो पुत्रियों की हत्या, माँ गंभीर रूप से घायल

न्यायालय द्वारा इस कांड मे स्पीडी ट्रायल प्रारंभ करते हुए सुनवाई की गई थी और दोनो आरोपी सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन और अंकित कुमार को धारा-103(1)/ 109(1)/ 329(4) बी0एन0एस0 के तहत दोषी करार दिया था। 

नए कानून के तहत, प्राथमिकी (FIR) से लेकर फ़ैसले तक को समय सीमा में बांधा गया है. इन कानूनों के तहत दंड की जगह न्याय को ज़्यादा प्राथमिकता दी गई है.

नए कानून, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम हैं. ये कानून 1 जुलाई, 2024 से लागू हुए हैं.

0Shares

Chhapra: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने रिविलगंज प्रखंड में चबूतरे और नाले का शिलान्यास किया। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इसके शिलान्यास किए जाने से मुकरेडा ग्राम के सभी ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई तथा सभी ने इसकी खूब सराहना की।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार राज्य के प्रत्येक गांव में सड़कों का जाल बिछाती जा रही है। हर गली हर मोहल्ले में पक्की सड़कों का निर्माण हो गया है।

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल जल योजना के तहत प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल, गली-नाली योजना के तहत पक्की सड़क व जल निकासी के लिए नाला का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। अब प्रत्येक नागरिकों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुख सुविधाओं का लाभ अवश्य मिलेगा।

इस दौरान उन्होंने प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के विकास कार्यों की भी खूब सराहना की तथा कहा कि प्रत्येक प्रखंड में डॉ० राहुल राज जैसे प्रमुख का होना अति आवश्यक है जो कि जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

वही उपस्थित प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने स्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा कहा कि ग्रामीणों को सामूहिक रूप से बैठने के लिए मुकरेड़ा गांव में चबूतरे निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं औली गाव में नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास 15वी वित आयोग के राशि से किया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि रिविलगंज प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में विकास की कार्यों में तेजी लाई जाएगी और सभी बाधित कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से भी अपील किया कि विकास कार्यों में सहयोगी बन बाधित विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

इस मौके पर मुखिया मनोज कुमार, बी० डी० सी० शिवजी मांझी, प्रमोद सिंह, मुकेश सिंह, अमित सिंह, मंटू सिंह, पताली सिंह, परमेश्वर राय, गुड्डू सिंह, जितेंद्र महतो, सूरज महतो, हरेंद्र मांझी, सुभाष राम समेत सैकड़ों की संख्या में सहयोगी सदस्यगण उपस्थित रहें।

0Shares

Chhapra: इसुआपुर थानान्तर्गत महावीरी झंडा मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के दौरान हुए हादसे को लेकर पुलिस अधीक्षक ने महावीरी मेला के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों के मौजूदगी के बावजूद हुई इस घटना के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मशरख से जांच प्रतिवेदन की मांग की गई है। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इसुआपुर थानांतर्गत दिनांक 03.09.2024 को लाल बाबा मठिया के पास टीन (चदरा) पर कुछ व्यक्ति चढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम देख रहे थे। टीन शेड पर अधिक भार होने के कारण वह एक तरफ से मुड़ गया, जिससे उसपर चढ़े व्यक्ति गिर गये। जिसमें से एक दर्जन व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं, जो सभी प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ हैं।

सारण पुलिस ने सभी जिलेवासियों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें एवं शांति व्यवस्था कायम रखने में जिला प्रशासन की मदद करें ।
0Shares

इसुआपुर में झंडा मेला शांतिपूर्ण संपन्न

इसुआपुर : प्रखंड मुख्यालय बाजार इसुआपुर पर मनाए जाने वाले जिले का प्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेले का 48 वां आयोजन शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। अचितपुर, इसुआपुर, बिशुनपुरा, आतानगर, डटरा पुरसौली के सांस्कृतिक मंचों के उद्घाटन के दौरान स्थानीय विधायक जनक सिंह, वरीय नेता शैलेंद्र, प्रताप सिंह, पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, प्रखंड प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव, जिला पार्षद छविनाथ सिंह, भाजपा नेता धीरज सिंह अखाड़ों के लाइसेंसधारी शत्रुघ्न प्रसाद चौरसिया, पंडित नंदकिशोर चतुर्वेदी, मदन सिंह, नागेंद्र सिंह, विजय सिंह, अमरनाथ प्रसाद, रामचन्द्र प्रसाद बिस्कोमान अध्यक्ष प्रबीन सिंह ,राजेश राय,जितेन्द्र सिंह कुशवाहा, सरपंच राजेश प्रसाद कुशवाहा, ढोलन सिंह,पप्पू सिंह, झलटू सिंह, श्याम प्रसाद, मुकेश चौरसिया, बिशेश्वर चौरसिया, अमित चौरसिया, मदन सिंह, किशोर कुशवाहा, आमिर साह, अरबिंद सिंह, रमेश राय, बीडीसी रणधीर सिंह पंचायत के मुखिया गणों, बीडीसी सदस्यों, गणमान्य लोगों समेत दर्जनों लोगों को पगड़ी व अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया।

इसुआपुर बाजार पर दोपहर बाद से ही 14 लाइसेंसी अखाड़े हाथी घोड़े व गाजे-बाजे के साथ गंवारा घूमते एकत्र होने लगे। जिनके लिए महावीरी पूजा समिति द्वारा निर्धारित किए गए स्थानों पर युवाओं ने कुश्ती के साथ-साथ लाठी गदका, ढ़ाल-तलवार जैसे पारंपरिक हथियारों से अपने रण कौशल का प्रदर्शन किया। वहीं दूर-दूर से आए कलाकारों ने अपने विभिन्न हैरतअंगेज करतब दिखाए। मेले में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा देवी-देवताओं के रुप में निकाली गई झांकी आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।

सांस्कृतिक मंचों पर दूर-दराज से आए कलाकार अपने कला के प्रदर्शन से पूरी रात एक दूसरे से आगे निकल जाने की होड़ में लगे रहे। डॉक्टर अमरेश कुमार, सुशीला हमियो केयर, सीएचसी इसुआपुर के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। वहीं सैनिक कैंटीन इसुआपुर तथा प्रशासन की तरफ से भी शीतल पेय जल की व्यवस्था की गई थी।

एसडीएम मढ़ौरा डॉक्टर प्रेरणा सिंह, एसडीपीओ मसरख अमरनाथ, एसडीपीओ मढ़ौरा, डीएसपी ट्राफिक छपरा , डीएसपी प्रशिक्षु छपरा,सीओ सह बीडीओ इसुआपुर करुण करण, राजस्व पदाधिकारी पूजा रॉय समेत दर्जनों मजिस्ट्रेट तथा वरीय पुलिस पदाधिकारी भारी महिला व पुरुष बल के साथ विधि व्यवस्था को लेकर काफी सक्रिय दिखे। जिससे मेले में पहुंचे बेकाबू जुलूस को कंट्रोल किया जा सका।

0Shares

इसुआपुर: इसुआपुर महावीरी झंडा मेले के दौरान बड़ा हादसा हो गया जिसमे दर्जनों लोग घायल हो गए. आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका उपचार किया गया.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि इसुआपुर में महावीरी झंडा मेले में बाबा लाल दास के मठिया की समीप बने पुरसौली के अखाड़ा स्टेज पर डांसर काजल राज का प्रोग्राम था. जिसे देखने की लिए हजारों की भीड़ जुटी थी.

लोग डांसर को देखने के लिए व्याकुल थे. इस दौरान लोग आसपास को छतों, के साथ पेड़ों पर भी चढ़े थे. इस बीच सैकड़ो लोग पास में बने करकट के छत पर भी चढ़ गए. इसी बीच अधिक आदमियों के चढ़ने से छत गिर गया. जिसमे कई लोग उसकी चपेट में आकर घायल हो गए.

घायलों की संख्या दर्जनों में है जिन्हे हाथ और पैर में गंभीर चोटे लगी है. जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा त्वरित अनुसंधान करने और न्यायालय में आरोप-पत्र समर्पित करने के सार्थक पहल से रसूलपुर के तिहरे हत्याकांड में घटना के 48वें दिन दोनों आरोपियों को न्यायालय द्वारा दोषी करार दिया गया है। न्यायालय के द्वारा दोनों आरोपियों को 5 सितम्बर को सजा सुनाई जाएगी।
इस संबंध में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि सारण जिले के रसुलपुर थानान्तर्गत धानाडीह गांव में गत 17 जुलाई 2024 कोे ग्रामीण तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह के मकान के छत पर 3 लोगो को किसी धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया गया था।
इस सम्बंध में रसुलपुर थाना कांड सं0-133/24, दिं0-17.07.2024 धारा-103(1)/109(1)/329(4)/3(5) बी0एन0एस0 दर्ज कर उनके निर्देशानुसार त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्त सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन, पिता- संतोष राम और अंकित कुमार, पिता- सुनील राम दोनों सा०- रसूलपुर, थाना- रसूलपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। साथ ही इस घटना से सम्बंधित अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान त्वरित गति से पूर्ण करते हुए 14 दिन में अभियुक्तों के विरूद्ध  न्यायालय में आरोप-पत्र समर्पित कर दिया गया था।

न्यायालय ने 13 अगस्त 2024 को इस कांड मे स्पीडी ट्रायल प्रारंभ करते हुए 22वें दिन आज दोनो आरोप-पत्रित अभियुक्तों सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन, पिता- संतोष राम और अंकित कुमार, पिता- सुनील राम दोनों सा०- रसूलपुर, थाना- रसूलपुर, जिला- सारण को धारा-103(1)/ 109(1)/329(4) बी0एन0एस0 के तहत दोषी करार दिया गया है। न्यायालय द्वारा 5 सितम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे इस कांड मे दोष सिद्ध अभियुक्तों को सजा सुनाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि सारण पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक बिहार के छह मूलमंत्र समय, सार्थक, संवेदनशील, शक्ति, सत्यनिष्ठा एवं स्पीडी ट्रॉयल का अनुपालन करते हुए त्वरित अनुसंधान एवं अन्य कार्रवाईयों को पूर्ण किया गया ताकि पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल सके।
एसपी डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में इस मामले में SIT में डॉ राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय), सारण, राजकुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, सारण, रंजित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एसपी ऑफिस, सारण, पु0नि0 राकेश कुमार सिंह, प्रभारी अभियोजन कोषांग, पुलिस कार्या0, सारण,  पु0नि0 विरेन्द्र सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा, रत्ना राभा, फॉरेंसिक विशेषज्ञ, सारण, पु0अ0नि0 प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष, रसुलपुर थाना, पु0अ0नि0 रविन्द्र कुमार, अनुसंधानकर्ता, रसुलपुर थाना शामिल थें।
इस संबंध में लोक अभियोजक सुरेन्द्र नाथ सिंह बेजोड़ ने कहा कि नए कानून के तहत यह पहला मामला है जिसमें आरोपियों को सजा मिली है। पुलिस द्वारा त्वरित अनुसंधान कर आरोप पत्र समर्पित करने के बाद अधिवक्ताओं के प्रयास से इस कांड के आरोपितों को न्यायालय ने दोषी करार दिया है। न्यायालय द्वारा 5 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी।   
0Shares