एसपी सारण ने दियारा क्षेत्र में चलाया विशेष सर्च आपरेशन

एसपी सारण ने दियारा क्षेत्र में चलाया विशेष सर्च आपरेशन

Chhapra: एसपी सारण डॉ कुमार आशीष ने डोरीगंज में दियारा क्षेत्र में विशेष सर्च आपरेशन चलाया। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-27.09.24 को डोरीगंज थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि डोरीगंज थानान्तर्गत ग्राम- रायपुर बिंदगांवा एवं बलवन टोला में समय करीब 21:00 बजे पुरानी आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरींग की घटना हुई है। जिसमें एक महिला के पेट में गोली का छर्रा लगने के कारण जख्मी हो गई है।

उक्त सूचना पर डोरीगंज थाना पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की जाँच की गई एवं जख्मी महिला रजनी कुमारी, पिता-जितेन्द्र राय, ग्राम-बलवन टोला, थाना-डोरीगंज, जिला-सारण को ईलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया।

घटना स्थल के निरीक्षण के क्रम में कई खोखा एवं मिस फायर कारतूस बरामद किया गया है। इस संबंध में जख्मी रजनी कुमारी के फर्द ब्यान के आधार पर 1. भीखम राय, पिता भुवन राय 2. पप्पु राय, पिता सेठी राय दोनों साकिन बलवन टोला, 3. अमीर राय, पिता-किताब राय 4. गोपाल राय, पिता शिवप्रशन राय दोनों साकिन- रायपुर बिंदगांवा चारो थाना- डोरीगंज 5. मंटु राय, पिता जगु राय, साकिन- दहियावाँ, थाना नगर 6. धर्मेन्द्र राय, पिता- परशुराम राय 7. टुनटुन राय, पिता- विनोद राय 8. राहुल राय, पिता जगलाल राय, साकिन- चकिया, थाना डोरीगंज सभी जिला- सारण के विरूद्ध डोरीगंज थाना कांड सं0-241/24, दिनांक-28.09.24, धारा-191(2)/191(3)/190/109 बी०एन०एस० दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।  बलवन टोला और रायपुर बिन्दगामा दियारा क्षेत्रों में एसपी सारण के निर्देश पर एएसपी सदर -1 के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। भारी मात्रा में जिला बल के जवान द्वारा हरेक घर की तलाशी ली गई।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें