Chhapra: रोटरी क्लब छपरा द्वारा मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन कटहरी बाग में आयोजित किया गया।
मेडिकल कैंप में शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर बी के सिन्हा (चर्म रोग विशेषज्ञ) , डॉक्टर पार्थ सारथी गौतम (दंत रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर ऐ के वर्मा (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर ओंकारनाथ (फिजिशियन) डॉक्टर शंभू कुमार (नेत्र रोग विशेषज्ञ) उपस्थित थे। यह आयोजन रोटरी क्लब के अध्यक्ष हिमांशु किशोर के देखरेख में कराया गया। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा इस तरह का आयोजन जगह बदल- बदलकर करते रहती है।
पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर बीके सिन्हा ने कहा कि अभी तुरंत बाढ़ गुजरा है जिसकी वजह से यहां बहुत सारी बीमारियों के आगमन की संभावना है, जिससे बचाव के लिए जागरुकता और दवाओं की आवश्यकता है।
इस मौके पर रोटरी क्लब के अस्सिटेंट गवर्नर अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि शिविर में पहुंचे लगभग 300 से अधिक व्यक्तियों को विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा उचित परामर्श व दवा उपलब्ध कराई गई है। साथ साथ ही आगे भी जरूरत पड़ने पर परामर्शदाता डॉक्टर से दिखाने पर 50% प्रतिशत छूट मिलने का दावा किया ।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह , रोटेरियन अर्चना रस्तोगी, रोटेरियन रंजीत आर्य, रोटेरियन संदीप कुमार राय, रोटेरियन नवनीत कुमार रोटेरियन मन्नू रंजन चौधरी इत्यादि उपस्थित थे। आयोजन स्थल रोटेरियन मन्नू रंजन के द्वारा इस वादे के साथ उपलब्ध कराया गया था कि जब भी रोटरी क्लब को कैंप लगाना हो यह जगह मुफ्त उपलब्ध रहेगा।