Chhapra: सारण पुलिस ने गरखा थाना क्षेत्र से लापता हुए स्वर्ण व्यवसायी सचिन कुमार को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसे गुजरात के जामनगर से बरामद किया है।
इसके साथ ही गायब होने और कथित अपहरण के इस मामले का पटाक्षेप कर दिया है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकिशोर सिंह ने बताया कि व्यवसाय सचिन कुमार के कथित अपहरण कांड को सुलझा लिया गया है। साथ ही उसे गुजरात के जामनगर से सकुशल बरामद कर लिया है।
उन्होंने बताया कि गरखा थाना में विगत 21 अगस्त 2024 को सचिन कुमार के बड़े भाई राजेश कुमार ने उसके लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिस सन्दर्भ में गरखा थाना कांड संख्या- 530/24 दिनांक- 22/08/24 पारा- 137(2) B.N.S. दर्ज किया गया था। जिसके बाद परिजनों द्वारा कथित अपहरण की बातें कह कर पुलिस पर दबाब भी बनाया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया और जांच प्रारंभ की गई। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस एवं अन्य स्रोत से जानकारी हासिल करना शुरू किया। जिसके बाद यह बात सामने आई की सचिन गुजरात के जामनगर में हैं। इधर परिजनों के द्वारा पुलिस पर जलद बरामदगी का दबाब बनाया जाता रहा जबकि सचिन अपनी पत्नी के संपर्क में था। लापता सचिन कुमार जामनगर में बसने और वहाँ होटल खोलने की योजना बना चुका था। उसके पास 20 लाख का सोना और पाँच लाख रुपये थे। पुलिस ने इलेक्ट्रानिक तथ्य संकलन कर जामनगर से उसे गिरफ्तार किया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले में में विधि विशेषज्ञों से राय ली जा रही है। इस मामले में अपराधिक षड्यंत्र, सरकारी काम में बाधा और पुलिस से धोखाधड़ी का केस आदि पर पुलिस कानूनी सलाह ले रही है।
आपको बात दें कि इस मामले में परिजनों के द्वारा पहले लापता होने बाद में अपहरण की बातें कही गई थी। बताया गया था कि कोलकाता से लौटते समय गरखा से गायब हो गए हैं। पुलिस ने प्रारम्भिक जांच में गरखा के एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में उसे देखा था। बाद में एसआईटी ने जांच शुरू की जिसमें यह तथ्य सामने आए कि वह पटना होते हुए जामनगर चल गया था। जबकि परिजनों द्वारा लगातार लापता और अपहरण बताते हुए पुलिस पर दबाब बनाया जा रहा था।
बरामद सामान का विवरण
1. सोने जैसा दिखने वाला चौकोर पिला धातु का 01 टुकड़ा 245 ग्राम, 2. प्लास्टिक टेप से कत्वर किया हुआ 3 लाख रुपया नगद, 3. डेल कंपनी का ब्लू रंग का लैपटॉप – 01, 4. कोटक बैंक में कुल जमा 3,18,813 रूपये की जमा पचीं, 5. इंडस इंड बैंक में कुल जमा 2,20,000 रुपये की जमा पर्ची, 6. राऊटर jio कंपनी का 01, 7. कैलकुलेटर कैसिओ कंपनी का-01, 8. मोबाइल-03, 9. भारत गणराज का पासपोर्ट- 01, 10. काला नीला
रंग का पिटू बैग-01