प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

Chhapra: दिनों दिन बाढ़ की विभीषिका को बढ़ते तथा इसके कारण आमजन को हो रहे कष्ट को देखते हुए प्रमुख ने बाढ़ पीड़ितो को सूखा राहत सामग्री बांटी।

सारण में रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत नदियां ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिससे गांवों में बाढ़ का पानी जाने से लोग बेघर हो गए हैं। वहीं शासन प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों को अलग स्थानों में रूकने की जगह निर्धारित की गई थी जिसमें लोगों के रूकने की सम्पूर्ण व्यवस्था कराई गई है, लगातार सूखा राहत सामग्री वितरण की जा रही है।

राहत सामग्री के अंतर्गत चूड़ा, मिठ्ठा इत्यादि एवं पानी की बोतल इत्यादि सामिल है। कई लोग को तो बेघर होने के बाद सड़कों पर आ गए हैं, तथा उनके साथ साथ उनके मवेशी की स्थिति भी अत्यंत दैनीय हो गई है, जो कि उनके लिए जेविकोपार्जन का साधन है।

इस विपरीत परिस्थिति में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने सूखा राशन बाढ़ पीड़ितों को वितरण किया है। पीड़ित सड़को पर टीन टप्पर डालकर रहने को मजबूर हैं, जिसमे प्रखंड प्रमुख द्वारा बाढ़ पीड़ितो को राहत सामग्री बांट एकता की मिसाल पेश की है।

डॉ० राहुल राज पूर्वकाल से ही समाज सेवा के लिए तत्पर रहे हैं। आपको बता दें की लगातार नदियों का जलस्तर घटने की संभावना बताई जा रही है।

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के साथ पंचायत समिति सदस्य शिव जी मांझी, अमित सिंह, आकाश सिंह, सर्वर हसन, रमजान मियां, मोहम्मद गोरख इत्यादि दर्जनों लोग शामिल थें।।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें