Chhapra: सारण जिला के नयागांव थाना अंतर्गत लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक – 24.09.2024 को नयागांव थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की नयागांव थानान्तर्गत ग्राम गोपालपुर शिव मंदिर के पास कुछ अज्ञात व्यक्ति हथियार के साथ इकट्ठा होकर लूट- पाट एवं बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
उक्त सूचना पर नयागांव पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए गोपालपुर शिव मंदिर के पास पहुंचकर छापेमारी कर दो युवक अमर कुमार, पिता-सूरज सहनी, सा० नाखाश चौक अन्दर किला और विकाश कुमार, पिता-उमेश साह, सा० नाखाश चौक (वर्तमान पता-क्रांति चौक, एस.एस. गर्ल्स हाई स्कूल के पास), दोनों थाना-नगर, जिला-वैशाली को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से एक देशी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल व 6 मोबाईल बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने की योजना को स्वीकार किया गया है। इस संबंध में नयागांव थाना कांड संख्या- 188/24, दिनांक- 24.09.24, धारा- 111/310(4)/310(5) BNS एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। पुलिस इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई कर रही है।