Chhapra: ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 43 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. सारण एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अपराधकर्मियों व शराब धंधे वालों के खिलाफ जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को विभिन्न थानों की पुलिस ने 43 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

इस अभियान में 104 लीटर देसी शराब के साथ 261.7 लीटर अंग्रेजी शराब की भी बरामदगी हुई है. वहीं एक बोलेरो, एक पिक अप, एक देसी कट्टा और एक अवैध बालू लदे ट्रक को सीज किया गया है. पुलिस द्वारा अभियान चलाए जाने से शराब के धंधेबाज़ों में हड़कंप मची रही. 2 दिन पहले भी पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए विभिन्न मामलों में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया था.

0Shares

Chhapra: दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहान गांव में खड़ी ट्रक में बाइक की जोरदार टक्कर से बाईक पर सवार तीन युवको में से दो की मौत हुई है. वही गंभीर रूप से घायल एक युवक की हालत बेहद नाजुक है. जिसके बेहतर इलाज इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.

घटना दरियापुर थाना के मटिहान गांव की है. जहां हो रहे यज्ञ में लगे मेला से तीनों युवक बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. घटना यज्ञ स्थल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई. परिजनों की माने तो बाइक सवार एक युवक की लाश मौके पर ही पड़ी थी, जबकि दो युवकों को घायलावस्था में दिघवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ चिकित्सा की दौरान एक अन्य युवक की मौत हो गई. जबकि तीसरे युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया.

मृतको की पहचान डेरनी थाना के खानपुर गांव के बीरबल राम के 18 वर्षीय पुत्र सोना कुमार व रमण राम के 20 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल पथली राम का पुत्र रौशन कुमार जिंदगी की जंग पीएमसीएच में लड़ रहा है. पुलिस ने मृतक के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: जिले के चार प्रखंडों में कार्यालय भवन की बाट जोह रहे प्रखंड कार्यालयों के लिए अब अपना भवन होगा. जो वास्तव में प्रखंड और अंचल कार्यालय की अनुभूति प्रदान करेगा. जहाँ आने वाले सभी लोगो को एक साथ सभी सुविधाएं मिलेंगी.

शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के रिविलगंज, मकेर, इसुआपुर एवं पानापुर में प्रखंड कार्यालय भवन बनाने को लेकर चर्चा की.

शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित राजस्व समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री सेन ने सभी चार प्रखंड के अंचलाधिकारी को पांच पांच एकड़ जमीन मुहैया कराने का निर्देश दिया है. जिससे कि जल्द ही वहाँ प्रखंड कार्यालय के लिए अपना भवन बनाने की करवाई शुरू की जा सकें.

0Shares

Chhapra: बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षाविद रामदयाल शर्मा ने कहा कि एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में देश की राजकोषीय घाटे कम करते हुये जी डी पी को और ऊपर ले जाने का संकल्प स्पष्ट दिखता है. साथ ही यह बजट पण्डित दिन दयाल उपाधयाय और महात्मा गांधी के चिंतन पर केंद्रित है. जिसमे भारत की आत्मा गाँवो में है और वहाँ भी सबसे अंतिम छोर पर खरा व्यक्ति का उत्थान ही भारत की प्रगति है. इस चिन्तन को बजट में पहले स्थान पर रखा गया है.

इसे भी पढ़ें: बजट में सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के प्रस्ताव को छपरा के व्यापारियों ने नकारा

इसे भी पढ़ें: गांव, गरीब और किसान को समर्पित है बजट: शैलेन्द्र सेंगर

इसे भी पढ़ें: सकारात्मक और सराहनीय बजट: श्याम बिहारी अग्रवाल

इसे भी पढ़ें: बजट प्रतिक्रिया: किसी ने सराहा तो किसी ने नकारा

छोटे दुकानदारो को पेंशन, किसानों, विधार्थियो, मजदूरो को बड़ी राहत देते हुए 59 मिनट में ऋण की स्वीकृति की जो बात कही गई है वह वाकई प्रसंसनीय है. सबको घर देने की दिशा में उठाया गया कदम बजट की लोकप्रियता को जहाँ बढ़ाता है वही सबका साथ सबका विकास करते हुए सबके विश्वास पर खड़े उतरने का संकल्प दिखता है. आयकर सीमा में बढ़ोतरी मध्यम वर्ग के लिये बड़ी राहत है. इस प्रकार यह बजट सर्व हितकारी और देश के लिये प्रगतिकारी है. यह बजट देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा

0Shares

Dighwara: सारण के दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल में जानपार गांव के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि जानपार गांव निवासी राजेश्वर राय के 20 वर्षीय पुत्र विवेक को दो लड़के शाम में घर बुलाकर ले गए थे. परिजनों ने बताया कि उन्हीं के साथ विवेक अपनी बाइक से गया, फिर रात में घर नहीं आया. काफी खोजबीन की गई. लेकिन उसका पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह विवेक का शव अंबिका भवानी हॉल्ट से कुछ दूर स्थित हराजी ओवर ब्रिज के पास मिला.
सोनपुर के थे लड़के
विवेक के कनपट्टी में गोली मारी गयी थी. जिससे उसकी मौत हो गयी थी. हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जो लड़के उसे घर से बुलाकर ले गए थे. वो सोनपुर के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने उनमें से एक की पहचान कर ली है. हत्या के मामले में दिघवारा पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करके हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गाड़ी मोबाइल, लॉकेट बरामद
घटना स्थल के पास से विवेक की गाड़ी भी मिली है. साथ उसका फ़ोन भी उसके पॉकेट में ज्यों का त्यों पड़ा था. साथ ही उसके गले का लॉकेट भी जैसे का तैसा था. हत्या की असली वजह क्या है इसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.
0Shares

Chhapra: जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कोठी की रेप पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक द्वारा शहर के नगरपालिका चौक पर धरना देकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता प्रेमचंद ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार के अधिकारी और दारू की अवैध वसूली में पूर्णता व्यस्त एवं मस्त हैं. यही कारण है कि सारण जिले में बलात्कार एवं अपहरण की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है.

प्रेस को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद राय ने कहा कि शासन एवं प्रशासन बलात्कार पीड़िता को तत्काल 10 लाख का सहयोग करें एवं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें. बलात्कारियों पर ट्रायल करा कर फांसी की सजा दी जाए.

महिला अध्यक्ष आरती सहनी ने कहा कि आखिर कब तक हम बहू बेटियों की इज्जत असुरक्षित रहेगी. उन्होंने कहा कि पीड़िता के पक्ष की लड़ाई हमारे पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव न्यायालय से लेकर जनता की अदालत तक लड़ते रहेंगे.

0Shares

Chhapra: पटना में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए सारण के प्रतिनिधित्व करने के लिए 15 सदस्य टीम का चयन किया गया. इस टीम के गठन से पूर्व विभिन्न प्रखंडो में साइकिलिंग प्रतियोगिता करा कर उत्कृष्ट करने वाले खिलाडियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में किया गया.

सारण टीम में पांच बालिका तथा दस बालक चयन किया गया है. जो 13 जुलाई से 14 जुलाई तक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. महिला टीम के कोच के रूप में संयुक्त सचिव साइकिलिंग संघ की रीता पाल तथा पुरुष वर्ग में टीम के कोच के रूप में सारण साइकिलिंग के सदर सचिव अमन राज को बनाया गया.

पुरूष वर्ग में खिलाड़ी का नाम -आदर्श, रिशभ, सुधीर ,अजीत, रौशन,सक्षम, रॉकी, रमेश तथा महिला वर्ग में रोशनी, मांजू, तनु,सोनम, नेहा शामिल है. इस चयन कीजानकारी सारण साइकिलिंग संघ के सचिव परभातेश कुमार तथा खेल शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दी. साथ ही युवा समाजसेवी अमरेंद्र कुमार सिंह को सारण साइकिलिंग एसोसिएशन का संरक्षक बनाया गया.

0Shares

Muzaffarpur: सारण के निवासी एक सिपाही ने मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन में बुधवार की देर रात अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार मृतक सिपाही अजय कुमार राम सारण जिले के रिविलगंज के नटवर सेमरिया गांव का निवासी था. वह मुजफ्फरपुर ज़िला पुलिस बल के मोबाइल टाइगर में कार्यरत था.

जानकारी के मुताबिक सरकारी क्वाटर में रह रहे जवान ने बुधवार की देर रात अपने सर्विस पिस्टल से गोली मार ली. गोली की आवाज सुन आसपास कमरे में रह रहे पुलिस जवान मौके पर पहुंचे तब तक जवान की मौत हो गई थी. मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन में तैनात था. जवान के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Read Also: सारण की इन दो बालिका खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुजफ्फरपुर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह मामले की जाँच पड़ताल में जुट गए है. हालांकि खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले की वुशू (मार्शल आर्ट) की दो बालिका खिलाड़ियों को आगामी वर्ष 29 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाले खेल सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे.

सारण जिले की दो खिलाड़ी पल्लवी और सुप्रिया को यह सम्मान मिलेगा. वुशू खेल में प्रत्येक वर्ष खिलाडी राजकीय और राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपना लोहा मनवाते है.

इसे भी पढ़ें: डोरीगंज में बहु को ससुराल वालों ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, सास-ससुर समेत चार पर FIR

इसे भी पढ़ें: WhatsApp और Facebook हुआ डाउन, यूजर्स रहे परेशान

सारण के दिघवारा निवासी रुद्र कुमार की बेटी पल्लवी ने 18वीं सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था. वहीं अमनौर निवासी बिजेश्वर सिंह की बेटी सुप्रिया ने भी 64वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक प्राप्त कर सारण जिले के साथ साथ बिहार का मान बढ़ाया है.


मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने की खबर से उनके परिवार और प्रशिक्षकों ने हर्ष जताया है. सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने भी खुशी जाहिर की है. वही संघ के अध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, सचिव विनय पंडित और अन्य सदस्यों ने भी बधाई दी है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा प्रखण्ड के सभी पंचायतों में सात निश्चय की योजनाओं की जॉच धरातल पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निदेश पर जिलास्तरीय पदाधिकारियों के टीम के द्वारा की गयी. वहीं जिलाधिकरी स्वयं भी उप विकास आयुक्त के साथ मढौरा प्रखण्ड के मिर्जापुर, मधोपुर एवं इसरौली पंचायतों के विभिन्न वाडों में योजनाओं की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें: डोरीगंज में बहु को ससुराल वालों ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, सास-ससुर समेत चार पर FIR

मिर्जापुर पंचायत के वार्ड संख्या-14 के निरीक्षण के क्रम पाया गया कि कुल 150 घरों में नल का कनेक्शन दिया गया था. नल पीतल के लगे हुए थे तथा स्टैण्ड पोस्ट भी बना हुआ था. जिलाधिकारी के द्वारा यहॉं पानी सोख्ता बनवाने एवं निर्मत पानी टंकी के पास बोर्ड लगाकर उस पर योजना का नाम वर्ष एवं व्ययगत राशि अंकित करने का निदेश दिया गया. इसी पंचायत के वार्ड संख्या-06 में जमीन धॅंसने के कारण पीसीसी सड़क धॅंस गयी थी जिसे ठीक कराने का निदेश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया. यहॉं पर दो सौ घरों में नल का कनेक्शन दिया गया था. जिलाधिकारी के द्वारा यहॉ पोखर का भी निरीक्षण किया गया. पोखर के एक तरफ अतिक्रमण पाया गया जिसे हटाने का निदेश अंचलाधिकारी को दिया गया. 

जिलाधिकारी के द्वारा माधोपुर पंचायत के वार्ड संख्या-03 एवं 04 का निरीक्षण किया गया. वार्ड संख्या-03 में गली बनी हुई थी. जिलाधिकारी के द्वारा नाली बनवाने का निदेश दिया गया. वार्ड संख्या-3 में 160 घरों में नल का कनेक्शन दिया गया था. वार्ड संख्या-4 में नल के स्टैण्ड पोस्ट को और मजबूत करने का निदेश दिया गया.

इसरौली पंचायत के वार्ड संख्या-4 में 150 घरों में नल का कनेक्शन दिया गया था. यहॉ पर कुछ लोगो के द्वारा नल से अपना मोटर जोड़ा गया था जिस पर जिलाधिकारी ने आपत्ति जताई और दो दिनों के अंदर मोटर को हटाने का निदेश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि अगर दो दिनों में मोटर को पाईप से नही हटाया गया तो अंचलाधिकारी इन लोगो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायें.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

0Shares

Doriganj: जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक महिला के उसके ससुराल वालों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया मृतक 35 वर्षीय रेणु कुमारी बताई जा रही है बीती रात ससुराल वालों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. साथ ही सभी घर में शव को छोड़कर सभी ससुराल वाले फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें: सारण की इन दो बालिका खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

घटना की सूचना जब परिजनों को मिली तो वो अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे. तब तक ससुराल वाले घर मे शव छोड़कर फरार हो गये थे.

मृतक महिला के पिता ने बताया कि 3 साल पहले उसकी शादी डोरीगंज के बटुक राय से हुई थी. जिसके बाद लगातार ससुराल वाले उसे छोटी-छोटी बातों को लेकर पीटते रहते थे. इस मामले में लड़की के पिता बबन राय ने महिला के सास, ससुर पति व ननद पर हत्या के लिए नामजद एफ आई आर दर्ज कराया है. घटना के सभी आरोपी फरार हैं. फिलहाल पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

हालांकि हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

0Shares

Chhapra/Jalalpur: जलालपुर प्रखंड के विशुनपुरा पंचायत के पंचायत सेवक हरेराम यादव के तीन दिनों से लापता होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है और उसे कोई सफलता नहीं मिली है. मंगलवार को इसे लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर पंचायत सेवक के जल्द बरामदगी की गुहार लगायी.

इसे भी पढ़ें: भेल्दी गैंग रेप मामला: सारण पुलिस ने मुख्य आरोपित को दबोचा, 3 अन्य की भी हुई पहचान

ग्रामीण लाल बाबू राय ने बताया कि जिलाधिकारी ने जल्द बरामदगी करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि यदि 24 घंटे के अन्दर बरामदगी नहीं होती है तो ग्रामीणों के द्वारा अनशन किया जायेगा.

आपको बता दें कि पंचायत सेवक के लापता होने की प्राथमिकी शनिवार को उनके पुत्र अशोक राय के द्वारा दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

 

0Shares