Chhapra: सारण के मांझी थाना क्षेत्र के महुई गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महुई गांव में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप 55 साल के व्यक्ति पर लगा है.

पीड़ित लड़की के परिजनों के अनुसार कल शाम उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ कर घर आ रही थी. इसी बीच गांव के ही 55 वर्षीय मिथिलेश कुमार मिश्रा उसे घर बुलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

जब बच्ची घर आई, तो परिजनों को इस बात का पता चला. इसके बाद मां-बाप  उसे इलाज के लिए एकमा स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा भेज दिया गया.

मेडिकल रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

फिलहाल पीड़िता के मेडिकल की जांच की जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ साफ हो पायेगा. इस मामले में आरोपित मिथिलेश कुमार मिश्रा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वह उसी विद्यालय के रसोइया का पति बताया जाता है जिस विद्यालय की पीड़िता छात्रा है.

वहीं आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

0Shares

Chhapra: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा जून 2019 की सैधांतिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 17 से 30 जुलाई तक छपरा मुख्यालय में आयोजित होगी.

दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली का आयोजन 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 01ः00 बजे अपराह्न तक एवं द्वतीय पाली 02ः00 बजे से 05ः00 बजे अपराह्न तक की होगी.

परीक्षा के लिए बनाये गए 3 केन्द्र
परीक्षा के लिए जिला स्कूल छपरा, एन.एन.बी प्लस टू उच्च विद्यालय छपरा एवं राजकीय कन्या उच्च विधालय छपरा को केन्द्र बनाया गया है.

2206 परीक्षार्थी लेंगे भाग
परीक्षा में 2206 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु सशस्त्र पुलिस बल, महिला पर्यवेक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी को आदेश भी दिया जा चुका है कि वे परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटा पूर्व में अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुॅच कर विधि व्यवस्था का संधारित करेंगे.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने केन्द्रधीक्षक को निदेश दिया है कि परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कर उसकी सूची केन्द्र के मुख्य गेट पर लगाना सुनिश्चित करेंगे. केन्द्राधीक्षक सशस्त्र पुलिस बल, महिला पर्यवेक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी की मदद से परीक्षार्थियों की शरीरिक जाँच के उपरांत ही परीक्षा कक्ष में जाने देंगे. परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन, चिट पूर्जा, कॉपी किताब, चाकू, माचिस, ब्लेड इत्यादि ले जाने की अनुमति नही होगी. कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावक, परीक्षार्थी एवं वीक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को परीक्षा तिथि के दिन केन्द्र के 500 मीटर परिधी में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निदेश दिया गया है.

नियंत्रण कक्ष को दे सकेंगे सूचना
परीक्षा हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, सदर के कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या- 06152-242444 है जिसपर परीक्षा संबंधी सूचना दी जा सकती है.

0Shares

Chhapra: कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो मयूर 90.8 FM की तीसरी वर्षगाँठ रविवार को धूमधाम से मनाई गयी. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन देश की जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता, बिहार आइकॉन पद्मश्री सुधा वर्घिज़, वरुण प्रकाश, पुनीत गुप्ता, डॉ अनिल कुमार, डॉ हरेंद्र सिंह, प्रो लाल बाबू यादव, पशुपति नाथ अरुण ने संयुक्त रूप से किया.

इसे भी पढ़ें: इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण आज, जानिए कब से कब तक और कितने घंटे का ग्रहण

इसके बाद महिला सशक्तिकरण पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म वुमनिया का प्रर्दशन किया गया. वही रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए.

इस बार रेडियो मयूर की ओर से स्पेशल अवार्ड्स के कई सारे सेगमेंट्स रखे गए. 

इन्हें मिले अवार्ड्स 

लिसनर ऑफ द ईयर का अवार्ड – करीम चक निवासी रुक्षिन्दा बानों
RJ ऑफ द ईयर- नेहा
पॉपुलर वौइस् ऑफ द ईयर- रजत
बेस्ट मेल वौइस् – प्रसन्न
माटी के लाल : अभिनंदन
इमर्जिंग वौइस् ऑफ द ईयर : कपिल कुमार
एंटरटेनर ऑफ द ईयर : AJ अमरजीत
बेस्ट कंटेंट : मिताली
वौइस् फो सोशल चेंज : आरती
बेस्ट टेक्निकल सपोर्ट : अभिनव
आपन बोली – आपन बात : पुनितेश्वर पुनीत

कार्यक्रम का संचालन अभिषेक अरुण ने किया. इस अवसर पर उज्ज्वल कुमार, अभिजीत शरण सिन्हा, भवर किशोर, गोलू, सन्नी आदि सदस्य मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से शहर के भागवत विद्यापीठ स्कूल में इंडियन ऑयल द्वारा आईआईटी की तैयारी के लिए निशुल्क टेस्ट का आयोजन किया गया. टेस्ट परीक्षा में सारण से 30 छात्राओं का चयन होना है. सभी चयनित छात्राओं को इंडियन ऑयल के पटना कोचिंग सेंटर में निःशुल्क आईआईटी की तैयारी करायी जाएगी.साथ ही रहने और खाने के लिए भी निःशुल्क व्यवस्था होगी.
रविवार को आयोजित टेस्ट के बाद 6 बच्चियों का चयन निःशुल्क तैयारी के लिए हुआ. जिसमें से 4 बच्चियों का चयन ऑन स्पॉट काउंसलिंग के माध्यम से हुआ. वहीं दो बच्चियों का चयन अभी और होना है.

परीक्षा को लेकर सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने बताया कि राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से इंडियन ऑयल द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिससे सारण की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को निःशुल्क आईआईटी की तैयारी करने का मौका मिलेगा.

इंडियन ऑयल की तरफ से शिशिर कुमार साही ने बताया कि कम्पनी द्वारा सुपर 30 के तर्ज पर विदुषी सुपर 30 की शुरुआत की गई है. छपरा में अगली परीक्षा 21 जुलाई को फिर से आयोजित होगी. परीक्षा केंद्र शहर का भागवत विद्यापीठ ही होगा. जिसमें छात्राएं ऑन स्पॉट परीक्षा के समय परीक्षा फॉर्म भर सकती हैं. उन्होंने कहा कि सुबह 10:00 बजे से परीक्षा शुरू होगी.

सफल प्रतिभागी छात्राओं में छपरा से आनंदिता, बसंतपुर से ज्योति, छपरा के दहियावां से स्वाति सिंह, सरैया से अंशु कुमारी, आकांक्षा सिंह प्रभु नाथ नगर रितिका का चयन हुआ. इनमें से चार छात्राओं का चयन ऑन स्पॉट काउंसलिंग करके किया गया. वहीं दो छात्राओं का चयन होगी और किया जाना है.

0Shares

तरैया: विधानसभा क्षेत्र के इसुआपुर प्रखंड उसरीकला गाँव के निवासी विजय सिंह के पुत्र कांग्रेस सिंह के पुत्र तथा ग्राम इसुआपुर निवासी राजेश महतो के पुत्र की मृत्यु पानी में डूब जाने से हो गयी. उनके घर जाकर दुखी परिजनों से मिलकर शोकसंत्पत परिवार जनों को जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने सांत्वना दी.

इसे भी पढे: सारण के किस प्रखंड में कितने है तालाब व पोखर, जानिए

उन्होने कहा कि ईश्वर युवकों के आत्मा को शांति प्रदान करे तथा इस दुःख घड़ी के समय में परिवार जनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे. सरकार के तरफ से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि को दिलवाने की बात कही. उन्होने कहा कि हर संभव सहायता राशि उपलब्ध कराने हेतु जो भी होगा करूंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आपदा पीड़ित परिवार को हर संभव कोई भी स्थिति में मदद करने को तैयार रहतीं है.

इसे भी पढे: अपराधियों ने झमाझम बारिश के बीच चलती बोलेरो से महिला को फेका, मौत

इस दुख कि घड़ी मे जदयू के अत्तिपिछड़ा अध्यक्ष अधिवक्ता चंद्रभूषण पंडीत, रामू चौधरी, बिकास चौहान, प्रमोद महतो, परमात्मा महतो, ओमप्रकाश महतो, चंदन महतो, त्रिलोकी महतो, सहित ग्रामीण जनता भी मौजूद थी.

0Shares

Chhapra: झमाझम हो रही बारिश के बीच अज्ञात अपराधियो ने अमनौर बाजार में बीती रात्रि एक 22 वर्षीय महिला को चलती गाड़ी से धक्का देकर बाहर फेंक दिया और फरार हो गए. घटना अमनौर भेल्दी मुख्य मार्ग पर स्थित अमनौर बाजार की है जहाँ सड़क पर बोलेरो से अमनौर नई बाजार के पास महिला को फेंक बोलेरो सवार फरार हो गए.

इसे भी पढे: पानी मे डूबने से युवक की मौत, दो दिन बाद चंवर के पानी मे तैरता हुआ मिला शव

इसे भी पढे: आपदा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद को तैयार नीतीश सरकार: संतोष

सड़क पर फेंकी गई महिला को सड़क पर तड़पते हुए देख कुछ ग्रामीण अमनौर पीएचसी लेकर पहुंचे जहाँ उसकी मौत हो गई. तेज रफ़्तार गाड़ी से फेकने के क्रम में सर में गंभीर चोट आई जिससे महिला की मौत हो गयी. पुलिस ने महिला के पास से मोबाइल जब्त करते हुए उससे मिले नम्बरों के आधार पर खोजबिन शुरू कर दिया है. बहरहाल महिला की मौत हो चुकी है लेकिन पुलिस इस पर कुछ भी बोलने से बच रही है.

0Shares

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव के चंवर में युवक की डूबने से मौत हो गयी. युवक अचितपुर गांव का निवासी प्रकाश कुमार बताया जाता है.

घटना को लेकर स्थानीय लोगो बताया कि प्रकाश दो दिन पूर्व घर से निकला था. घर नही आने पर परिवार के लोगो ने उसकी छान बिन शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नही चला. रविवार की सुबह घर के पीछे चंवर में पानी मे तैरता हुआ शव देखा गया. शौच के लिए गए लोगो ने शव को देखते ही पहचान कर ली और घर वालो की इसकी सूचना दी.

शव मिलने की खबर से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी और देखते ही देखते वहाँ सैकड़ो लोगो की भीड़ जमा हो गयी. लोगो का कहना था कि युवक नशा का सेवन करता था.

उधर इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. युवक हलवाई का काम कर अपने परिवार के भरण पोषण का काम करता था.

0Shares

Chhapra: माननीय मुख्यमंत्री बिहार की अध्यक्षता में सम्पन्न वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में प्राप्त निदेश के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को निदेश दिया गया था कि उनके अंचल में जितने भी सार्वजनिक तालाब/पोखर हैं. उसकी पंचायतवार सूची उपलब्ध करायी जाय.

सूची में यह स्पष्ट प्रतिवेदित किया जाय कि कितने तालाब/पोखर अतिक्रमणयुक्त हैं. सभी अंचलाधिकारियों के द्वारा सार्वजनिक तालावों/पोखरों की सूची उपलब्ध करायी गयी है.

इसे भी पढे: रचना ने रक्तदान कर मौत से जूझ रही एक महिला की बचाई जान, 19 बार कर चुकी है रक्तदान

जिसके अनुसार सारण में कुल 625 तालाब/पोखर है.

उपलब्ध कराये गये सूची के अनुसर छपरा सदर अंचल में 53, गडखा में 23, परसा में 27, अमनौर 18, लहलादपुर में 14, इसुआपुर में 11, रिविलगंज में 105, बनियापुर में 102 जलालपुर में 15, तरैया में 13, नगरा में 18, मकेर में 14, मढौरा में 21, पानापुर में 42, एकता में 21, दिघवार में 11, माँझी में 59 सोनपुर में 2, मशरख में 51, तथा दरियापुर में 5 तालाव/ पोखर हैं.

जिलाधिकारी के द्वारा जहाँ भी इन तालाबों पर अतिक्रमण है उसे तुरंत अतिक्रमण मुक्त कराने का निदेश अंचलाधिकारियों को दिया गया है.

इसे भी पढे:  कटाव की चपेट में 40 हज़ार वोल्ट वाला टावर, ग्रामीणों ने लगाई गुहार, देखिये Video

0Shares

नगरा: खैरा थाना परिसर में नगरा अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद, खैरा थानाअध्यक्ष अरुणंजय कुमार एवं नगरा ओपी प्रभारी अशोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को जनता दरबार लगाया गया. जिसमें भूमि से संबंधित विवादों का सुनवाई किया गया.

इसे भी पढे: नगरा: सहकारिता के माल गोदाम का दीवार गिरा

ज्ञातव्य हो कि अंचल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से जमीन संबंधित विवाद के लिए दर्जनों आवेदन आया था, लोगो द्वारा दिए गए आवेदन के संदर्भ में शनिवार को दोनों पक्षों को नोटिस भेज कर खैरा थाना परिसर में उपस्थित होकर अपना अपना पक्ष रखने के लिए समय निर्धारित किया गया था. नोटिस के माध्यम से बुलाए गए दोनों पक्षों के लोगों द्वारा आपसी सहमति से कुछ मामलों का निपटारा किया गया.

इसे भी पढे: कटाव की चपेट में 40 हज़ार वोल्ट वाला टावर, ग्रामीणों ने लगाई गुहार, देखिये Video

वहीं कुछ मामले पेचीदा होने के चलते और आपसी सहमति न बनने के कारण कोर्ट द्वारा निपटारा करने का सालाह लोगों को दिया गया. तथा कुछ मामलों के लिए अगले तारीख पर उपस्थित होने के लिए निर्देश दिया गया. जनता दरबार मे कोई पक्ष आपस मे बकझक तथा झगड़े न करे इसके लिए खैरा थाना पुलिस के कर्मचारी मुस्तैद थे.

0Shares

परसा: गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गांव के बीचो बीच से गुजर रही 40 हज़ार वोल्ट के धारा प्रवाहित तार वाला टावर कटाव की कगार पर है.

इसे भी पढे : अब घर बैठे App और वेबसाइट के जरिए छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी में लगेगा नंबर, जानिए कैसे

इसे भी पढे : गंगा, गंडक, सोन और सरयू के जल स्तर में वृद्धि जारी, कटाव से तटीय इलाकों के लोगों की बढ़ी चिंता

इसे भी पढे : Video: छपरा में लगातार हो रही बारिश से गिरी दीवार, एक महिला की मौत, बाल-बाल बचे दो मासूम

देखिये विडियो 

0Shares

Chhapra: गुमशुदा पंचायत सचिव की बरामदगी के लिए आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय का शनिवार को घेराव किया. मुख्य सड़क को जाम कर जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए.

आपको बता दें कि जलालपुर प्रखंड के विशुनपुरा पंचायत के पंचायत सचिव हरेराम यादव 28 जून से लापता है. लगभग दो सप्ताह हो गए लेकिन उनकी बरामदगी नही हो सकी है. कोपा थाना क्षेत्र के भादपा गाँव निवासी हरेराम यादव की सकुशल बरामदगी हेतु कई बार ग्रामीणों और परिजनों द्वारा गुहार लगाई गई लेकिन अब तक पुलिस का हाँथ खाली है.

हालांकि विशुनपुरा पंचायत की मुखिया रिंकू सिंह के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

0Shares

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के खैरा ढाला व फुटानी मोड़ का है बीती रात अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए. बताते चले कि खैरा थाना क्षेत्र के खैरा रेलवे ढाला के के समीप मढौरा छपरा मुख्य पथ पर गुरुवार की देर रात्री अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना स्थल प्राप्त सूचनानुसार अपराधियों ने खैरा मढौरा मुख्य पथ पर खैरा रेलवे ढाला के पास करीब 30 वर्षीय युवक की रात्रि के समय गोली मार कर हत्या कर दी. उस समय हल्की हल्की बारिश हो रही थी. जिससे लोग अपने अपने घर मे पहले से ही दुबके हुए थे अचानक गोली की आवाज सुनते ही आस पड़ोस के सोए हुए लोग दौड़कर बाहर आये तो देखे की सड़क पर खैरा ढाला के समीप देखें तो एक खून से लथपथ युवक पड़ा हुआ था.

घटना की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगो ने दिए.पुलिस पहुचकर उक्त युवक को उठा कर के सदर अस्पताल छपरा ईलाज करने ले गई. जहां छपरा सदर अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृत युवक के तलाशी के दरमियान उसके पॉकेट से किसी भी प्रकार का कोई आईकार्ड या कोई अन्य पहचान की समान नहीं मिल पाया है. जिससे युवक की पहचान हो सके.खैरा थाना की पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं दूसरी घटना छपरा मढ़ौरा मुख्यपथ पर फुटानी मोड़ के समीप गुरुवार की देर रात्रि अज्ञात अपराधियों ने सुक्युरिटी गार्ड को छपरा से घर लौटने के दौरान अपराधियो ने चाकू मारकर घायल कर उसकी मोटरसाइकिल लूट लिया. खैरा थाना पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचाया. उक्त गार्ड खैरा थाना के मोहम्मद पट्टी गाँव के स्व संजीवन राय का पुत्र लालमोहन राय बताया जाता है.

उक्त व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उन लोगो ने अपनी गाड़ी की लाइट मेरे आँख के तरफ कर दिया तथा आ कर मेरे सिर में कट्टा लगा दिए. कागजात तथा मोटरसाइकिल लूट कर चले गए जाते वक्त मेरे पेट मे छुरी मार दिए. लालमोहन राय छपरा से ड्यूटी कर अपनी पैसन प्रो मोटरसाइकिल से घर मुहम्मद पट्टी लौट रहा था. थानाध्यक्ष अरुणंजय कुमार ने बताया कि दोनो मामले को जांच पड़ताल की जा रही है.

0Shares