Chhapra: विश्व योग दिवस के अवसर पर स्काउट और गाइड सारण के डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप इकाई के द्वारा अपने अपने घरों पर परिवार के सदस्यों के साथ योग किया.

इसे भी पढ़ें: तन, मन और विचार योग से होंगे स्वस्थ: रामदयाल शर्मा

शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के एडवांस स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्काउट अमन राज ने कहा कि योगा हमारी पारंपरिक पद्धति रही है. स्वस्थ रहने के लिए इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं है.

वही डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप की गाइड कैप्टेन रितिका सिंह कहा कि आज पूरी दुनिया योग को अपना रही है. ऐसी स्थिति में हमें भी इसे अपनाना चाहिए. देश व समाज के विकास के लिए युवाओं का स्वस्थ होना आवश्यक है. जब वह स्वस्थ होंगे, तभी देश व समाज के विकास में अपना योगदान कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: योग दिवस: रोटरी सारण के सदस्यों ने किया योगाभ्यास

योग करने वालो में डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के राष्ट्रपति स्काउट प्रणव, अंकित श्रीवास्तव, अभिमन्यु सिंह और राज्य पुरुस्कार स्काउट अमन सिंह, दीपू, अनुप, रिंकू, सुमित सिंह, अखिल, चंदन, प्रिंस, गाइड सोनम, नेहा, शारदा, तन्नू, अनीशा आदि ने भाग लिया.

0Shares

Chhapra: रविवार की सुबह नगरा के समीप अनियत्रित होकर हाईवा पुल से गिरने से चालक घायल हो गया. वही खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गांव निवासी परीक्षण राय के पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईवा से बालू लेकर गोपालगंज गए थे, लौटते समय नगरा पुल के पास अनियंत्रित होकर हाईवा नदी में पलट गई. हाईवा से दबकर खलासी की मौत हो गई. वहीं ड्राइवर का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया.  

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया योग शब्द संस्कृत धातु ‘युज’ से निकला है. जिसका मतलब है व्यक्तिगत चेतना या आत्मा का सार्वभौमिक चेतना या रूह से मिलन है. योग, भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी शैली है.

उन्होंने कहा कि हालांकि कई लोग योग को केवल शारीरिक व्यायाम ही मानते हैं. जहाँ लोग शरीर को मोड़ते, मरोड़ते, खिंचते हैं और श्वास लेने के जटिल तरीके अपनाते हैं. यह वास्तव में केवल मनुष्य के मन और आत्मा की अनंत क्षमता का खुलासा करने वाले इस गहन विज्ञान के सबसे सतही पहलू हैं. योग विज्ञान में जीवन शैली का पूर्ण सार आत्मसात किया गया है.

इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, पंकज कुमार, अजय प्रसाद, बाबू लाल बबली आदि सम्मिलित हुए.

0Shares

Manjhi: यूपी बिहार को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले जय प्रभा सेतु के उत्तरी मुहाने पर बाढ़ के पूर्व ही कटाव का खतरा मंडराने लगा है. सरयू नदी में पानी बढ़ने के साथ ही कटाव शुरू हो गया है. कटाव बिहार की सीमा में स्थित पाया नम्बर एक के काफी नजदीक पहुंच चुका है.

पाया नम्बर एक की सुरक्षा के लिए किए गए बोल्डर पीचिंग का हिस्सा कटाव के मुहाने पर आ पहुंचा है. बावजूद इसके कटाव की गति काफी कमजोर है.

इसका प्रमुख कारण यह है कि लगभग पांच सौ मीटर के फासले पर निर्माणाधीन रेलपुल के शेष चार पायों के निर्माण हेतु मिट्टी के बांध से बैरिकेडिंग की गई है ताकि नदी की धारा को टर्न किया जा सके.

हालांकि लॉक डाउन की वजह से इस वर्ष रेलपुल के पायों का निर्माण अधर में ही लटक कर रह गया. उधर सरयू में उफान शुरू होते ही रेल पुल के बेरिकेटिंग का बांध टूटना व जल में विलीन होना लाजिमी है.

उस स्थिति में नदी की तेज धारा का प्रवाह कटाव को और अधिक प्रबळ बना सकता है तथा जयप्रभा सेतु का मुहाना ध्वस्त हो सकता है. आसपास के लोगों का कहना है कि पिछले वर्ष सरयू का कटाव रेल पुल के समीप था पर इसबार कटाव का खतरा जयप्रभा सेतु पर मंडरा रहा है.

0Shares

Chhapra: सारण के बरेजा में युवाओं ने चीन की सीमा पर शहीद हुए वीर जवानों को कैंडल मार्च निकाला कर श्रद्धांजलि दी. युवाओं ने आदर्श ग्राम पंचायत भवन से धर्मपुरा तक कैंडल मार्च निकला और बरेजा पंचायत भवन पर दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

कैंडल मार्च में मुखिया समेत पंचायत के युवा एवं बुजुर्ग शामिल थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के प्रसिद्ध डायबिटोलॉजिस्ट डॉक्टर एम एस अहमद ने लॉकडाउन के बाद पुन: अपने पैतृक पंचायत डटरा पुरसौली के मज़ार पर फिर से पेशेंट देखना शुरु किया. डॉ. एम. एस. अहमद के द्वारा अपने पैतृक पंचायत में प्रत्येक बुधवार को गरीब, असहाय, विधवा, अनाथ इत्यादि मरीजों के लिए निशुल्क परामर्श देते हैं तथा कुछ दवायें भी मुहैया करवाते हैं.

इस बुधवार को अनलॉक होने के पश्चात फिर से उन्होंने मरीज देखने शुरू किया. इसमें ज्यादातर डायबिटीज, हृदय रोग, गठिया एवं सामान्य सर्दी जुकाम जैसे लक्षण वाले मरीज देखे गए. बताते चलें कि डॉ. अहमद ने इस तरह किस सेवाओं को निरंतर किया है तथा सारण कमिश्नरी में ‘द डायबिटीक’ क्लिनिक चेन के तौर पर स्थापित कर चूके हैं जो काफ़ी आधुनिक तरीक़े से डायबिटीज़ की सेवाएँ दे रहे हैं.

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट और गाइड सारण की इकाई डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप की ओर से शहर के शिशु पार्क समेत सभी सार्वजनिक स्थलों का सैनिटाइजेशन शुक्रवार को किया गया.

मुख्य रूप से थाना चौक, नगरपालिका चौक, राजेंद्र स्टेडियम, मारुति मानस मंदिर, देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू स्मारक स्थल, दरोगा राय चौक स्मारक स्थल, राजेंद्र सरोवर आदि का सैनिटाइजेशन किया गया. 

स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्काउट अमन राज ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा बचाव को लेकर लॉकडाउन समाप्त कर दिया गया है. अब ऑनलॉक चल रहा है. सभी सार्वजनिक स्थलों को खोल दिया गया है. ऐसी स्थिति में उन सार्वजनिक स्थलों का सैनिटाइजेशन आवश्यक हो गया है, जहां सुबह शाम काफी संख्या में लोग घूमने व टहलने आते हैं.

डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्काउट प्रणव ने कहा किए कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में स्काउट और गाइड अपने कर्तव्यों तथा दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ कर रहे हैं. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अंकित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्य में स्काउट और गाइड के सभी सदस्यों का योगदान काफी महत्वपूर्ण व सराहनीय है. इस वैश्विक महामारी की रोकथाम में समाज के सभी वर्गों का योगदान आवश्यक है.

इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट चंदन कुमार पंडित, अंकित कुमार शर्मा, राज्य पुरस्कार गाइड नेहा, सोनम, शारदा, अनीशा मिश्रा और तृतीत सोपान स्काउट मनीष कुमार, प्रभात कुमार आदि ने भाग लिया.

0Shares

Chhapra/Majhi: बिहार को उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली माँझी जयप्रभा सेतु के मरम्मती के कार्य का महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने निरिक्षण किया.

इस मौके पर सांसद ने कहा कि यह पुल बिहार तथा उत्तर प्रदेश के लिए बहुत उपयोगी है. चाहे आम जनता हो या व्यवसायिक सब के लिए उपयोगी है. पुल के मरम्मती कार्य के लिए मैंने लोकसभा मे भी प्रश्न किया और सड़क परिवहन मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी से मिलकर उनका ध्यान आकर्षित कराया था. इस दौरान उन्होंने मरम्मती का कार्य कर रहे संवेदक तथा अधिकारियों को सही गुणवत्ता के साथ कार्य करने का आदेश दिया. साथ ही साथ बगल के बलिया के सांसद बीरेन्द्र सिंह मस्त का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका भी सेतु के मरम्मती कार्य के लिए प्रयास काफी रहा है.

मौके पर युवा बीजेपीे नेता माँझी विधानसभा अमरजीत कुमार सिंह ने कहा कि सांसद के प्रयास से यह सेतु के मरम्मती का कार्य हो रहा है. जो काफी सराहनीय है.

आपको बताते चलें कि यह मरम्मती कार्य विधिवत दस- पंद्रह दिनो मे सम्पन्न हो जायेगा. जिससे बड़ी गाड़ीयो का भी आवागमन शुरू हो जायेगा. फिलहाल छोटी गाड़ीयो का आवागमन शुरू है. इस कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष मनोज प्रसाद, हेमनरायण सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, बब्लू शर्मा, धर्मेद्र समाज, दिपक भारती, भरत माँझी, बलवंत सिंह , प्रियांशु राज , जयप्रकाश आदि थे.

0Shares

Chhapra: सारण में Covid19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या एक सौ के पार चली गई है. अब तक जिले में 108 मरीज ठीक हो चुके हैं. जो अपने आप में अच्छी खबर है. ज़िले में कोरोना के अब 53 एक्टिव केस हैं.

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सारण में 164 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे. जिसमें अब 53 एक्टिव केस बचे हैं. वहीं 108 लोग संक्रमण के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. 3 लोगों की मौत हुई है. 

सारण के सिविल सर्जन माधेश्वर झा ने जानकारी दी कि सारण के लोगों का रिकवरी रेट बढ़ रहा है. लोग वायरस से जल्दी ठीक हो रहे हैं. अब तक जितने भी लोग संक्रमित पाए गए थे 80 फीसदी से अधिक लोगों में कोई लक्षण नहीं था. उन्होंने बताया कि अभी भी 53 एक्टिव केसेस जिले में है. ऐसे में सावधानी बरती जा रही है. ताकि संक्रमण चेन को तोड़कर जिला को कोरोना से मुक्त किया जा सके.

आपको बता दें कि सारण में कोरोना वायरस से अब तक 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं जिले में कई क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से मुक्त भी हुए हैं. कोरोना का असर कब तक रहेगा यह देखने वाली बात होगी. लेकिन 108 मरीजों के ठीक होने के बाद सारण के लोगों ने राहत की सांस ली है.

वहीं बिहार में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 4961 को पहुंच चुका है. जबकि बिहार में अब 1987 एक्टिव केस हैं. बिहार में कोरोना वायरस के कुल संख्या की बात करें तो अब तक 6993 लोग इससे संक्रमित हैं. जिसमे 44 लोगों की मौत हुई है.

0Shares

जलालपुर: महेन्द्र मिश्र चौक पर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने दर्जनो नेता और कार्यकर्ताओं के साथ चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया. सांसद ने कहा कि चीन ने कायराना हरकत की है और धोखा देने का काम किया है. लेकिन नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे हमारी सेना ने मुंहतोड़ जबाब देगी.

उन्होंने वीर शहीदों के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस लड़ाई मे हमारे बीस सैनिक जो शहीद हुए है उनकी शहादत बेकार नही जायेगी. मौके पर युवा नेता माँझी विधानसभा अमरजीत कुमार सिंह ने भी शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि हमे भारत की सेना पर गर्व है अब वक्त आ गया है कि ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाए.

इस अवसर पर प्रमोद सीग्रीवाल, उमेश तिवारी, राजेश्वर कुंवर, हेमनरायण सिंह, गुड्डू चौधरी, संजय सिंह, बीरेन्द्र पाण्डेय, बलवंत सिंह आदि शामिल हुए.

0Shares

Chhapra: भारत चीन सीमा पर लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए भारत के वीर सैनिकों के लिए रिविलगंज प्रखंड प्रमुख व BJP नेता राहुल राज ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस मौके पर सभी ने मौन रखकर शहीद हुए जांबाज़ों को श्रद्धांजलि दी.

दअरसल 15 जून की देर रात चीन व भारतीय सैनिकों में झड़प हुई थी जिसमें यह सभी सैनिक शहीद हो गए. प्रखण्ड प्रमुख ने कहा कि चीन को शुरू से धोखा देने की आदत है. इस बार भी चीन ने वही किया है. पूरी दुनिया के सामने अभी वह घिरा हुआ है. फिर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

शहीद सैनिकों के प्रति देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री ने अपनी अपनी संवेदना व्यक्त की है. सीमा पर है हिंसा के बाद देशवासियों में चीन को लेकर उबाल आ गया है. लोग चीनी सामानों के बहिष्कार को लेकर अपील कर रहे हैं.

बुधवार को श्रद्धांजलि सभा मे पश्चिमी नगर महामंत्री अक्षय लाल कुमार, नगर उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह, पश्चिमी नगर मंत्री जितेंद्र कुमार सिंह, शक्ति केंद्र प्रभारी आदित्य जी, नगर मंडल महिला मोर्चा के अध्यक्ष विजयंती देवी, बूथ अध्यक्ष सोनू साह, भाजपा नेता संजीव सिंह रिंकू, अमित कुमार सिंह उप मुखिया, रोहित कुमार सिंह वार्ड सदस्य, कृष्णा सिंह ,मुन्ना सिंह धर्मेंद्र सिंह, अनिल सिंह, आशीष सिंह उर्फ गोलू, अभिषेक सिंह , भानु प्रताप सिंह अन्य सभी ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

(Santosh Kumar Banti)
Chhapra: युवावस्था में सेना में जाकर देश सेवा करने और शरीर पर आर्मी की वर्दी देखने का सपना सबका होता है. युवा इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए कमरतोड़ मेहनत करते हैं और सफल भी होते हैं. जिनके कारण हमारे देश की सरहद सुरक्षित है. उम्र के इस दौर में जब देश के लिए सेना में जाने की ललक पैदा होती है, उस उम्र के युवा अब मोबाइल पर व्यस्त हैं, हालांकि इसके बावजूद प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में युवा इस जोशीले ओहदे को प्राप्त कर देश की सुरक्षा सेवा में लगकर अपना अहम योगदान दे रहे है.

सेना में जाने को जद्दोजहद गांवों में अब भी बरकरार
सेना में जाने की जद्दोजहद गांवों में अब भी बरकरार है. सारण जिले में 20 प्रखंड हैं. शहर में रहने वाले लोग भी इसी 20 प्रखंडों से आते है. सेना में जाकर देश की सेवा करने वाले सभी प्रखंडों से है. इसके बावजूद भी एकमा, कोपा, बनियापुर, जलालपुर, छपरा सदर, मसरख एवं परसा के युवाओं की संख्या ज्यादा है और प्रति वर्ष यह संख्या और बढ़ ही रही है.

सूर्य की पहली किरण दिखने से पहले सड़कों पर अपने मजबूत इरादों के साथ पसीना बहाते हुए सभी मौसम में कठिन परिश्रम कर युवा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जीते है. सड़क इनके दौड़ने की जगह, टूटे बिजली के खंभे से बने पुशअप, मिट्टी की गठरी से बीम खींचना तथा खेतों में कुदाल चलाकर शारीरिक श्रम करना ही इनके लिए प्रैक्टिस का साधन है.

युवा लोकल और आत्मनिर्भरता के बावजूद मजबूत इरादों और जज़्बे के साथ यह आर्मी रैलियों में भाग लेते हैं और अपने सपनों को पूरा करते हैं. हालांकि कुछेक की थोड़ी चूक उनके सपनों को तोड़ देती है.

सेना में जाने का तरीका भी अब बदल चुका है प्रतियोगिता के बढ़ते दौर में अब वहां भी शारीरिक परीक्षाओं के साथ-साथ लिखित परीक्षाओं से युवाओं को गुजरना पड़ रहा है. जिसके कारण अब युवा इन दोनों की तैयारी कर रहे है.

आईटीबीपी कैम्प खुलने से युवाओं में बढ़ा क्रेज
शहर से सटे जलालपुर के कोठियां में आईटीबीपी कैम्प खुलने से भी युवाओं में इस क्षेत्र में नौकरी पाने का क्रेज बढ़ा है. खासकर जलालपुर, एकमा, बनियापुर के युवा दिन रात एक कर मेहनत कर सेना में चयन का प्रयास कर रहे है.

जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिले आरा, सिवान और गोपालगंज में दर्जनों ऐसे निजी शिक्षण संस्थान है जो सेना भर्ती की तैयारी कराते है. जहां शारीरिक एवं शैक्षणिक दोनों तैयारियां कराई जाती है. लेकिन मेहनत युवाओं को ही करनी पड़ती है. पूरे जिले में ऐसा कोई स्थान नहीं है जहां युवाओं को कुशल प्रशिक्षण मिले जिनसे कि उनका चयन शत प्रतिशत आर्मी में हो सके.

बहरहाल चुनौतियां कितनी भी हो. चयन कितना भी मुश्किल हो. अपने सीने पर देश की वर्दी पहनने के जज्बे के साथ सड़कों पर प्रतिदिन अपने मंसूबों को हासिल करने के लिए युवा दौड़ लगा रहे है. जरूरत है तो बस उचित मार्गदर्शन और संसाधन की. जिसके उपरांत इनका चयन सेना में हो और यह देश की सुरक्षा कर सकें.

0Shares