Panapur: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा पानापुर के कई बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़पीड़ितों से मुलाकात की और आवश्यक निर्देश दिए.

श्री सिग्रीवाल ने पानापुर प्रखंड के कोंध भगवानपुर और तरैया प्रखंड के सगुनी, राजवाड़ा, अरदेवा माधोपुर, शीतलपुर और फरिदनपुर बाढ़ क्षेत्रो का दौरा किया.

सांसद ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बनाये गए कैंप में जाकर उनके साथ बातचीत करते हुए खान-पान सहित उनके रहने की व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मुआवजा देने के लिए निर्देशित किया.

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि सरकार इस आपदा में जनता के साथ खड़ी है. उन्हें हर संभव मदद दिलाई जा रही है. बाढ़पीड़ितों के रहने खाने की नियमित व्यवस्था की गई है जिससे कि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो.

इस दौरान धीरज सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

Panapur: गुरुवार की मध्य रात्रि गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड के देवापुर एवं मांझा प्रखंड के पुरैना गांव में मुख्य सारण तटबंध टूटने की खबर से पानापुर में हड़कंप मच गया. लोग सुबह से ही सुरक्षित एवं ऊंचे जगहों पर अपना आशियाना बनाने में जुट गए है.

इस बीच गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से बाढ़ की विभीषिका झेल रहे सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे. पृथ्वीपुर ,सलेमपुर ,बसहिया ,उभवा ,रामपुररूद्र आदि गांवों के लोग त्राहिमाम कर रहे है.

सलेमपुर गांव निवासी व पूर्व मुखिया सावित्री देवी का घर पानी की तेज धारा से ध्वस्त हो गया. घर के अंदर फंसे लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला. वही सलेमपुर ,रामपुररूद्र आदि गांवों में बाढ़ में फंसे दर्जनो ग्रामीणों को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया.

प्रखंड के आधे दर्जन गांवों के लोग बाढ़ का कहर झेल ही रहे थे कि गोपालगंज जिले में सारण तटबंध टूट जाने से बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है. ग्रामीणों ने बताया कि सारण तटबंध के दो जगह टूट जाने के बावजूद नदी के जलस्तर में कोई कमी नही हो रही है. वही सारंगपुर एवं कोंध खीरी टोला में तटबंध में रिसाव होने की सूचना है जिससे लोगो मे भय व्याप्त है .

0Shares

Panapur: पानापुर थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव में शुक्रवार को बाढ़ के पानी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी . मृतक पृथ्वीपुर गांव के 65 वर्षीय सत्यदेव सिंह बताये जाते है. जानकारी के अनुसार वह अपने बथान से घर कुछ जरूरी सामान लेने जा रहे थे कि बाढ़ के पानी की तेज धारा में बह गए और पानी मे डूबने से उनकी मौत हो गयी .

सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया .इस बीच खबर मिलते ही जदयू के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुँचे एवं शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर पीड़ितों परिजनों को आपदा राहत कोष से मिलने राशि अविलंब मुहैया कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे बच्चे एवं बुजुर्गों की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने से रोकें. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ,तरैया प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह भी उपस्थित थे.

0Shares

Isuapur: प्रखण्ड से सटे तरैया और पानापुर में गंडक नदी में बढ़ रहे जलस्तर का असर इसुआपुर में भी देखने को मिल रहा है. नहरों के संपर्क के साथ धीरे धीरे क्षेत्र के कई चँवर जलमग्न हो चुके है वही अब पानी निचले इलाकों में पांव पसार रहा है.

गुरुवार की रात के बाद क्षेत्र के कई हिस्सों के जलस्तर में अचानक तेजी आई है. प्रखण्ड के कई गांवों में खेती एवं अन्य जमीनों में पानी भर चुका है. कई स्थानों पर तेज धारा के साथ पानी दूसरी तरफ प्रवेश कर रहा है. केरवा, सिसवा, चकहन, चहपूरा, बजरहिया, बेला, आतनागर, इसुआपुर में चंवर के साथ खेतों में पानी लबालब हो रहा है. वही मुख्य बाजार इसुआपुर से बेला जाने वाली ग्रामीण सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है. गंडक नदी के जलस्तर बढ़ने से इस प्रखंड के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते है.

0Shares

Baniyapur: जदयू राज्य परिषद सदस्य एमएलए प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार ओझा के नेतृत्व में गुरुवार को विधानसभा अंतर्गत दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर विधानसभा स्तरीय वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया. वर्चुअल सम्मलेन को जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह,खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी,मंत्री महेश्वर हजारी आदि ने संबोधित किया.

इस दौरान मंत्री और नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 वर्ष के कार्यकाल में सरकार की उपलब्धियों को लोगों के बीच रखा. साथ ही सड़क,
बिजली,पानी,स्वास्थ्य ,सात निश्चय योजना सहित सरकार प्रायोजित तमाम लाभकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.

इधर वर्चुअल सम्मलेन को सफल बनाने के लिये जदयू नेता वीरेंद्र ओझा के अगुआई में पार्टी कार्यकर्ता एलईडी टीवी, प्रोजेक्टर, लोगों के बैठने के लिये माकूल व्यवस्था आदि का प्रबंध करने में जुटे रहे.

इस दौरान खैरनपुर, अरना में भोला प्रसाद,बराहीपुर में मुन्ना सिंह,मदारपुर में वीरेंद्र राय, खजूरी में सद्दाम हुसैन, गोढ़ना में अजय सिंह, समस्तपुरा में राजू सिंह, मशरख प्रखण्ड अध्यक्ष रामाधार सिंह, धनाव में प्रभु मांझी खबसी में हरेंद्र राय, रेपुरा में बब्लू पांडेय, मेढुका में राधाकांत सिंह,धनगड़हा में मणिभूषण ओझा,सतुआ में शहीब मुखिया,धोबवल में जनार्दन शर्मा,श्रीपुर में गुलाब ठाकुर के आवास पर वर्चुअल रैली का सीधा प्रसारण हुआ. जहाँ हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हो वर्चुअल संवाद का श्रवण किये.

जदयू नेता ने बताया कि चार दिन पूर्व से ही लोगों को कार्यक्रम से जुड़ने के लिये लिंक भेजा जा रहा था.
जिसको फलस्वरूप हजारों की संख्या में वर्चुअल संवाद में जुड़कर लोगों ने पार्टी को मजबूती प्रदान की है. मौके पर जदयू के पूर्व प्रत्याशी बीरेंद्र ओझा, बीडीसी सदस्य गोविंदा सिंह, दारा सिंह, राजकुमार राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में पिछले कई हफ्तों से लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में आत्महत्या की खबरें लगातार आ रही हैं. पिछले दिनों छपरा शहर में भी युवकों द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया था। हालांकि अब तक सभी आत्महत्याओं में यह खुलासा नहीं हो पाया है कि आत्महत्या का कारण क्या रहा है.

सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में एक युवक ने एक पेड़ में गमछा के सारे अपने को फांसी लगा लिया. मृतक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के कदम टोला निवासी मुकुलधन प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार बताया जाता है. वही गरखा थाना क्षेत्र के अलोनी गांव में 23 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक अलोनी गांव निवासी अखिलेश माझी का 23 वर्ष पुत्र पंकज राज बताया जाता है. पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

0Shares

Patna: बिहार में बाढ़ एक बार फिर तांडव मचा रहा है. सूबे के आधे जिले इसकी चपेट में आ गए है.जनता त्रस्त है नेता फील्ड से ग़ायब. ऐसे में जनता से बन रही सरकार की दूरी को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हथियार बनाकर कड़ा प्रहार किया है. तेजस्वी यादव ने कई बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंच वहां रहने वाले लोगों से उनका हालचाल जाना साथ ही आर्थिक मदद भी पहुंचाया. कोरोना त्रासदी के बाद जारी इस विनाशकारी लीला से जनता की हालत खस्ता है और प्रतिपक्ष के सवाल तीखे है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि बिहार के मुख्यमंत्री इस गंभीर आपदाकाल में भी 4 महीने से अदृश्य है. इस निर्दयी सरकार ने छात्रों, मज़दूरों, मरीज़ों, ग़रीबों और आम आदमी को मुसीबत के बीच छोड़ दिया.

श्री यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री जी को कोरोना, बाढ़, बेरोजगारी, पलायन, ग़रीबी और बाढ़ से बेहाल एवं मरने वालों की कोई चिंता नहीं. नैतिकता, मर्यादा, ज़िम्मेवारी और अंतरात्मा को त्याग वो अपने आलीशान बंगले में बैठे जातीय गुणा-भाग में लगे है ताकि उनकी कुर्सी की सेहत को कोई फ़र्क़ ना पड़े, लोग मरे तो मरे.

तेजस्वी यादव ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए के 39 लोकसभा सांसद क्षेत्रों से ग़ायब है. सरकार के कोई भी प्रभारी मंत्री संबंधित जिलों में नहीं गए. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल नदारद है. बाढ़ की विभीषिका में जल संसाधन मंत्री का कुछ अता-पता नहीं और ना ही स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री का. हम विपक्ष में रहते हुए भी दिन-रात पीड़ितों और जरूरतमंदो को हर संभव सहायता करने का प्रयास कर रहे है.

ऐसे में बाढ़ पीड़ितों का हालचाल जानने फील्ड में उतरे तेजस्वी यादव जनता के बीच है और बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे है.

0Shares

Chhapra: आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन-2020 के परिपेक्ष्य में सारण जिला के अंतर्गत सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन स्थानीय थाना में कराने के आदेश दिए गए है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सारण जिला नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना, जानें नंबर

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के आदेश से इसके लिए तिथि निर्धारित की गयी है. शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी को 3 से 12 अगस्त 2020 के बीच किसी दिन संबंधित थानाध्यक्ष एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी की उपस्थिति में अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराना होगा.

जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट कहा गया है कि समय सीमा के अंतर्गत अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराये जाने की स्थिति में शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित करते हुए रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

Chhapra: वाल्मिकी नगर बराज से 4 लाख 40 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ने के कारण गंडक नदी के जलस्तर में अगले कुछ घंटों में वृद्धि की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पानापुर, तरैया प्रखंडों के प्रभावित क्षेत्रों, तटबंधों का निरीक्षण संबंधित अंचल अधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा के साथ किया.

गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि से पानापुर, तरैया, परसा, मकेर, दरियापुर एवं सोनपुर अंचल के कई पंचायत पूर्ण अथवा आंशिक रूप से प्रभावित होने की संभावना रहती है. जिसके मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियॉ विभागीय के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप की गयी है.

NDRF की हुई तैनाती
जिलाधिकारी के निदेश पर राहत बचाव कार्य के उद्देश्य से एनडीआरएफ की दो टीम जिसमें 41 सदस्य, 06 मोटरबोट, लाईफ जैकेट आदि के साथ पानापुर अंचल के आक्राम्य स्थलों के नजदीक तैनात की गयी है. इसी प्रकार एनडीआरएफ की एक टुकड़ी जिसमें 15 सदस्य है 04 मोटरबोट के साथ सोनपुर में तैनात किया गया है.

सामुदायिक रसोई के संचालन के निर्देश
जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित अंचलों यथा पानापुर, तरैया, मकेर, परसा, दरियापुर एवं सोनपुर को पूर्व से चिन्हित शरणस्थलियों पर निचलें इलाकों में बसे लोगों के निष्क्रमण करते हुए सामुदायिक रसोई के संचालन का निदेश दिया है. वर्तमान में पानापुर में प्राथमिक विद्यालय बसहियॉ एवं प्राथमिक विद्यालय कोन्ध तथा तरैया अंचल के मध्य विद्यालय सगुनी में सामुदायिक रसोई आरंभ कर दिया गया है. वही पानापुर अंचल के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पृथ्वीपुर में अन्य दो सामुदायिक रसोई आज आरंभ किये जा रहे है. उक्त अंचलों में जनसंख्या निष्क्रमण के उद्देश्य से परिचालन हेतु निजी नाव चिन्हित है.

निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग एवं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विभाग को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी से समन्वय में रहते हुए आवश्यकता अनुसार मानव स्वास्थ्य शिविर, पशु शिविर के संचालन एवं संचालित राहत केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था का के निर्देश दिए है.

वर्तमान में सभी तटबंध सुरक्षित हैं एवं बताया गया है कि जिला प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण सजग एवं तैयार है.

0Shares

Chhapra: सारण SP हर किशोर राय ने जिले के 20 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसके तहत आधा दर्जन से अधिक थानाध्यक्षों को बदला गया है.

इसके तहत SI रवि रंजन कुमार, थानाध्यक्ष बनियापुर को हरिहरनाथ ओपी का थाना अध्यक्ष बनाया गया है. जलालपुर थानाध्यक्ष अरदुल इस्लाम को नगर थाना में पदस्थापित किया गया है. गरखा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम को जलालपुर थाना अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा दरियापुर थानाध्यक्ष को रसूलपुर थाना अध्यक्ष बना दिया गया है. इसके अलावा रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत को परसा का अध्यक्ष बनाया गया है.

वहीं पुलिस केंद्र में पदस्थापित रितेश मिश्रा को बनियापुर का थाना अध्यक्ष बनाया गया है. एसआईटी सारण के अशोक कुमार को दरियापुर थाना अध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस केंद्र सारण में पदस्थापित अमितेश कुमार को गरखा का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

इसके अलावा पुलिस केंद्र सारण में पदस्थापित इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को मढौरा थानाध्यक्ष एवं मशरक अंचल का प्रभार सौंपा गया है. वहीं पुलिस निरीक्षक मंजू कुमारी सिंह को महिला थाना का थानाध्यक्ष और एकम अंचल के प्रभार में रखा गया है. इसके अलावा पुलिस केंद्र में पदस्थापित इंस्पेक्टर अकील अहमद को थाना अध्यक्ष सोनपुर बनाया गया है.

इसके तहत पुलिस केंद्र सारण में पदस्थापित ASI मोहन कुमार सिंह को मुफस्सिल थाना अनुसंधान इकाई, ASI रविंद्र हरिजन को मरहौरा थाना अनुसंधान इकाई, ASI श्यामदास सिंह को जनता बाजार अनुसंधान इकाई, ASI उमेश ओझा को साजिद पुर थाना अनुसंधान अपर,थानाध्यक्ष, ASI रघुनाथ सिंह को दरियापुर थाना अनुसंधान इकाई, ASI ब्रज कुमार सिंह को अनुसंधान इकाई में पदस्थापित किया गया है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के कई इलाकों में ज़ोरदार बारिश हुई है. बारिश से हालांकि गर्मी से राहत मिली है. सुबह से ही काले बादलों के अपना डेरा जमा लिया था. तेज बारिश के साथ वज्रपात को लेकर लोगों को आपदा

प्रबंधन विभाग के द्वारा अलर्ट किया है. विभाग के द्वारा Indravraj App के माध्यम से सभी को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की अपील की गयी है.  साथ ही मौसम विभाग ने सारण जिले के जलालपुर, नगरा, मांझी, रिविलगंज, छपरा, गरखा, परसा और दिघवारा प्रखंड में वज्रपात होने को लेकर अलर्ट जारी किया है.

वही बारिश के बाद हमेशा की तरह छपरा शहर के कई  इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. 

0Shares

Chhapra: छपरा में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ते जा रहा है. शनिवार को छपरा जंक्शन पर स्थित रेल थाना के कई कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई.

जानकरी के अनुसार जंक्शन जीआरपी थाने के आधा दर्जन से अधिक कर्मी कोरोना से संक्रमित पाय गया हैं. इसके बाद जीआरपी थाने को सील कर दिया गया है. वही प्रशासन द्वारा पूरे थाने में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है.

कोविड-19 ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. छपरा शहर में बढ़ते मामलों के कारण लोगों की चिंताएं और बढ़ गई. शनिवार को छपरा में लगभग 100 लोगों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आयी है. छपरा सदर अस्पताल के कई कर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसमें एक डॉक्टर भी शामिल है.

File Photo 

0Shares