Chhapra: सारण जिले में सोमवार को 79 नए मरीज कोरोनावायरस पाए गए. कोविड-19 कोरोनावायरस के नए मामले प्रतिदिन मिलते जा रहे हैं. संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद आसपास का क्षेत्र सील भी किया गया है. हालांकि सारण जिले में संक्रमित मरीजों की ठीक होने का प्रतिशत काफी बढ़िया है. अब तक 2539 मरीज में 1616 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 36578 सैंपल लिए गए. जिसमें 2539 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें 1616 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. फिलहाल 916 एक्टिव केस सारण में है. वही जिले में 228 कंटेनमेंट जोन अब तक बनाए गए थे. जिसमें फिलहाल 47 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है.

0Shares

Chhapra: कोविड-19 कोरोनावायरस के नए मामले प्रतिदिन मिलते जा रहे हैं. संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद आसपास का क्षेत्र सील भी किया गया है. हालांकि सारण जिले में संक्रमित मरीजों की ठीक होने का प्रतिशत काफी बढ़िया है. अब तक 2539 मरीज में 1616 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 36578 सैंपल लिए गए. जिसमें 2539 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें 1616 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. फिलहाल 916 एक्टिव केस सारण में है. वही जिले में 228 कंटेनमेंट जोन अब तक बनाए गए थे. जिसमें फिलहाल 47 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है.

0Shares

मशरक: थाना क्षेत्र के रेलवे पुल घोघारी नदी के पास एक युवक पैर फिसलने से नदी में गिरने से गहरे पानी में डूब गया. आस-पास के लोगों के शोर मचाने पर लोगों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन गहरे पानी की वजह से कोई पानी में नहीं उतरा. युवक के डूबने की सूचना मिलते ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नदी में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम नाव के साथ उतरी. घंटों की खोजबीन के बाद अंधेरा हो जाने पर खोजबीन रोक दी गई. पानी में डूबे युवक की पहचान चैनपुर गांव निवासी स्व.रामाधार सिंह के 40 वर्षीय पुत्र मनोज सिंह के रूप में हुई.

मशरक के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि कल पुनः सुबह में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की जाएगी.

0Shares

Chhapra: कोविड-19 के कारण जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित होने वाले छपरा में मटकी फोड़ कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है. बजरंग दल की ओर से जानकारी दी गई कि 12 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित होने वाले मटकी फोड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. कोविड-19 महामारी को देखते हुए यह फैसला किया गया है.

इसकी जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद मंत्री धनंजय कुमार ने कहा कि हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छपरा के नगरपालिका चौक पर मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. लेकिन इस साल कोरोनावायरस के कारण आयोजन कराना संभव नहीं हो सकेगा. आयोजन में हजारों लोग मटकी फोड़ कार्यक्रम को देखने पहुंचते हैं. महामारी और लोगों का स्वास्थ्य के स्वास्थ को देखते हुए जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.


आपको बता दें कि 12 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाएगा. कोविड के कारण पर्व-त्यौहार के रंग फीके पड़ गए हैं. लेकिन लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी है.

0Shares

Chhapra: कोविड-19 संक्रमण काल के बीच IIT और नीट की परीक्षा टालने के लिए छपरा के युवक के साथ देशभर विभिन्न राज्यों के 11 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका के जरिए सितंबर महीने में होने वाले IIT  और नीट की परीक्षा को टालने की मांग की गई है. याचिकाकर्ताओं में छपरा के रहने वाले मानस चंद्र भी शामिल है.

मानस चंद्र मेडिकल की तैयारी कर रहे थे और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की टालने की मांग की है. परीक्षा टालने की याचिका डालने का मुख्य कारण कोरोनावायरस महामारी है. मानस के अनुसार बिहार में कोविड-19 तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में छात्रों के सामने स्वास्थ्य को लेकर बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है. मानस कहते हैं कि लाखों की संख्या में छात्र और छात्राएं नीट और आईआईटी की परीक्षाएं देंगे. ऐसे में खतरा बढ़ जाएगा.

आपको बता दें कि  देश भर में आईआईटी के लिए 11 लाख छात्रों ने फ़ॉर्म भरे हैं. जबकि नीट की परीक्षा के लिए 16 लाख छात्रों ने आवेदन किया है. COVID-19 को देखते हुए पहले भी 3 बार IIT और NEET की परीक्षाओं की तारीख़ को बढ़ाया जा चुका है. अब जो तारीख आई है उसके अनुसार IIT परीक्षा 1 से लेकर 6 सितंबर तक और NEET की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी

हालांकि छात्रों का मानना है कि कोरोना संक्रमण काल में जहां देशभर में परीक्षाओं को टाला जा रहा है ऐसे में आईआईटी और नीट की परीक्षाओं को भी टालना जरूरी है. देशभर में लाखो छात्र IIT और NEET की परीक्षा देंगे, ऐसे में संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ जाएगा .

0Shares

रविवार को सारण में 160 नए कोविड 19 के मामले सामने आए हैं. जिले में कोविड-19 मरीजों की संख्या पच्चीस सौ के पार चली गई है. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1530 से ज्यादा हो गई है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 959 है.

वही बिहार में कोविड- 19 मरीजों की संख्या 79720 है वही बिहार में कोरोनावायरस से अब तक 51000 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 28000 से कुछ ही कम है. वहीं राज्य में 429 लोग कोविड-19 से दम तोड़ चुके हैं.


विगत 24 घंटे में कुल 75628 सैम्पल की जांच हुई है.
बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 64.37 है.

0Shares

Ekma: रसूलपुर में हुए सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को रविवार को जदयू विधायक धूमल सिंह द्वारा 4-4 लाख का चेक सौंपा गया. बीते दिनों तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से रसूलपुर में तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे.

रविवार को जदयू विधायक धूमल सिंह ने संबंधित अधिकारियों से बात करके पीड़ित परिवारों को मुआवजे की राशि दिलवाई. इस दौरान उन्होंने तीनों पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता का 4-4 लाख का चेक अपने हाथों से सौंपा.

इससे पहले रविवार को ही बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जदयू विधायक ने रसूलपुर में वृक्षारोपण करके प्राकृति के संरक्षण का संदेश दिया है. वहीं रसूलपुर पंचायत में उन्होंने पशुओं के लिए कुल 26 शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुना और उनके निदान के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत की.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में बाढ़ का कहर जारी है. जिले के 8 प्रखंड बाढ़ से प्रभावित है.

सरकारी आकड़ों के अनुसार इन प्रखंडों के 80 पंचायत के 381 गाँव की 693300 की आबादी प्रभावित है. इन क्षेत्रों में राहत और बचाव के कार्य सरकार और स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा किये जा रहें है.

बाढ़ से लोगों की बचाव के लिए जिले में NDRF की पांच टीमों को भी तैनात किया गया है. साथ जी जिला प्रशासन के अनुसार 317 सामुदायिक किचेन चलाया जा रहा है. इसके साथ ही पशुओं के लिए 5 कैंप चलाये जा रहे है.

हालांकि इन सबके बावजूद बाढ़ पीड़ित लोग परेशानियों का सामना कर रहे है. लोग सरकार के इंतजामों को नाकाफी बता रहे है. जिले में स्वयंसेवी संस्था भी बाढ़ राहत के लिए आगे आये है. वही बाढ़ पीड़ितों की संवेदनाओं के लिए नेताओं का दौरा भी जारी है.

0Shares

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के पचखण्डा गांव में बाढ़ के पानी मे डूबने से गांव के इंजीनियर सतीश कुमार की मौत शनिवार को हो गई. पचखण्डा निवासी अनिल कुमार चौधुर के दो पुत्रों में बड़ा सतीश कुमार अमेरिका की कम्पनी में काम करता था.

एक सप्ताह पूर्व बंगलोर से गांव लौटा इंजीनियर सतीश गांव में बाढ़ आने से परिवार संग बाढ़ के पानी मे फंसा था. शनिवार को पानी से लबालब भरे टूटे सड़क से होकर बाजार में दुकान पर जा रहा था, तभी पानी के तेज करंट में उसका पाँव डगमगाया और फिसल कर गिर गया. आसपास के लोगो ने शोर मचाया फिर कुछ युवको ने पानी मे तैरते हुए सतीश को निकाल अस्पताल पहुँचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही भाजपा अध्यक्ष रामदयाल शर्मा , पूर्व जदयू प्रत्याशी बनियापुर वीरेंद्र ओझा, वरिष्ठ भाजपा नेता बनियापुर बृजमोहन सिंह समेत कई लोग परिजनों से मिलने पहुंचे व उनका ढाढस बढ़ाया.

0Shares

Amnour: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव शुक्रवार को सारण जिले के तमाम बाल विकास इलाकों में पहुंचकर लोगों की मदद की. इस दौरान उन्होंने अमनौर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर लोगों से हालचाल जाना और उनकी मदद की. पानी ज्यादा होने के कारण उन्हें ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा और बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर राहत सामग्री वितरण किया.

इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि “आप उड़ें आकाश हम सड़क पर ढूंढें विकास”, पप्पू यादव ने मदद करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि सभी नेता अपने घर मे AC के सामने लॉक डाउन हुए पड़े है.

आपको बता दें कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव हर जगह लोगों की मदद करने पहुंच जाते हैं. इस वजह से वह सोशल मीडिया और छाए रहते हैं. पप्पू यादव ने लॉक डाउन में भी लोगों की काफी मदद की थी. इससे पहले उन्होंने पटना में बाढ़ पीड़ितों बहुत मदद की थी.

0Shares

Manjhi: 9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर पूरे बिहार में ढाई करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. इस मौके पर सारण जदयू की हज़ारों महिला कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए जदयू की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए बिहार सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया है, उन्होंने बताया कि सारण में जितनी भी महिला कार्यकर्ता हैं सभी अपने-अपने घर आंगन में एक पौधा लगाकर पृथ्वी दिवस के संकल्प को पूरा करेंगी.


माधवी सिंह ने बताया कि 9 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पौधारोपण कार्यक्रम का समापन करेंगे. उन्होंने कहा कि सारण के सभी प्रखंड में एक एक पंचायत में महिला कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण किया जाएगा और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया जाएगा. श्री सिंह ने कहा कि माझी विधानसभा के तमाम कार्यकर्ताओं को पेड़ लगाने के लिए निर्देश दे दिया गया है. सभी अपने अपने स्तर से पौधा लगाएंगे और एक दूसरे को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे.

जदयू की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली योजना चलाया जा रहा है यह अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है. जल जीवन हरियाली योजना के तहत को तालाब, कुंओ के जीर्णोद्धार के साथ पर्यावरण की रक्षा करने के लिए हर तरह से कार्य किया जा रहा है. प्रत्येक शहर में ग्रीन बेल्ट का निर्माण किया जाएगा. नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के साथ-साथ पर्यावरण के बारे में भी उतने ही गंभीर हैं.

0Shares

  • सोनपुर सीट पर जदयू ने जतायी दावेदारी, जिलाध्यक्ष ने दिया कार्यकर्ताओं को आश्वासन
  • पृथ्वी दिवस पर पेड़ लगाएंगे जिले के हज़ारों जदयू कार्यकर्ता

Sonpur: सारण के सोनपुर विधानसभा सीट पर जदयू ने अपनी दावेदारी जतायी  है. जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कार्यकर्ताओं को इसके लिए आश्वासन भी दिया है और बूथ स्तर पर तैयारी तेज करने के लिए कहा है. शुक्रवार को सोनपुर विधान सभा क्षेत्र के सोनपुर बजरंग चौक पर जद यू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता में सभी बूथ स्तर ,पंचायत, नगर पंचायत स्तर के अध्यक्षो, सचिवो की बैठक हुई.

वही जद यू जिलाध्यक्ष ने पृथ्वी दिवस पर जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र में अभियान चलाकर एक एक कार्यकर्ता एक एक पेड़ लगाए इसके लिए आग्रह किया.
अल्ताफ आलम राजू ने कार्यकर्ताओ से आह्वान करते कहा कि एक पेड़ सौ पुत्र सामान है, सरकार का विशेष कार्यक्रम 9 अगस्त को पृथ्वी दिवस पर जल जीवन हरियाली के तहत वृक्षारोपण हम सब मिल कर करेगे.

वही राज्य परिषद सदस्य बैजनाथ सिंह विकल ने कहा कि धरती को हरा भरा उर्वर बनाने के लिए सरकार की यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम जल जीवन हरियाली है जिसे पृथ्वी दिवस पर हमे पौधा रोपण कर मनाएगे.

वही स्थानीय जद यू नेता सह खुशी क्लिनिक के संचालक डा चन्दन लाल मेहता ने कहा कि नीतीश कुमार के दूरदर्शी नीति और तीक्ष्ण सोच के चलते बिहार में कोविड 19 महामारी में हमारी इतनी बड़ी आबादी सुरक्षित संरक्षित है और पृथ्वी दिवस पर एक पेड़ लगा कर स्वच्छ छपरा ग्रीन छपरा बनाने का संकल्प ले. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राधो प्रसाद सिंह राज्य परिषद सदस्य आनन्द किशोर सिंह, जिला उपाध्यक्ष बसंती देवी, चन्देश्वर भारती नीतीश कुमार शंकर मलाकर आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

0Shares