Mashrakh: स्थानीय थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में सर्पदंश कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के बाद पीड़ित को आनन फानन में मशरख अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मृतक 52 वर्षीय सुरेश राय बताए जाते है.
घटना को लेकर बताया जाता है कि गुरुवार को हनुमानगंज निवासी सुरेश राय को अचानक सांप ने डस लिया जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीएचसी मशरख ले जाया गया.लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.