इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के चकहन गांव में पानी मे डूबने से 2 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद से परिवार में मातम है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह चकहन पूरब टोला निवासी जोगिंदर राय का 2 वर्षीय पुत्र घर से बाहर खेलने के लिए निकला. काफी देर तक घर के अंदर नही जाने पर उसकी खोजबीन शुरू हुई. कुछ समय बाद खोजबीन के दौरान ही उसका शव घर के बगल में पाया गया. शव के मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि घर के चारों तरफ बाढ़ का पानी जमा है. जिसमे डूबने के कारण बच्चें की मौत हो गयी. विदित हो कि प्रखंड के छपियाँ, जैथर, अगौथर, चकहन, केरवा, रामपुर अटौली पंचायत के साथ अन्य पंचायतों के कई गांव बाढ़ के पानी से जलमग्न है.
विगत सप्ताह अगौथर पंचायत में बाढ़ के पानी मे नाव डूबने से 2 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके पूर्व प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ के पानी मे डूबने से कई लोगों की मौत हो चुकी है.