डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनौरा बाजार मे चोरी की घटनाओं मे वृद्धि होने से दुकानदारों मे आक्रोश व्याप्त है.
लॉकडाउन मे धनौरा बाजार मे एक माह के अन्दर यह तिसरी चोरी की घटना बतायी जा रही है.
इसके एक माह पुर्व ही चोरी की दो घटनाएं हो चुकी है. बुधवार की देर रात धनौरा बाजार के विजय वस्त्रालय मे अज्ञात चोरो ने दुकान का पल्ला उखाड़कर दुकान के गल्ले मे रखे तीन हजार रुपये लेकर चलते बने.
सुबह जब दुकान के मालिक धनौरा गाँव निवासी मदन सिंह ने देखा कि दुकान का रड मुड़ा हुआ है और पल्ला उखड़ा हुआ है और गल्ले से तीन हजार रुपए गायब है तब उन्होंने इसकी सुचना स्थानीय थाने को दी. बाजार मे चोरी की घटनाओं मे वृद्धि से दुकानदार अपनी दुकान की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. दुकानदारों ने प्रसासन से माँग की है कि चोरी की घटनाओं को रोकने को लेकर कोई ठोस कदम उठाया जाए एवं गश्ती बढ़ाई जाए.