Chhapra: सारण प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव श्री विष्वनाथ चौधरी के द्वारा बताया गया है कि आयुक्त कार्यालय की दो सरकारी वाहनों की निलामी 29 सितम्बर को 11ः30 बजे पूर्वा0 में आयुक्त कार्यालय परिसर छपरा में की जाएगी. उसमें एक गाड़ी टाटा सफारी मॉडल 2010 जिसके निलामी की न्यूनतम बोली 325000 तथा दूसरी गाड़ी टाटा सूमो ग्राण्ड मॉडल-2010 है जिसके निलामी की न्यूनतम बोली 275000 रूपये निर्धारित की गयी है. इच्छुक व्यक्ति निर्धारित न्यूनतम बोली की 10 प्रतिषत राषि सुरक्षित जमा के रूप में आयुक्त कार्यालय, सारण प्रमंडल, छपरा के नाजीर रसीद के आधार पर जमा कर बोली में भाग ले सकते हैं.
आयुक्त कार्यालय के दो सरकारी वाहनों की होगी निलामी
A valid URL was not provided.
2020-08-27