Taraiya : थाना क्षेत्र के लौवा गांव में एक विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है. इस सम्बंध में पीड़िता वीरू साह की पत्नी पुष्पा देवी ने तरैया थाने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें पति वीरू साह, सास शैल देवी, ससुर भृगुनाथ साह, गोतनी आशा देवी समेत ससुराल पक्ष के आठ व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरी शादी को लौवा गांव निवासी भृगुनाथ साह के पुत्र वीरू साह के साथ 11 मई 2017 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. शादी के बाद विदा होकर अपने ससुराल गई, जहां मेरी गोतनी आशा देवी मेरे पति पर काफी नजर रखने लगी तथा मेरे पति को उल्टा- सीधा समझकर मेरे साथ गाली गलौज तथा मारपीट करवाने लगी.

इसकी शिकायत जब अपने सास-ससुर तथा परिवार के अन्य सदस्यों से की तो, वे लोग बोले कि तुम्हारे साथ जो हो रहा है ठीक हो रहा है. यह प्रताड़ना कुछ दिन तक सहन करती रही, लेकिन धीरे-धीरे उक्त सभी अभियुक्तगण मिलकर मेरा खाना-पीना बंद कर दिया तथा सभी मिलकर कठोर यातना देने लगे और आये दिन मारपीट व गाली-गलौज करने लगें. इस बात की सूचना जब अपने मायके वालों को दी, तो वे लोग ससुराल वालों को काफी समझाये-बुझाये लेकिन ससुराल वाले नहीं माने और एक दिन मारपीट कर कपड़े व गहने छीन कर घर से निकाल दिए तथा आठ माह के बच्चें को भी छीन लिया. रोते बिलखते अपने मायके आ गई तथा उनलोगों को घटना की जानकारी दी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

0Shares

मशरक:  प्रखंड के पश्चिमी पंचायत के शास्त्री टोला गांव में पिछले महीने बिजली के शार्ट सर्किट से घर हुई आगलगी की घटना से पीड़ित को प्रशासन ने मदद पहुँचाई है.आगलगी में शास्त्री टोला गांव निवासी सावित्री देवी पति विपिन तिवारी के घर का जरूरी सामान समेत खाने पीने का सामान भी जलकर राख हो गया था.

जिसमें पीड़ित को समाजसेवी द्वारा पहल करते हुए कागजी कार्रवाई म सहयोग करते हुए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से सीओ ललित कुमार सिंह के द्वारा 9800 सौ रुपए का चेक प्रदान किया गया. सीओ श्री सिंह ने अग्निकांड में पीड़ित सावित्री देवी को चेक सौंपा.

0Shares

Mashrakh: थाना क्षेत्र के यदु मोड़ के समीप डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में प्रशिक्षु डीएसपी कुमार चंदन, पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में छापेमारी कर जुआ खेलते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार जुआरियों में सुभाष कुमार पिता-राजेन्दर सिंह गांव-जमालपुर थाना-मढौरा, टिंकू कुमार पिता-बच्ची लाल प्रसाद गांव-मशरक, हरेंद्र राय पिता जगरनाथ राय, उमेश प्रसाद पिता-रामदयाल प्रसाद दोनों गांव- पदमौल, राहुल कुमार महतो पिता-राम अयोध्या महतो गांव-मुरवा थाना-इसुआपुर, सुंदरम कुमार पिता-बजरग बली दिक्षित गांव-मशरक यदु मोड़ के शामिल हैं.

सभी गिरफ्तार लोगों के पास तलाशी के दौरान नगद तीस हजार रुपए और 4 मोबाईल भी बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया.

मामले में डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि यदु मोड़ के पास अवैध जुआ खेलने का धंधा जोरों पर चल रहा है. जिसमें पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर छापेमारी की गई तों जुआ खेलते हुए 6 लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही सभी के पास से लगभग नगदी तीस हजार और चार मोबाइल भी पकड़ें गये हैं. सभी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वही जुआ पर छापेमारी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल के SNCU से बच्चा चोरी मामले में अबतक नवजात की बरामदगी नही होने से आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल के सामने सड़क को जाम कर दिया.

जाम के कारण कई परीक्षार्थी फंस गए वही अस्पताल पहुंचे मरीजों को भी जाम का सामना करना पड़ा.

आपको बता दें कि शनिवार को सदर अस्पताल के नवजात शिशु कक्ष से नवजात बच्चे गायब हुआ था. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है.

0Shares

Chhapra: विष्णुपुरा के बिन्दा प्रसाद सिंह पुस्तकालय के प्रांगण मे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयन्ती श्रीकांत सिंह के अध्यक्षता मे मनायी गयी.

 सदर अस्पताल के SNCU से बच्चा गायब, मचा हड़कंप, परिजनों की सूचना पर अस्पताल पहुंच DM, SP ने की जांच

जिसमे मुख्य रूप से सुरेश सिंह, रामप्रवेश सिंह, हरीफुल जी,रघुवंश सिंह, श्यामदेव सिंह, प्रिय रंजन सिंह ने अपने विचार रखे.

साथ मे संस्था के सदस्य श्यामदेव सिंह और कमलेश सिंह को शॉल दे कर सम्मानित किया गया.

सभा का संचालन संस्था के संयोजक शुकदेव सिंह के द्वारा किया गया.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के जलालपुर डोरीगंज फीडर मे तकनीकी कारणों से 24 एवं 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नही रहेगी. डोरीगंज जेई अर्चना कुमारी ने बताया कि डोरीगंज जलालपुर फीडर के अन्तर्गत आने वाले गाँव, लालबाजार, चिरांद, महाराजगंज,  डोरीगंज, महद्दीपुर, सिंगही, दफ्दरपुर डुमरी, मुसेपुर, जलालपुर, काजीपुर, मीरपुर जुअरा, कोठिया, धनौरा, नराँव, जिल्काबाद आदि गाँवों मे तकनीकी कारणों से दिनांक 24 एवं 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नही रहेगी. पुन: 26 जनवरी से बिजली यथावत मिलने लगेगी.

0Shares

Panapur: स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात रामपुर खरौनी गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुर खरौनी गांव स्थित एक भुसौल मे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा गया है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने के एसआई प्रमोद कुमार एवं एएसआई अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार की रात रामपुर खरौनी गांव में छापेमारी की जहां एक भुसौल मे छिपाकर रखे गए 44 कार्टून में लगभग 387 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त किया.

थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी अंचलाधिकारियों के साथ आपदा राहत एवं राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा की गयी और निदेश दिया गया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच किये गये जीआर वितरण के क्रम में एक हीं परिवार के एक से अधिक सदस्यों को किये गये भुगतान अथवा गलत भुगतान की पूर्ण रुप से जाँच करायी जाय और दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए भुगतान की गयी राशि वसूल की जाय.

उन्होंने कहा कि सभी अंचलों के कार्यपालक सहायक, राजस्व कर्मचारी एवं पंचायत सचिव की टीम बनाकर जाँच को तीन से चार दिनों में पूरा किया जाय.

अपर समाहर्ता विभागीय जाँच के द्वारा बताया गया कि जिला में कुल 188239 परिवारों को बाढ़ राहत संबंधी जीआर राशि का वितरण किया गया है.

उन्होंने बताया कि परसा, अमनौर, मकेर, गड़खा में जीआर के कुछ मामलें लंबित है जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि सबंधित अनुमंडल पदाधिकारी इसकी जाँच स्वयं करेंगे और इससे संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराऐंगे.

जिलाधिकारी केे द्वारा बाढ़ प्रभावित अंचलों में खाद्यान आपूर्ति एवं जनसंख्या निष्क्रमण मद में आवंटित राशि के व्यय की समीक्षा की गयी और नियमानुसार इसके निकासी का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी के द्वारा पूर्व के लंबित डीसी विपत्रों के समायोजन कराने का निदेश देते हुए कहा गया कि 29 जनवरी को समाहरणालय सभागार में हीं कैम्प कर इसका निष्पादन किया जाय.

विभिन्न आपदाओं में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह अनुदान पर जिलाधिकारी के कहा कि इन मामलों में अभिलेख स्वीकृत कराकर हीं अनुदान की राशि लाभुक के परिजनों को दी जाय तथा इसका भुगतान नियमानुसार किया जाय.

जिलाधिकारी के द्वारा शीतलहर से बचाव के लिए सभी चिन्हित जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था कराने का निदेश भी अंचलाधिकारियों को दिया गया.

राजस्व विभाग की समीक्षा के क्रम में अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन के द्वारा बताया गया कि जिला मे आॅनलाइन म्यूटेशन का औसत 86 प्रतिशत है. एकमा, इसुआपुर और जलालपुर अंचल मंे उपलब्धि जिला के औसत से कम है वहीं मकेर और मांझी में 95 प्रतिशत की उपलब्धि हाॅसिल की गयी है. इस पर जिलाधिकारी के द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को 90 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि दर हाॅसिल करने तथा परिमार्जन का लक्ष्य शत -प्रतिशत प्राप्त करने का निदेश दिया गया. परिमार्जन योजना के तहत लहलादपुर में 93, मकेर में 91 तथा बनियापुर में 90 प्रतिशत की उपलब्धि दर्ज की गयी है. वहीं एकमा में 46, सदर अंचल में 56 तथा जलालपुर अंचल में यह 58 प्रतिशत हीं पाया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा भू-लगान की वसूली और अभियान बसेरा की भी समीक्षा की गयी और जरुरी निदेश दिया गया.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर सदर एवं मढ़ौरा तथा सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Mashrakh : सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने मशरक थाने का औचक निरीक्षण किया गया. थाना परिसर में आते ही उन्होंने थाना परिसर का घूम घूम कर मुआयना किया. मौके पर मशरक थाना के पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा सहित सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

एसपी ने थाना परिसर में मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि आप सभी अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहे. थाना में आने वाले आगंतुक से मित्रवत व्यवहार करें और उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करें. लंबित कांडों का समीक्षा कर पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. लंबित कांडों में जैसे हत्या, लूट और डकैती जैसे जघन्य कांडों के निष्पादन में तेजी लाई जाए. शराबबंदी के तहत लागातार छापेमारी जारी रखने, शराब कारोबारी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. हाइवे सड़कों पर आम लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो और कही भी जाम की स्थिति नहीं बने इस पर भी ध्यान देने के लिए कहा.

एसपी संतोष कुमार ने कहा कि मढ़ौरा अनुमंडल के सभी थानों का निरीक्षण किया जा रहा है. जिसमें थानों के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए गए हैं. हमारे तरफ से बेहतर पुलिसिंग के जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उन पर अनुपालन हो रहा है कि नही उसका भी निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नही की जाएंगी. यदि कोई भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके साथ भी अपराधी की तरह व्यवहार करते हुए जेल भेज दिया जाएगा.

0Shares

Chhapra: मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज आर्यन ने किया. मेला में काफी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान सीमित परिवार के प्रति महिलाओं में काफी जागरूकता देखने को मिली. मेला में करीब 80 से अधिक महिलाएं पहुंची. जिनकी काउंसलिंग की गयी. एएनएम के परामर्श के बाद महिलाओं ने इच्छा अनुसार परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों को अपनाने के बात कही.

वहीं कई महिलाओं ने स्थायी साधन जैसे बंध्याकरण के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया. आमजन में जागरूकता लाने के लिए सही उम्र में शादी, शादी के बाद कम से कम 2 साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम 3 साल का अंतराल एवं प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों पर जोर दिया जा रहा है.

इस मौके पर डॉ. पंकज आर्यन, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. शीलानाथ सिंह, डॉ. विजय नंदीनी, डॉ. रूपेश कुमार, केयर इंडिया के बीएम प्रशांत कुमार सिंह, सीएचसी रोहित राज, आईसीटी समीर हुसैन,बीएमएनई सुनिल कुमार, एएनएम सरोज कुमारी, पुनम कुमारी शामिल थीं.

0Shares

नयागांव: सोनपुर प्रखंड स्थित डुमरी बुजुर्ग में गुरुवार को एसएसबी कैंप के लिए जमीन की घेराबंदी का कार्य प्रारंभ हो गया. भूमि अधिग्रहण में किसानों के जमीन के मुआवजा का भुगतान कराने के लिए अधिग्रहित भूमि पर कैंप का आयोजन किया गया था. इस कैंप में जिला भू अर्जन पदाधिकारी रजनीश कुमार, सोनपुर के एडिशनल एसपी अंजनी कुमार, ए एस डी एम अनीता सिन्हा, सीओ अनुज कुमार, डीसीएलआर के अलावे एसएसबी के कमांडेंट मनीष कुमार मौजूद थे.

इस दौरान शुरुआती दौर मे किसान अपनी मुआवजे को लेकर थोड़ा असंतुष्ट दिखाई दिए लेकिन एसएसबी कमांडेंट मनीष कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद किसान संतुष्ट हुए. वही कुछ किसानों का कहना है कि इससे पहले भुगतान के लिए जब भी अंचल कार्यालय पहुंचते हैं तो वहां के कर्मी सही ढंग से बात नहीं करते थे एवं पैसे की पेशकश की बात कही जाती थी.

कुछ किसानों का कहना था कि अधिग्रहित 45 एकड़ जमीन डुमरी बुजुर्ग के लोगों का है वहीं से सटे मलिकान गैरमजरूआ 65 बीघा टोपोलैंड जमीन है. अगर उस जमीन मैं यह कैंप बनाया जाता तो किसानों का यह कीमती जमीन बच जाता. पटना से गुरुवार को दर्जनों वाहनों से पहुंचे सैकड़ो एसएसबी के जवानों एवं अधिकारियों ने जमीन पर घेराबंदी शुरू कर दिया. देखते ही देखते उक्त स्थल छावनी में तब्दील हो गया. वहाँ अस्थाई रूप में मेस, सेड टावर आदि का निर्माण कर लिया गया.

इस संबंध में सीओ अनुज कुमार ने बताया कि 45 एकड़ जमीन किसानों का अधिग्रहित किया गया है. जिसमें पाँच किसानों का भुगतान कि प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. जल्द ही बाकी बचे सभी किसानों का भुगतान करा दिया जाएगा.

वहीं कमांडेंट मनीष कुमार ने उपस्थित किसानों को भरोसा दिलाया कि किसी भी किसान का फसल बर्बाद नहीं होगा. गेंहू की कटाई हो जाने के बाद अधिग्रहित भूमि कैम्प का कार्य शुरू कराया जाएगा. यह बात सुनकर किसान काफी खुश हुए.

बताते चलें कि सारण जिले में एसएसबी हेडक्वार्टर स्थापित करने को हरी झंडी मिलते ही विभागीय निर्देश के आधार पर जिला प्रशासन ने एसएसबी मुख्यालय की स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. इसके लिए पहले चरण में यहां के 117 भूखंडों को अधिग्रहण के लिए चिह्नित किया गया है.

इन भूखंडों में से करीब 45.29 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया हैं. भू-अर्जन को प्रस्तावित इन भूखंडों में 60 बकास्त, 30 रैयती तथा 27 गैरमजरूआ जमीन शामिल है.

बिहार सरकार ने पिछले दिनों जमीन का सर्वे कराया गया था. पटना स्थित चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान की राज्य एसआइए इकाई ने भूमि सर्वे के दौरान सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन एवं आंकलन के बाद अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. सर्वे टीम ने इसके लिए सोनपुर अंचल थाना नंबर 22 में डुमरी बुजुर्ग गांव के 117 भूखंडों को चयनित किया है. ततपश्चात जिला भू-अर्जन कार्यालय इन चिन्हित 45.29 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. विभाग ने भूमि अधिग्रहण के लिए प्रस्तावित भूखंड के खाता नंबर, खेसरा नंबर व जरूरी रकवा के मुताबिक सभी संबंधित भू-स्वामियों के नाम नोटिस जारी किया था.

0Shares

Maker: थाना क्षेत्र के दादनपुर बिशनटोली गांव से गायब युवती को मकेर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छपरा से बरामद किया. एसआई शिवनंदन पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से बस स्टैंड छपरा से बुधवार को देर संध्या महिला को बरामद किया गया. जिसे गुरुवार को 164 का बयान हेतु छपरा न्यायालय भेज दिया.

थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बताया कि मकेर थाना क्षेत्र के दादनपुर बिशनटोली गांव से एक युवती का अपहरण शादी की नीयत से कर लिए जाने का मामला मकेर थाना में म कांड संख्या 07/20 दर्ज किया गया था. जिसमे युवती के पिता ने बाढिचक गांव के आधा दर्जन लोगो को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया था. जांच के बाद सूत्रों से महिला के छपरा में होने की जानकारी मिली. जिसके बाद टीम का गठन कर महिला को बरामद किया गया.

0Shares